iQOO Neo 10: IQOO ने बीते कुछ सालों में अपनी एक अलग ही पहचान बना ली है। IQOO ज्यादातर गेमिंग यूजर के लिए स्मार्टफोन को लांच करती रहती है। यह स्मार्टफोन कंपनी गेमिंग के मामलों में Poco, Vivo और Oneplus जैसे कई ब्रांड को टक्कर देती है।
सूत्रों से पता चला है कि, कंपनी ने इस फ़ोन के कई फीचर्स को Amazon India पर अपडेट किया है। इतना ही नहीं कंपनी इस फ़ोन को लेटेस्ट Snapdragon 8s Gen4 प्रोसेसर और 120W SuperFast चार्जिंग तकनीक के साथ लांच करेगा, जिससे गेमिंग यूजर की मोज़ होने वाली है, तो आइये इसके फीचर्स के बारे में जान लेते है।

iQOO Neo 10 में क्या होगा खास
Amazon India के मुताबिक, iQOO Neo 10 5G स्मार्टफोन में यूजर को 6.78 इंच का हाई रेज्युलेशन वाला डिस्प्ले देखने को मिल सकता है, जो 144Hz तक का रिफ्रेश रेट प्रदान करेगा। यह स्मार्टफोन In Display Fingerprint Sensor, LPDDR5x RAM और UFS 4.1 स्टोरेज जैसी कई स्मार्ट फीचर्स प्रदान करेगा।
Category | Specification |
General | Android v15 |
Display | 6.78 inches, 1260 x 2800 px, 144 Hz Display with Punch Hole |
Camera | 50 MP + 8 MP Dual Rear & 16 MP Front Camera |
Processor | Snapdragon 8s Gen4, Octa Core, 3.2 GHz Processor |
Connectivity | Dual Sim, 3G, 4G, 5G, VoLTE, Wi-Fi, NFC, IR Blaster |
Battery | 7000 mAh Battery with 120W Fast Charging |
Storage | 12 GB RAM, 256 GB inbuilt |
Expected Price | ₹32,999 |
इसमें मिलने वाले एक्स्ट्रा फीचर्स की बात करें तो, यह डिवाइस अल्ट्रा-लार्ज VC कूलिंग सिस्टम, बायपास चार्जिंग टेक्नोलॉजी और Q1 सुपरकंप्यूटिंग चिप इनबिल्ट के साथ आएगा। Amazon India के अनुसार, Neo 10 को भारत में दो कलर्स वैरियंट टाइटेनियम क्रोम और इन्फर्नो रेड कलर्स के साथ पेश किया जायेगा।
ये भी पढ़े ! 200MP कैमरा और HyperOS 3 सपोर्ट के साथ तहलका मचाएगा Xiaomi 16, देखें डिटेल्स
डबल चिपसेट के साथ मिलेगा 144FPS गेमिंग का सपोर्ट
कंपनी ने कन्फर्म किया है कि, इस स्मार्टफोन को क्वालकॉम का Snapadragon 8s Gen 4 प्रोसेसर के साथ लांच करेगा, जो लेटेस्ट LPDDR5x RAM और UFS 4.1 स्टोरेज टेक्नोलॉजी के धमाल मचाएगा। IQOO का यह स्मार्टफोन मार्केट में IP65 रेटिंग के साथ लांच हो सकता है।
कंपनी इस स्मार्टफोन में 144FPS का नया गेमिंग फीचर शामिल करने वाला है, जो यूजर को प्रति सेकंड 144 बार डिस्प्ले फ्रेम प्रदान करेगा, जो सोशल मीडिया यूजर और गेमिंग यूजर दोनों के लिए शानदार रहने वाला है।
7000mAH बैटरी और 120W SUPERFAST चार्जर से होगा लैस
कंपनी ने iQOO Neo 10 स्मार्टफोन में को 7000mAH बड़ी बैटरी के मार्केट में उतारने वाली है, जिससे यूजर को लंबी बैकअप मिल सके। यह स्मार्टफोन 120W फ़ास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ आने वाली है। इस फ़ोन का बैटरी काफी ताकतवर रहने वाला है।

50MP Sony IMX882 सेंसर के साथ लड़कियों को बनाएगी दीवाना
लड़कियों को दीवाना बनाने के लिए iQOO Neo 10 5G स्मार्टफोन में डुअल कैमरा सेटअप शामिल करेगा, जिसमे यूजर को OIS सपोर्ट के साथ 50MP का Sony IMX882 सेंसर और 8MP का मैक्रो लैंस मिलने की सम्भवना है। वहीँ, सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए इस फ़ोन में 16MP का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है।
मिलेगा AI का भरपूर फायदा
iQOO Neo 10 5gस्मार्टफोन में यूजर AI का फीचर्स भी देखने को मिल सकता है, जो इस फ़ोन को और भी ज्यादा प्रीमियम बनाएगा। इसमें मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो AI इमेज एनहांसमेंट, AI कैमरा और AI बैटरी ऑप्टिमाइजेशन शामिल है। हालाँकि, कंपनी ने अभी तक इस AI फीचर्स के बारे में पूरी तरह से खुलासा नहीं किया है।
ये भी पढ़े ! Poco F7 में मिलेगा HyperOS 2.0 ऑपरेटिंग सिस्टम का सपोर्ट, मक्खन की तरह चलेगा फ़ोन