Poco F7 Ultra Launch: LiquidCool Technology 4.0 के साथ इस दिन लांच होगा Poco F7 Ultra, जाने कीमत  

Poco F7 Ultra Launch: ब्रांड स्मार्टफोन कंपनी Poco जून या जुलाई में अपना दमदार फ़ोन Poco F7 Ultra को पेश कर सकता है। इस फ़ोन में कुछ ऐसे फीचर्स दिए जा सकते है, जिसका इस्तेमाल अभी किसी भी Android फ़ोन में नहीं किया गया है। 

कंपनी का दावा है कि, यह स्मार्टफोन ना सिर्फ देखने में प्रीमियम होगा, बल्कि कई एडवांस टेक्नोलॉजी के साथ हैंडसेट किया जायेगा। यह स्मार्टफोन IP68 dust and water resistance और 50 MP dual camera सेटअप के साथ मार्केट में लांच होगा, तो आइये इसके बारे में जानते है।  

Poco F7 Ultra के मुख्य फीचर्स 

यह स्मार्टफोन 5G कनेक्टिविटी, Android v15 और 5300mAh बड़ी बैटरी के साथ आ सकता है। इसके आलावा, इस फ़ोन में Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर दिया जा सकता है, जो 4.32 GHz प्रोसेसर तकनीक के साथ लांच किया जा सकता है। यह फ़ोन 12GB वर्चुअल रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा। फ़ोन को चार्ज करने के लिए इसमें 120W wired और 50W wireless Hyper चार्जर देखने को मिल सकता है। 

Category Specification
General Android v15
Display6.67 inches, 1440 x 3200 px, 120 Hz Display with Punch Hole
Camera 50 MP + 50 MP + 32 MP Triple Rear & 32 MP Front Camera
ProcessorSnapdragon 8 Elite, Octa Core, 4.32 GHz Processor
Connectivity Dual Sim, 3G, 4G, 5G, VoLTE, Wi-Fi, NFC, IR Blaster
Battery5300 mAh Battery with 120W Fast Charging
Storage12 GB RAM, 256 GB inbuilt
Expected Price₹54,990

इसके आलावा इस फ़ोन में 50MP का प्राइमरी, 50MP का टेलीफोटो सेंसर और 32MP अल्ट्रा वाइड लैंस शामिल है। वहीँ, सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए इस स्मार्टफोन में 32MP का सेल्फी सेंसर दिया जा सकता है। 

Poco F7 Ultra Specifications
Poco F7 Ultra Specifications

LiquidCool Technology 4.0 से होगा हैंडसेट 

दरअसल, कंपनी ने LiquidCool Technology 4.0 को आमतौर पर “Loop LiquidCool Technology” के आधार पर लांच किया है, जो एक तरह का कूलिंग टेक्नोलॉजी है। इस टेक्नोलॉजी का मुख्य काम स्मार्टफोन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों में ओवरहीटिंग से रोकना होता है, जिससे डिवाइस को गर्मियों से बचाया जा सकता है। यह टेक्नोलॉजी एक तरह का कुंडलाकार हीट पाइप है, जिसे कंडेनसर, रिफिल चैंबर और तरल पाइप से तैयार किया जाता है।

ये भी पढ़े ! 200MP कैमरा और HyperOS 3 सपोर्ट के साथ तहलका मचाएगा Xiaomi 16, देखें डिटेल्स 

WildBoost Optimization 4.0 का भी मिलेगा सपोर्ट 

WildBoost Optimization 4.0 एक तरह का टेक्नोलॉजी है, जिसे सिर्फ पोको ब्रांड के स्मार्टफोन में ही इस्तेमाल किया जाता है। इसका मेन काम सोशल मीडिया, गेमिंग और मल्टीटास्किंग को डिवाइस में बेहतर बनाने के लिए किया जाता है। यह टेक्नोलॉजी Poco F7 Ultra में मिलने वाले प्रोसेसर को काफी हद तक बूस्ट कर देगा, जिसे गेमर हाई लेवल पर गेमिंग का लुफ्त उठा सकते है। इसमें भी 4 नए फीचर्स देखने को मिलेंगे, जो कुछ इस प्राकर से है। 

AI performance scheduling: यह फीचर्स बहुत ही सहज और लगातार गेमिंग पर्फोमन्स के मामलों में CPU और GPU की क्षमता को बढ़ाता है। 

Super resolution rendering: यह फीचर्स अच्छी क्विलटी के फोटोज और वीडियो को एल्गोरिदम फोटोज में बदलने की क्षमता रखता है। 

Instant game control: “इंस्टेंट गेम कंट्रोल” खास तरह का फीचर्स है, जो गेमिंग और ग्राफिक्स में हमेशा बदलाव लाने का काम करता है।

Immersive game audio: यह फीचर्स वीडियो और गेमिंग की ऑडियो क्विलटी को लंबे समय तक बरक़रार रखता है। 

Poco F7 Ultra Price
Poco F7 Ultra Price

यह स्मार्टफोन 120W वायर्ड और 50W वायरलेस हाइपर चार्जर के साथ आएगा 

इस फ़ोन में यूजर को 5300mAH तक की बड़ी बैटरी मिलने की सम्भवना है, जो यूजर को लंबे समय तक इसका लाभ दे सके। वही, इस फ़ोन को कम समय में चार्ज करने के लिए इसमें 120W फास्ट चार्जिंग दिया जा सकता है, जो 20 मिनट में पूरा चार्ज होने की क्षमता रखता है। 

इसके आलावा इस फ़ोन में ग्राहकों को 50W का Wireless HyperCharge देखने को मिलेगा, काफी कम समय में फ़ोन को चार्ज करने की दम रखता है। इसके माध्यम से यूजर फ़ोन को इस्तेमाल करते हुए भी आसानी से चार्ज कर सकते है। 

Poco F7 Ultra Launch Date and Price

जानकारी के लिए आपको बता दें कि, कंपनी ने Poco F7 Ultra 5G फ़ोन को अभी तक भारत में लांच नहीं किया है। लेकिन, उम्मीद जताई जा रही है कि, इसे अगले महीने भारत में पेश किया जायेगा। वहीँ, इसकी कीमत की बात करें तो यह डिवाइस फिलहाल सिंगल वैरियंट के साथ ₹54,990 कीमत पर उपकब्ध हो सकता है।

ये भी पढ़े ! अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट के साथ ग़दर मचाने आ रहा है Poco F7 Ultra, मिलेगा ये जबरदस्त AI Features  


Janvi Singh

जनवी सिंह स्मार्टफोन से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाती हैं। नए मोबाइल फोन और फीचर्स को परखने में इन्हे खास दिलचस्पी है। स्मार्टफोन की दुनिया में क्या नया हो रहा है या फिर कोण सी नयी फ़ोन है, इसकी अपडेट देने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं। इन्हे खाली वक्त में फोटोग्राफी करना और ट्रैवल ब्लॉग पढ़ना पसंद है। मोबाइल कैमरा टेक्नोलॉजी पर इनकी खास नजर रखती हैं।