HMD Skyline 2 GT भारत में जल्द होगा लांच, यहां देखे लीक फीचर्स

HMD Skyline 2 GT: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Apple, Samsung और Google जैसी ब्रांड कंपनियों को टक्कर देने के लिए अपना नया फ़ोन HMD Skyline 2 GT को लांच करने वाली है। इस डिवाइस को मार्केट में कब पूरी तरीके से रिवील किया जायेगा। 

इसको लेकर के कंपनी ने कुछ भी नहीं कहा है। लेकिन, वर्तमान समय में कंपनी HMD Skyline 2 GT पर काम कर रही है। कई लीक्स का मानना है कि, 6.55-इंच का फ्लैट P-OLED डिस्प्ले और 144Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ पेश कर दिया जायेगा, तो चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते है।     

HMD Skyline 2 GT Specification
HMD Skyline 2 GT Specification

HMD Skyline 2 GT में मिल सकते है ये स्मार्ट फीचर्स 

दरअसल, HMD का अपकमिंग फ़ोन HMD Skyline 2 GT में 6.55 इंच का फुलएचडी प्लस pOLED डिस्प्ले के साथ 144Hz का रिफ्रेश रेट सपोर्ट देखने को मिल सकता है। इसकी सुरक्षा के लिए Corning Gorilla Glass 3 का फीचर्स दिया जा सकता है। खबरों की मानें तो यह फोन एंड्रॉयड 14 पर आधरित ऑपरेटिंग सिस्टम पर लांच हो सकता है। 

Category Specification
General Android v15
Display6.67 inches, 720 x 1612 px, 120 Hz Display with Punch Hole
Camera 108 MP + 12 MP + 8 MP Triple Rear & 32 MP Front Camera
ProcessorSnapdragon 7s Gen2, Octa Core Processor
Connectivity Dual Sim, 3G, 4G, VoLTE, Wi-Fi, NFC
Battery4900 mAh Battery with 33W Fast Charging
Storage4 GB RAM, 128 GB inbuilt
Expected Price₹42,990

गेमिंग के लिए इस डिवाइस में Snapdragon 7s Gen 2 SoC दिया जा सकता है, जो 12GB RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज से लैस रहेगा। लीक्स रिपोर्टं की मानें तो इसमें 5,000mAh की बड़ी बैटरी देखने को मिल सकती है, जो 45W वायर्ड चार्जिंग का सपोर्ट से लैस रहेगा। इसमें बिल्ट-इन मैग्नेट के साथ Qi 2.0 वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया जायेगा, जो  एंड्रॉयड 15 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ प्रीलोडेड आएगा। खबरों की मानें तो इस फ़ोन में 50MP का सेल्फी सेंसर दिया जा सकता है।  

ये भी पढ़े ! XOS 15 अपडेट के साथ ग़दर मचाने आ रहा है Infinix Note 50 स्मार्टफोन, यहां देखें लीक्स फीचर्स 

HMD Skyline 2 GT कब होगा लांच 

HMD Skyline 2 GT Launch Date
HMD Skyline 2 GT Launch Date

ब्रांड स्मार्टफोन कंपनी HMD ने अपने अपकमिंग फ़ोन HMD Skyline 2 GT के लॉचिंग डेट को लेकर किसी भी तरह का कोई खुलासा नहीं किया गया है। कई मीडिया वालों का दावा है कि, यह डिवाइस इस साल के आखिरी तक में लांच किया जा सकता है। कंपनी ने अभी तक इसकी कीमत को भी कहीं रिवील नहीं किया है। ऐसे में इसके संभावित कीमत के बारे में भी बता पाना थोड़ा मुश्किल होगा।

ये भी पढ़े ! Oppo Reno 14 Series जुलाई में होगा लांच, देखें लीक्स फीचर्स व कीमत 


Janvi Singh

जानवी सिंह स्मार्टफोन से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाती हैं। नए मोबाइल फोन और फीचर्स को परखने में इन्हे खास दिलचस्पी है। स्मार्टफोन की दुनिया में क्या नया हो रहा है या फिर कोण सी नयी फ़ोन है, इसकी अपडेट देने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं। इन्हे खाली वक्त में फोटोग्राफी करना और ट्रैवल ब्लॉग पढ़ना पसंद है। मोबाइल कैमरा टेक्नोलॉजी पर इनकी खास नजर रखती हैं।