Lava Storm Play 5G भारत में जल्द होगा लांच, मिलेगा AI के साथ कई स्मार्ट फीचर्स 

Lava Storm Play 5G: अगर आप देसी स्मार्टफोन कंपनी Lava का लेटेस्ट फ़ोन लेने की प्लानिंग कर रहे है, जो पावरफुल प्रोसेसर, शानदार कैमरा और कई स्मार्टफीचर्स से लैस रहे। ऐसे में Lava का अपकमिंग फ़ोन Lava Storm Play 5G आपके लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है। 

वैसे तो कंपनी ने इस फ़ोन के फीचर्स को सोशल मीडिया पर टीज़ नहीं किया है। लेकिन, खबरों की मानें तो इस डिवाइस मवे Mediatek Dimensity का पावरफुल प्रोसेसर, 5000mAh की बड़ी बैटरी और 128GB तक का इंटरनल स्टोरेज देखने को मिल सकता है, तो आइये इसके बारे में जानते है।  

Lava Storm Play 5G Specification
Lava Storm Play 5G Specification

Lava Storm Play 5G में मिल सकते है ये धांसू फीचर्स 

लीक्स रिपोर्ट की मानें तो Lava Storm Play 5G फ़ोन में 6.78 इंच का IPS Display देखने को मिल सकता है, जो 2400 x 1200 रेज्युलेशन पिक्सल, 393 PPI का सपोर्ट और 120Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट देखने को मिल सकता है। जानकारी के मुताबिक, Lava के इस फ़ोन को Android v13 पर बेस्ड किया जा सकता है, जो लेटेस्ट फीचर्स से लैस रहेगा।   

Category Specification
General Android v13
Display6.78 inches, 2400 x 1200 px, 120 Hz Display with Punch Hole
Camera 50 MP + 8 MP Dual Rear & 16 MP Front Camera
ProcessorDimensity 6080, Octa Core, 2.4 GHz Processor
Connectivity Dual Sim, 3G, 4G, 5G, VoLTE, Wi-Fi
Battery5000 mAh Battery with 33W Fast Charging
Storage8 GB RAM, 128 GB inbuilt
Expected Price₹12,499

गेमिंग के लिए Lava Storm Play 5G फ़ोन में Mediatek Dimensity 6080 का पावरफुल चिपसेट मिलने की उम्मीद है, जो 2.4 GHz तकनीक पर रन करने की क्षमता रखता है। इसमें डाटा स्टोर करने के लिए 4GB + 8GB तक का वर्चुअल रैम और 128GB तक का इंटरनल स्टोरेज दिया जा सकता है। पावर बैकअप के बात करें तो इस डिवाइस में 5000mAh की बड़ी बैटरी मिल सकता है, जो 33W फ़ास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस है। 

ये भी पढ़े ! लीक हुआ Oppo A6i 5G के फीचर्स, TENAA सर्टिफिकेशन पर किया गया लिस्टेड 

मिलेगा 50MP का डुअल कैमरा सेटअप 

फोटोग्राफी और वीडियो रिकॉडिंग के लिए इस स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है, जिसमे 50MP का प्राइमरी कैमरा और 8MP का माइक्रो लैंस शामिल है। वहीँ, सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए इस स्मार्टफोन में 16MP का फ्रंट कैमरा मिलने की उम्मीद है। इतना ही नहीं, वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए इस फ़ोन में 1080p FHD का सपोर्ट देखने को मिल सकता है।  

Lava Storm Play 5G Camera
Lava Storm Play 5G Camera

AI फीचर्स मिलने की है उम्मीद 

कंपनी का मानना है कि अपकमिंग फ़ोन Lava Storm Play 5G में कुछ AI फीचर्स देखने को मिल सकते है, जिसमे बेहतर फोटो प्रोसेसिंग, स्मार्ट कैमरा सेटिंग्स और बेहतर बैटरी ऑप्टिमाइजेशन शामिल है, तो आइये इसके बारे में जानते है। 

  • Smart Camera Settings: इस फ़ोन में फोटो को अट्रैक्टिव बनाने के लिए एक्सपोजर, फोकस और वाइट बैलेंस का सपोर्ट मिल सकता है, जिसके जरिये फोटो को पूरी तरह से एडिट कर सकते है। 
  • Better Photo Processing: यह फीचर AI एल्गोरिदम वीडियो को सुधारने का काम करता है, जिससे शोर को कम करना, शार्पनेस बढ़ाना और रंग को बेहतर बनाना है। 
  • Battery Optimization: इसके माधयम से फ़ोन की बैटरी लाइफ को सुधार सकते है, जिससे आपका फ़ोन लंबे समय तक चले।
  • Smarter Assistant: इस फ़ोन में AI असिस्टेंट फीचर भी देखने को मिल सकता है,  जिसका काम टेक्स्ट मैसेज भेजना, कॉल करना या संगीत बजाना है। 

कब होगा लांच ?

Lava Storm Play 5G को भारत में कब पेश किया जायेगा, इसको लेकर के कंपनी ने किसी भी तरह का ऑफिशल जानकारी नहीं दिया है। लेकिन, उम्मीद जताई जा रही है कि, Lava के इस मिडरेंज स्मार्टफोन को साल के आखिरी तक में लांच कर दिया जा सकता है। 

ये भी पढ़े ! Jovi V50 5G भारत में हुआ लांच, देखें फीचर्स व कीमत 


Janvi Singh

जानवी सिंह स्मार्टफोन से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाती हैं। नए मोबाइल फोन और फीचर्स को परखने में इन्हे खास दिलचस्पी है। स्मार्टफोन की दुनिया में क्या नया हो रहा है या फिर कोण सी नयी फ़ोन है, इसकी अपडेट देने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं। इन्हे खाली वक्त में फोटोग्राफी करना और ट्रैवल ब्लॉग पढ़ना पसंद है। मोबाइल कैमरा टेक्नोलॉजी पर इनकी खास नजर रखती हैं।