Vivo Y400 Price in India: अगर आप भी 30 हज़ार रूपए के बजट में आलराउंडर स्मार्टफोन चाहते है तो वीवो का Y400 मॉडल आपके लिए बेहतरीन विकल्प साबित होगा। वीवो के इस मिडरेंज स्मार्टफोन में आपको 6.77 इंच का 120Hz 3D कर्व्ड वाला AMOLED डिस्प्ले देखने को मिल जाता है।
गेमिंग यूजर को इस फ़ोन में मीडियाटेक डाइमेंशन 7300 का पावरफुल चिपसेट देखने को मिलता है। इस फ़ोन का लुक काफी अट्रैक्टिव है, तो आइये इसके फीचर्स व कीमत के बारे में जानते है।

Vivo Y400 की कीमत और उपलब्धता
कंपनी ने Vivo Y400 5G स्मार्टफोन को मार्केट में दो स्टोरेज वेरिएंट्स में पेश किया है, जिसमे 8GB रैम + 128GB और 8GB रैम + 256GB शामिल है। इस फ़ोन के बेस वरिएन्ट का कीमत 24,999 रुपये और टॉप वैरियंट की कीमत 26,999 रुपये है। कंपनी ने बीते दिन ही इस फोन की प्री-बुकिंग शुरू कर दी है। वर्तमान समय में अगर कोई यूजर इस फ़ोन को खरीदते है, तो उन्हें 2,500 रुपये का इंस्टैंट बैंक डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है।
ये भी पढ़े ! Snapdragon 6 Gen1 के साथ आ रहा Vivo Y400, गेमर्स के लिए परफेक्ट स्मार्टफोन!
Vivo Y400 में मिलेंगे ये दमदार फीचर्स
वीवो का यह स्मार्टफोन IP65 रेटेड के साथ आता है, जो धुल और पानी के छींटे से फ़ोन को सुरक्षित रखता है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को Android 15 पर बेस्ड Funtouch OS 15 पर मार्केट में उतारा है। गेमिंग के लिए इस फ़ोन में MediaTek Dimensity 7300 का पावरफुल प्रोसेसर दिया गया है, जो गेमिंग और मल्टीटास्किंग दोनों के लिए बेहतरीन विकल्प साबित होगा।
इसमें डाटा स्टोर करने के लिए 8GB रैम और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। बैटरी लाइफ की बात करें तो इस फोन में 5,500mAh की दमदार बैटरी और 90W का फास्ट चार्जिंग तकनीक दिया गया है।

Vivo Y400 के स्पेसिफिकेशन्स
Vivo Y400 5G में आपको 6.77 इंच का कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz हाई रिफ्रेश रेट और 4,500 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस सपोर्ट के साथ आता है। वीवो का यह बजट फ़ोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और कैपेसिटिव मल्टी-टच सेंसर फीचर्स के साथ भी आता है।
फोटोग्राफी के लिए इस फ़ोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलता है, जिसमे 50MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP माइक्रो कैमरा शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस स्मार्टफोन में आपको 32MP का फ्रंट कैमरा सेटअप देखने को मिलता है। इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए डुअल 5G सिम कार्ड, डुअल बैंड WiFi, और ब्लूटूथ का सपोर्ट मिल जाता है।
ये भी पढ़े ! 50MP कैमरा के साथ Vivo Y400 Pro जल्द मचाएगा धूम, जाने कितनी होगी कीमत