Oppo K13x 5G भारत में हुआ लांच, ₹14,990 में मिलेगा ये धाँसू AI फीचर्स

Oppo K13x 5G Launched in india: अगर आप भी 15,000 हज़ार रूपए के बजट रेंज में ऐसे फ़ोन की तलाश कर रहे है, जो आपके रोजाना जीवन में आने वाले काम को पूरा कर सके। ऐसे में ओप्पो का लेटेस्ट स्मार्टफोन Oppo K13x 5G आपके लिए शानदार विकल्प साबित होगा। 

दरअसल, इस फ़ोन में आपको 6000mAh की दमदार बैटरी, 50MP का शानदार कैमरा और Mediatek Dimensity 6300 का पावरफुल चिपसेट देखने को मिलता है, जो अपने आप में बड़ी बात है। प्राइस रेंज के हिसाब से इस फ़ोन के फीचर्स बेस्ट क्विलटी के है। यह फ़ोन आपके रोजाना आने वाले नार्मल कामो के लिए बेहतरीन विकल्प साबित होगा। 

Oppo K13x 5G Features
Oppo K13x 5G Features

Oppo K13x 5G में मिलेंगे ये दमदार फीचर्स

ओप्पो का यह स्मार्टफोन AM04 हाई-स्ट्रेंथ एल्युमीनियम अलॉय मिडिल फ्रेम और 360 डिग्री डैमेज प्रूफ आर्मर बॉडी के साथ आती है, जो दिखने में काफी प्रीमियम है। ओप्पो का यह फ़ोन लाइटवेट लुक के साथ आता है। यह फ़ोन IP65 रेटिंग के साथ आता है, जो फ़ोन को धुल और पानी से बचाव करता है। इस डिवाइस को MIL-STD 810-H शॉक रेजिस्टेंस सर्टिफिकेशन के साथ मार्केट में उतारा गया है। 

अगर आप गेमिंग यूजर है तो इस स्मार्टफोन में आपको MediaTek Dimensity 6300 का पावरफुल चिपसेट देखने को जाता है, जो 2.4 GHz फ़ास्ट टेक्नोलॉजी के साथ आता है। ओप्पो ने इस डिवाइस को Android 15 पर बेस्ड ColorOS 15 टेक्नोलॉजी के साथ मार्केट में उतारा है। यह फ़ोन दो स्टोरेज वैरियंट के साथ आता है, जिसमे 4GB रैम + 128GB इंटरनल स्टोरेज और 6GB रैम + 128GB इंटरनल स्टोरेज शामिल है। 

ये भी पढ़े ! 50MP सेल्फी कैमरा वाले Vivo V30 5G फ़ोन पर मिल रहा 11 हज़ार रूपए का भारी छूट, यहाँ जानें डिटेल

इन AI फीचर्स से लैस है यह डिवाइस 

इस फोन में कई एआई बेस्ड फीचर्स भी देखने को मिल जाते है, जो आपके अनुभव को एडवांस लेवल तक लेके जायेगा। AI फीचर्स की बात करें तो इस फ़ोन में AI Clear Voice, AI LinkBoost, AI Live Photo, AI Summary, AI Clarity Enhancer, AI Eraser, AI Best Face और AI Clear Face जैसे कई स्मार्ट फीचर्स शामिल किये गए है। 

Oppo K13x AI Eraser
Oppo K13x AI Eraser

Oppo K13x 5G की कीमत और उपलब्धता  

Oppo K13x 5G फ़ोन को भारतीय बाजार में दो स्टोरेज वैरियंट में पेश किया है, जिसमे 4GB+128GB स्टोरेज की कीमत ₹14,990 और टॉप मॉडल 6GB+128GB स्टोरेज की कीमत ₹15,990 है। इस फ़ोन की प्री बुकिंग और सेल कब शुरू होगी। इसके लेकर के कंपनी ने कोई जानकारी शेयर नहीं किया है। इस डिवाइस को ग्राहक कंपनी की ऑफिशल वेबसाइट और ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर जाकर खरीदारी कर सकते है। 15 हज़ार रूपए के बजट में यह फ़ोन आपके लिए शानदार विकल्प साबित होगा।

ये भी पढ़े ! 5,000 सस्ता हुआ Oppo K13 5G, कम कीमत में मिलेंगे दमदार फीचर्स


Janvi Singh

जानवी सिंह स्मार्टफोन से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाती हैं। नए मोबाइल फोन और फीचर्स को परखने में इन्हे खास दिलचस्पी है। स्मार्टफोन की दुनिया में क्या नया हो रहा है या फिर कोण सी नयी फ़ोन है, इसकी अपडेट देने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं। इन्हे खाली वक्त में फोटोग्राफी करना और ट्रैवल ब्लॉग पढ़ना पसंद है। मोबाइल कैमरा टेक्नोलॉजी पर इनकी खास नजर रखती हैं।