₹15,000 में लॉन्च हुआ Xiaomi का Redmi Pad 2, फीचर्स देख रह जाएंगे हैरान

Xiaomi Redmi Pad 2: अगर आप भी 15 हज़ार रूपए के बजट में ऐसे टैबलेट की तलाश कर रहे है, जो आपके रोजाना रूटिंग में काम आ सके तो Xiaomi का लेटेस्ट टैबलेट Redmi Pad 2 आपके लिए बेहतरीन विकल्प साबित होगा।

इस डिवाइस में यूजर को 6nm octa-core MediaTek Helio G100-अल्ट्रा का पावरफुल प्रोसेसर देखने को मिलेगा, जो हेवी मल्टी टास्किंग और गेमिंग के लिए उपयुक्त साबित होगा। इतना ही नहीं, इस टैबलेट में 9000mAh की दमदार बैटरी और Circle to Search जैसे स्मार्ट फीचर्स भी देखने को मिलेंगे, तो आइये इसके बारे में जानते है।

Xiaomi Redmi Pad 2 Price and Availability
Xiaomi Redmi Pad 2 Price and Availability

Xiaomi Redmi Pad 2 की कीमत और उपलब्धता

कंपनी ने Redmi Pad 2 को भारतीय बाजार में 13,999 रुपये की कीमत पर लांच किया है, जिसमे यूजर को तीन स्टोरेज वैरियंट देखने को मिल जाते है। इसके बेस वैरियंट 4GB+128GB+Wi-FI की कीमत ₹13,999, सेकेंड बेस वैरियंट LTE+ 6GB RAM + 128GB की कीमत₹15,999 और टॉप वैरियंट LTE+ 8GB RAM + 256GB की कीमत ₹17,999 है। 

यह डिवाइस को कंपनी की ऑफिशल वेबसाइट और इंडिया की वेबसाइट पर मिल जायेंगे। इसके आलावा आज ही से इस डिवाइस पर सेल की भी शुरुआत हो गई है, जिसका लाभ आप सभी उठा सकते है। इस डिवाइस को ब्लू और ग्रे कलर ऑप्शन के साथ पेश किया गया है। 

Xiaomi Redmi Pad 2 में मिलेंगे ये दमदार फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो Redmi Pad 2 में आपको 9,000mAh की दमदार बैटरी देखने को मिलेगी, जो 18W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। कनेक्टिविटी के लिए इस डिवाइस में ब्लूटुथ,3.5mm ऑडियो जैक, 4G, वाई-फाई और यूएसबी टाइप सी पोर्ट का सपोर्ट मिल जाता है, जो इस डिवाइस के लिए परफेक्ट है। टैबलेट का डायमेंशन 254.58×166.04×7.36mm और वजन 510 ग्राम बताया जा रहा है।

फोटोग्राफी और विडिओग्राफी के लिए इस डिवाइस के बैक पैनल पर 8MP का प्राइमरी कैमरा सेंसर देखने को मिल जाता है। इसके आलावा, सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए इस डिवाइस में 5MP का फ्रंट कैमरा सेटअप देखने की मिलता है। कंपनी ने इस टैैबलेट में डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट के साथ क्वॉड स्पीकर सिस्टम का भी सपोर्ट दिया है, जो इस टैबलेट को और भी ज्यादा प्रीमियम बनाता है। इसमें कई तरह के AI फीचर्स भी देखने को मिल जाते है। 

Xiaomi Redmi Pad 2 Smart Features
Xiaomi Redmi Pad 2 Smart Features

इन स्मार्ट फीचर्स से लैस है Xiaomi Redmi Pad 2 

इस डिवाइस में यूजर को डिस्प्ले पर Flicker-Free, Low Blue Light और Circadian Friendly का सपोर्ट मिल जाता हैं। इसके आलावा, कनेक्टिविटी के लिए Wi-Fi 5 और Bluetooth 5.3 सहित Miracast का भी फीचर्स दिया गया है।  साउंड एक्सपीरियंस के लिए इसमें Dolby Atmos और Hi-Res ऑडियो वाले क्वॉड स्पीकर्स दिया गया है, जो अच्छी साउंड क्विलटी प्रदान करता हैं।

ये भी पढ़े ! Redmi Pad 2 Sale: कन्फर्म हुई रेडमी पैड की पहली सेल, सस्ते में खरीदने का सुनहरा मौका


Janvi Singh

जानवी सिंह स्मार्टफोन से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाती हैं। नए मोबाइल फोन और फीचर्स को परखने में इन्हे खास दिलचस्पी है। स्मार्टफोन की दुनिया में क्या नया हो रहा है या फिर कोण सी नयी फ़ोन है, इसकी अपडेट देने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं। इन्हे खाली वक्त में फोटोग्राफी करना और ट्रैवल ब्लॉग पढ़ना पसंद है। मोबाइल कैमरा टेक्नोलॉजी पर इनकी खास नजर रखती हैं।