iPhone 17 vs iPhone 16: कौनसा मॉडल है आपके पैसे का सही इस्तेमाल?

iPhone 17 vs iPhone 16: इस समय Apple के लेटेस्ट मॉडल iPhone 16 और अपकमिंग मॉडल  iPhone 17 को लेकर बहुत बड़ी कन्फयूजन चल रहा है। अगर आप भी Apple का फ़ोन लेने का सोच रहे है। लेकिन, बीच में iPhone 16 और iPhone 17 परेशनी बन रही है तो यह खबर आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित होगा। 

हालाँकि, iPhone 16 एप्पल का लेटेस्ट वर्जन है और iPhone 17 एप्पल का अपकमिंग मॉडल, जिसमे कई तरह के बदलाव किये जायेंगे। आज हम आपको दोनों ही मॉडल में क्या अंतर है इसके बारे में जानकारी दे रहे है तो आइये इसके बारे में जानते है। 

iPhone 17 Vs iPhone 16: डिज़ाइन और डिस्प्ले

iPhone 17 के डिज़ाइन को एप्पल की सिग्नेचर के आधार पर तैयार किया जायेगा, जो हल्का होने के साथ-साथ प्रीमियम फील भी देगा। इसमें 6.3-इंच का OLED डिस्प्ले दिया जा सकता है, जो 1200 x 2600 रेज्युलेशन पिक्सल और 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आएगा। सेफ्टी के लिए इसमें Ceramic Shield ग्लास का सपोर्ट दिया जा सकता है। 

वहीँ, iPhone 16 का डिज़ाइन स्लीक और प्रीमियम है, जो इसे हाथों में पकड़ने में काफी आरामदायक फील देता है। इसमें 6.1-इंच की OLED डिस्प्ले देखने को मिलता है, जो 461 PPI और 1179 x 2556 रेज्युलेशन पिक्सल के साथ आता है। इसमें भी Ceramic Shield ग्लास का सपोर्ट मिलता है। 

iPhone 17 vs iPhone 16 Camera
iPhone 17 vs iPhone 16 Camera

iPhone 17 Vs iPhone 16: परफॉर्मेंस और प्रोसेसर

iPhone 17 में Apple A19 Bionic का पावरफुल चिप देने का वादा किया है। यह प्रोसेसर 12GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज से लैस रहेगा। कंपनी इस डिवाइस को मार्केट में iOS v26 के साथ लांच कर सकती है।    

वहीँ, iPhone 16 में Apple A18 Bionic का ही चिप मिलता है, जो गेमिंग और मल्टी टास्किंग में अच्छा रिपॉन्स प्रदान करता है। इसमें डाटा स्टोर करने के लिए 8GB रैम और 256GB + 512GB तक इंटरनल स्टोरेज मिलता है। इस डिवाइस को iOS v18 के साथ मार्केट लांच किया गया है।  

ये भी पढ़े ! Oppo K13x vs Oppo A5: कौन है मिडरेंज का असली बादशाह? जानें पूरा फर्क

iPhone 17 Vs iPhone 16: कैमरा सेटअप

समय के साथ Apple का कैमरा सेटअप में बदलाव किया जाता है। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि iPhone 17 में f/1.5 अपर्चर के साथ 50MP का प्राइमरी कैमरा और 12MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया जायेगा। वहीँ, सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए इस डिवाइस में 24MP का फ्रंट कैमरा मिल सकता है।  

वहीँ, iPhone 16 में 48MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है, जो बेहतरीन फोटो क्लिक करने की सुविधा प्रदान करता है। इसका दूसरा कैमरा 12MP का है, जो अल्ट्रा वाइड से लेंस है। इसमें सेल्फी के लिए 12MP का ही सेंसर मिलता है।   

iPhone 17 vs iPhone 16 Features
iPhone 17 vs iPhone 16 Features

iPhone 17 Vs iPhone 16: बैटरी लाइफ 

बैटरी लाइफ की बात करें तो iPhone 17 में 4190mAh की दमदार बैटरी मिलने की उम्मीद जताई जा रही है, जो 45W फ़ास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस है।

वहीँ, iPhone 16 में 3561mAh का ही बैटरी मिलता है, जो अगले मॉडल से कम है। इसमें चार्जिंग के लिए 25W का ही फ़ास्ट चार्जर देखने को मिलता है।  

iPhone 17 Vs iPhone 16: कीमत 

फिलहाल iPhone 17 के कीमत के बारे में कोई खुलासा नहीं किया गया है। लेकिन, संभावित तौर पर इस फ़ोन को ₹89,990 की कीमत पर लांच किया जा सकता है। 

वहीँ, iPhone 16 को मार्केट में तीन वैरियंट के साथ पेश किया है, जिसमे 128GB की कीमत ₹73,500, 256GB की कीमत ₹82,490 और 512GB की कीमत ₹99,900 है। यह फ़ोन आपको कंपनी की ऑफिशल वेबसाइट और ई-कॉमर्स साइट Flipkart + Aamzon पर आसानी से मिल जायेंगे।

ये भी पढ़े ! Poco F7 5G vs iQOO Neo 10 5G: ₹35,000 में कौनसा फ्लैगशिप है बेस्ट?


Janvi Singh

जानवी सिंह स्मार्टफोन से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाती हैं। नए मोबाइल फोन और फीचर्स को परखने में इन्हे खास दिलचस्पी है। स्मार्टफोन की दुनिया में क्या नया हो रहा है या फिर कोण सी नयी फ़ोन है, इसकी अपडेट देने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं। इन्हे खाली वक्त में फोटोग्राफी करना और ट्रैवल ब्लॉग पढ़ना पसंद है। मोबाइल कैमरा टेक्नोलॉजी पर इनकी खास नजर रखती हैं।