OnePlus Nord Premium Smartphone: वनप्लस ने कन्फर्म किया कि, वे अपने अपकमिंग मॉडल OnePlus Nord 5 स्मार्टफोन 8 जुलाई 2025 को लांच कर सकता है। वनप्लस का यह स्मार्टफोन अपने बाहुबली बैटरी के वजह से जाना जायेगा, जोकि 7000mAh का होगा।
लॉन्चिंग से पहले कंपनी ने इसके कुछ फीचर्स को सोशल पर रिवील कर दिया है। यह स्मार्टफोन परफॉर्मेंस और फोटोग्राफी के मामले में भी अच्छा रिपॉन्स प्रदान करेगा। तो चलिए इस फ़ोन में मिलने वाले संभावित फीचर्स के बारे में जानते है।

OnePlus Nord 5 में मिलेगा हाई क्विलटी वाला सेंसर
OnePlus के अपकमिंग मॉडल Nord 5 में 50MP का अल्ट्रा क्लीयर कैमरा दिया जायेगा, जो LYT-700 प्राइमरी सेंसर से लैस रहेगा। इसके आलावा इस फ़ोन में HDR एल्गोरिद्म का भी सपोर्ट मिलेगा, जो इमेज के कलर रिप्रोडक्शन और डिटेल को इन्हेंस करने की ताकत रखता है।
इसके साथ ही इस डिवाइस में आपको लो-लाइटिंग के दौरान बेहतर फोटोग्राफी का भी अनुभव मिलेगा। इसमें पोर्टेट और ग्रुप फोटोग्राफी के दौरान नेचुरल स्किन टोन और नॉइस को भी रिड्यूस करेगा। इसमें 8MP का 116° अल्ट्रा वाइड लेंस दिया जाएगा, जो हर एक एंगेल में बेहतरीन फोटो कैप्चर करने का सुविधा प्रदान करेगी।
OnePlus Nord 5 के पर्फोमन्स में नहीं होगी कोई कमी
उम्मीद जताई जा रही है कि, OnePlus Nord 5 में Qualcomm Snapdragon 8s Gen3 चिपसेट का इस्तेमाल किया जा सकता है, जो 3 GHz तकनीक के साथ आएगा। इसमें पर्फोमन्स को और ज्यादा बेहतर बनाने के लिए LPDDR5X RAM, कूलिंग के लिए 7300 mm² VC कूलिंग एरिया और फ्लैगशिप ग्रेड ग्रेफीन थर्मल का सपोर्ट मिलेगा, जो इस डिवाइस प्रीमियम बनाएगा।

OnePlus Nord 5 कब होगा लांच
कंपनी ने OnePlus Nord 5 के लॉन्चिंग डेट का खुलासा कर दिया है। दरअसल, इस डिवाइस को मार्केट में 8 जुलाई 2025 को लांच किया जायेगा। यह स्मार्टफोन शानदार कैमरा और पावरफुल पफॉर्मेँस के वजह से भी राज करेगा। हालाँकि, इसके स्टोरेज वैरियंट के बारे में कोई खुलासा नहीं किया है। लेकिन, उम्मीद जताई जा रही है कि इसमें 8GB रैम + 12GB तक रैम और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज दिया जा सकता है।
ये भी पढ़े ! OnePlus CE 5 की लॉन्च डेट फिक्स, 144Hz डिस्प्ले के साथ मचाएगा धमाल