Poco F7 vs Edge 60 Pro: इस समय मार्केट में दो फ्लैगशिप स्मार्टफोन जमकर सुर्खियां बटोर रहा है, जिसमे Poco F7 और Edge 60 Pro शामिल है। हालाँकि, दोनों ही फ़ोन को हाल ही में पेश किया गया है। अगर आपका बजट 30,000 रूपए से 35,000 रूपए के बीच में है और नए स्मार्टफोन को खरीदने का प्लान कर रहे है।
लेकिन, समझ में नहीं आ रहा है कौनसा फ़ोन आपके लिए बेहतर विकल्प साबित होगा। ऐसे में दो लेटेस्ट स्मार्टफोन भारत में तहलका मचाते हुए नज़र आ रहा है, जिसमे Poco F7 vs Edge 60 Pro शामिल है। आज हम इन्ही दोनों फ़ोन के बीच अंतर के बारे में जानकारी देंगे, जिससे आप तय कर पाएंगे कि किसे चुनना सबसे बेस्ट ऑप्शन साबित होगा।

Poco F7 vs Edge 60 Pro: डिस्प्ले
Poco F7 में 6.83 इंच की AMOLED डिस्प्ले देखने को मिलता है, जिसमे 120Hz रिफ्रेश रेट और 3200 निट्स ब्राइटनेस तक का सपोर्ट मिलता है। वहीं, Edge 60 Pro किसी से कम नहीं है, इसमें भी आपको 6.7 इंच की pOLED डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 4500 निट्स ब्राइटनेस ले साथ आता है।
Poco F7 vs Edge 60 Pro: कैमरा
Poco F7 के बैक पैनल पर दो कैमरा सेंसर दिया गया है, जिसमे 50MP का प्राइमरी कैमरा ओर 8MP का माइक्रो कैमरा शामिल है। इसके फ्रंट साइड में 20MP का सेल्फी सेंसर देखने को मिल जाता है। वहीं, Edge 60 Pro के रियर में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमे 50MP प्राइमरी कैमरा, 50MP अल्ट्रा वाइड और 10MP का माइक्रो लेंस शामिल है। इसमें सेल्फी के लिए भी 50MP का कैमरा देखने को मिलता है।
ये भी पढ़े ! Poco F7 5G vs iQOO Neo 10 5G: ₹35,000 में कौनसा फ्लैगशिप है बेस्ट?
Poco F7 vs Edge 60 Pro: प्रोसेसर
Poco F7 में Snapdragon 8s Gen 4 का पावरफुल प्रोसेसर मिलता है, जो 3.2 GHz तकनीक के साथ आता है। इसमें डाटा स्टोर करने के लिए 12GB रैम + 12GB वर्चुअल रैम और 256GB तक का इंटरनल स्टोरेज मिलता है। वहीं, Edge 60 Pro में MediaTek Dimensity 8350 Extreme का चिपसेट मिलता है, जो 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आता है।
Poco F7 vs Edge 60 Pro: बैटरी
बैटरी लाइफ और फास्ट चार्जिंग के मामलों में भी दोनों डिवाइस धमाल मचा रहा है। वैसे तो Poco F7 में 7550mAh की दमदार बैटरी, 90W फ्लैश चार्ज और 22.5W रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। वहीं, Edge 60 Pro में 6000mAh की बाहुबली बैटरी दिया गया है, जो 90W फ़ास्ट चार्जिंग, 15W वायरलेस चार्जिंग और 5W वायर्ड पावर शेयरिंग रिवर्स चार्जिंग के साथ आता है।

Poco F7 vs Edge 60 Pro: कीमत
Poco F7 को भारतीय बाजार में दो स्टोरेज वैरियंट में लांच किया है, जिसमे 12GB+256GB की कीमत ₹31,999 और 12GB+512GB की कीमत ₹33,999 है। वहीं, Edge 60 Pro को तीन स्टोरेज मॉडल के साथ भारत में उतारा है, जिसमे 8GB+256GB की कीमत ₹30,864, 12GB+256GB की कीमत ₹35,464 और 16GB+512GB की कीमत ₹37,999 है।
ये भी पढ़े ! iPhone 17 vs iPhone 16: कौनसा मॉडल है आपके पैसे का सही इस्तेमाल?