नए कलर ऑप्शन के साथ 4 जुलाई को लांच होगा iQOO 13 Green Edition

4 जुलाई 2025 को IQOO शानदार वाटरप्रूफ और 120W फास्ट चार्जिंग तकनीक वाला नया स्मार्टफोन लांच करने जा रहा है, जिसका नाम iQOO 13 Green Edition रखा गया है। IQOO का यह फ़ोन नए कलर्स ऑप्शन के साथ भारतीय बाजार में दस्तक देगा। 

हालाँकि, IQOO का यह फ़ोन लीजेंड एडिशन और नार्डो ग्रे कलर वेरिएंट के साथ पहले से ही मौजूद है। इसे अब अपग्रेट करके ग्रीन कलर वैरियंट में लांच करेगा। कंपनी ने यह भी दावा किया है कि, इसमें 120Hz का सुपर फ़ास्ट चार्जिंग तकनीक दिया जायेगा, जो 10 मिनट में फ़ोन को 40% तक चार्ज कर देगा। 

iQOO 13 Green Edition Launch Date
iQOO 13 Green Edition Launch Date

जल्द लांच होगा IQOO 13 का ग्रीन एडिशन

स्मार्टफोन कंपनी IQOO ने कन्फर्म किया है कि, अब IQOO 13 मॉडल को नए कलर वैरियंट में लांच करेगा। दरअसल, इस फ़ोन को iQOO 13 Green Edition का नाम दिया गया है। यानी कंपनी इस फ़ोन को ग्रीन कलर वैरियंट में पेश करेगा। इतना ही नहीं, इस वैरियंट को क्रिएटिव लुक और फिनिशिंग लेदर के साथ लांच करेगा, जो दिखने में काफी लाइटवेट होगा। 

ये भी पढ़े ! भारत में भौकाल मचाने आ रहा है Vivo Y56, मिलेगा 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 33W का फ़ास्ट चार्जर

मिलेगा 120W Flash Charger का सपोर्ट

बैटरी लाइफ की बात करे तो इस फ़ोन में 6000mAh की दमदार बैटरी दिया जायेगा, जो यूजर को दो दिनों का बैकअप आराम से दे देगा। कंपनी ने मीडिया रिपोर्ट से बात करते हुए बताया है कि, इस डिवाइस में 120W का Flash Charger टेक्नोलॉजी जा इस्तेमाल किया गया है, जो महज 10 मिनट में फ़ोन को 40% तक चार्ज कर देगा। 

यानी 25 मिनट में फ़ोन को 0% से 100% तक चार्ज किया जा सकता है। एक तो इसमें बड़ी बैटरी दिया गया है, ऊपर से फ़ास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। यह फ़ोन गेमिंग और मल्टी मीडिया दोनों ही यूजर के लिए खास रहने वाला है।   

iQOO 13 Green Edition Camera
iQOO 13 Green Edition Camera

iQOO 13 Green Edition में मिलेंगे जबरदस्त कैमरा फीचर्स 

iQOO 13 Green Edition सोशल मीडिया यूजर और गेमिंग यूजर के साथ-साथ फोटोग्राफी लवर्स के लिए भी बहुत खास रहने वाला है। क्योंकि, इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा का जबरदस्त कॉम्बिनेशन देखने को मिलेगा। इसमें 50MP Sony IMX921 VCS सेंसर, 50MP Sony Telephoto लेंस और 50MP ultra-wide सेंसर का इस्तेमाल किया गया है, जो फोटोग्राफी लवर्स के लिए बेहद खास ऑप्शन साबित होगा।  

ये भी पढ़े ! Redmi Note 14 Pro Series नए कलर में लॉन्च, देखे फीचर्स व कीमत 


Janvi Singh

जानवी सिंह स्मार्टफोन से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाती हैं। नए मोबाइल फोन और फीचर्स को परखने में इन्हे खास दिलचस्पी है। स्मार्टफोन की दुनिया में क्या नया हो रहा है या फिर कोण सी नयी फ़ोन है, इसकी अपडेट देने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं। इन्हे खाली वक्त में फोटोग्राफी करना और ट्रैवल ब्लॉग पढ़ना पसंद है। मोबाइल कैमरा टेक्नोलॉजी पर इनकी खास नजर रखती हैं।