AI Full Scene Summary और AI Imaging फीचर्स के साथ धमाल मचाने आ रहा है Realme का ये धांसू सीरीज

Realme 15 Series: कंपनी ने कन्फर्म किया है कि, Realme 15 सीरीज को जल्द ही भारत में लांच किया जायेगा। इस सीरीज के तहत दो मॉडल को पेश किया जायेगा, जिसमे Realme 15 और Realme 15 Pro शामिल है। कंपनी इस सीरीज को Realme 14 सीरीज के अपग्रेट वर्जन के तहत मार्केट में लांच करेगा। 

लीक रिपोर्ट में यह भी पता चला है कि, Realme 15 सीरीज को कई तरह के AI फीचर्स के साथ भारत में लांच किया जायेगा। इस सीरीज में आपको AI Efficiency, AI Sketch to Image और AI Smart Loop जैसे कई दमदार फीचर्स देखने को मिलेंगे, तो आइये इसके बारे में जानते है।  

Realme 15 Series AI Features
Realme 15 Series AI Features

क्या है AI Full Scene Summary फीचर्स

यह फीचर्स AI का ही एक अहम हिस्सा है, जिसके तहत बड़ी समरी या आर्टिकल को “टू द पॉइंट” यानी शॉर्ट पॉइंट में बदलने का काम करता है। अगर आप कोई किताब पढ़े, उसमे आपको समझ में आ जायेंगे कि कौनसा पॉइंट आपके लिए महत्वपूर्ण है। उन महत्वपूर्ण पॉइंट को एक स्लॉट में तैयार करता है, जिससे यूजर का समय भी बचेगा और मत्वपूर्ण पॉइंट में मिल जायेंगे। यह फीचर्स स्टूडेंट के लिए बहुत कारगर साबित होगा।

ये भी पढ़े ! Vivo X Fold5 को मिला NBTC सर्टिफिकेशन, भारत में जल्द देगा दस्तक

AI Imaging के साथ मिलेंगे कई स्मार्ट फीचर्स

AI Imaging का मुख्य काम फोटो को बेहतर और अट्रैक्टिव बनाने के लिए किया जाता है। इसके आलावा, अगर किसी फोटो में एक्स्ट्रा वस्तु या चीजे शामिल है तो उन्हें इस फीचर्स के माध्यम से हटा सकते है। Capture Your Sketch, Sketch on Photos, AI Writer, AI Eraser 2.0, AI Best Face और AI Studio जैसे कई स्मार्ट फीचर्स देखने को मिलेंगे।  

  • AI Ultra Clarity: यह फीचर्स बड़े पैमाने पर फोटोज के रेज्युलेशन को घटाने और बढ़ाने का काम करता है। 
  • AI Motion Deblur: अगर आप इस फीचर्स के तहत किसी भी वीडियो को कैप्चर करते है तो उन्हें पूरी तरह से समरी राइज कर देगा, ताकि अगला पर्सन को समझने में कोई कठनाइयां नहीं आये। 
  • AI Eraser 2.0: इस फीचर्स के माध्यम से आप फोटो में मौजूद फालतू चीजों को हटा सकते है। 
  • AI Best Face: इसके जरिये आप ग्रुप फोटो को पूरी तरह से एडिट कर सकते है। अगर गलती से आपका आँख बंद हो जाता है तो इसके माध्यम से उन्हें सुधार सकते है।  
Realme 15 Series AI
Realme 15 Series AI

Realme 15 सीरीज के बेसिक AI फीचर्स

Realme का यह सीरीज AI फीचर्स पर तैयार हो रहा है। इसमें आपको AI Gestures, AI Smart Cutout, AI Contrast, AI Writing Assistant और AI Screen Translation,  AI-powered camera और AI-powered battery management जैसे कई स्मार्ट AI फीचर्स देखने को मिलेंगे। 

इतना ही नहीं, इसमें आपको AI Studio, AI Efficiency, Capture Your Sketch, Sketch on Photos, AI Recording Summary और AI Writer जैसे फीचर्स भी दिए जा सकते है।

ये भी पढ़े ! Redmi Note 14 Pro Series नए कलर में लॉन्च, देखे फीचर्स व कीमत 


Janvi Singh

जानवी सिंह स्मार्टफोन से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाती हैं। नए मोबाइल फोन और फीचर्स को परखने में इन्हे खास दिलचस्पी है। स्मार्टफोन की दुनिया में क्या नया हो रहा है या फिर कोण सी नयी फ़ोन है, इसकी अपडेट देने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं। इन्हे खाली वक्त में फोटोग्राफी करना और ट्रैवल ब्लॉग पढ़ना पसंद है। मोबाइल कैमरा टेक्नोलॉजी पर इनकी खास नजर रखती हैं।