Vijay Sales 2025: Open Box Sale के तहत इन फ्लैगशिप फ़ोन पर मिल रहा जबरदस्त डिस्काउंट, लिस्ट में OnePlus भी है शामिल 

Vijay Sales 2025: Vijay Sales ने Open Box Sale की शुरुआत कर दिया है। इस सेल के तहत आप फ्लैग्शिप स्मार्टफोन पर भारी छूट पा सकते है। पिछले महीने में कई फ़ोन लांच हुए है, जिसपर कंपनी 5% से 60% तक का इंस्टेंट छूट दे रहा है। 

अगर आप भी सस्ते दामों में लेटेस्ट 5G स्मार्टफोन खरीदने का प्लान कर रहे है तो अभी आपके पास सुनहरा मौका है। आज हम आपको तीन फ्लैग्शिप फ़ोन के बारे में जानकारी देने जा रही है, जिसमे Nothing Phone 3a Pro 5G, OnePlus 13s 5G और Vivo V50 5G शामिल है।    

Nothing Phone 3a Pro - Vijay Sales 2025
Nothing Phone 3a Pro – Vijay Sales 2025

Nothing Phone 3a Pro

नथिंग ने पिछले महीने ही अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन Nothing Phone 3a Pro को भारत में लांच किया है। यह फ़ोन 50MP ट्रिपल रियर कैमरा और 50MP सेल्फी कैमरा के साथ आता है। इसमें Snapdragon 7s Gen 3 का पावरफुल प्रोसेसर दिया है, जो 8GB रैम + 256GB इंटरनल स्टोरेज से लेस है। बैटरी लाइफ की बात करें तो इस फ़ोन में 5000mAh की दमदार बैटरी और 67W का फ़ास्ट चार्जिंग तकनीक दिया गया है।  

Open Box Sale के तहत इस फ़ोन पर 11% का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जा रहा है। वर्तमान समय में इस फ़ोन की कीमत ₹35,999 है। ऑफर के बाद से इस फ़ोन को ₹31,999 की कीमत पर ख़रीदा जा सकता है। अगर आप भी इस फ़ोन को खरीदने के लिए इच्छुक है तो अभी करें आर्डर।    

ये भी पढ़े ! Motorola G85 5G पर ₹4,000 की छूट, मिलेगा 32MP सेल्फी कैमरा और प्रीमियम फीचर्स के साथ

OnePlus 13s 5G - Vijay Sales 2025
OnePlus 13s 5G – Vijay Sales 2025

OnePlus 13s 5G

Open Box Sale में OnePlus के इस फ्लैगशिप फ़ोन को 5% की भारी डिस्काउंट के साथ खरीद सकते है। इसके 12GB RAM और 256GB Storage वैरियंट को vijay sales प्लेटफॉर्म पर ₹57,999 की कीमत पर लिस्ट किया है। ऑफर के बाद से इस फ़ोन को ₹54,999 की कीमत पर खरीदा जा सकता है।   

फीचर्स की बात करें तो इस फ़ोन में 6.82 इंच की क्वाड एचडीप्लस LTPO 4.1 ProXDR डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 4,500 निट्स पीक ब्राइटनेस सपोर्ट के साथ आता है। इसमें OIS सपोर्ट के साथ 50MP का Sony LYT-808 प्राइमरी सेंसर, 50MP का S5KJN5 अल्ट्रावाइड सेंसर और 50MPका Sony LYT-600 पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस दिया गया है।   

ये भी पढ़े ! Lava Storm Lite 5G: ₹10,000 से कम में मिलेगा 50MP कैमरा और दमदार प्रोसेसर

Vivo V50 5G - Vijay Sales 2025
Vivo V50 5G – Vijay Sales 2025

Vivo V50 5G

अगर आप Vivo V50 5G को सस्ते दामों में खरीदने की सोच रहे है तो इस मौका को नहीं गवाए। ई-कॉमर्स साइट Vijay Sales में इस फ़ोन को 14% की डिस्काउंट के साथ उपलब्ध किया है। कंपनी इसके सेकेंड बेस वैरियंट 8GB रैम + 256GB इंटरनल स्टोरेज वैरियंट पर यह ऑफर दे रहा है। डिस्काउंट के बाद इस फ़ोन की कीमत घटकर ₹36,999 हो जाता है। 

इसमें 6,000mAh की बड़ी बैटरी मिलता है, जो पूरा दिन का बैकअप देने का दम रखता है। इसमें 80W का फ़ास्ट चार्जिंग तकनीक भी दिया है, जो कम समय ने फ़ोन को फुल चार्ज करने की ताकत रखता है। यह फोन 8GB / 12GB LPDDR4X RAM और 128GB / 256GB / 512GB UFS 2.2 स्टोरेज सपोर्ट के साथ आता है। 

ये भी पढ़े ! Vivo Y300 5G पर 6,000 की छूट, अभी खरीदें सस्ते में शानदार फोन


Janvi Singh

जानवी सिंह स्मार्टफोन से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाती हैं। नए मोबाइल फोन और फीचर्स को परखने में इन्हे खास दिलचस्पी है। स्मार्टफोन की दुनिया में क्या नया हो रहा है या फिर कोण सी नयी फ़ोन है, इसकी अपडेट देने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं। इन्हे खाली वक्त में फोटोग्राफी करना और ट्रैवल ब्लॉग पढ़ना पसंद है। मोबाइल कैमरा टेक्नोलॉजी पर इनकी खास नजर रखती हैं।