Infinix Hot 60i भारत में जल्द होगा लॉन्च, One-Tap AI बटन और Write With Flow फीचर्स के साथ मचाएगा धमाल

बांग्लादेश के बाद अब भारत में भी Infinix Hot 60i को लांच किया जायेगा। दावा किया जा रहा है कि इस डिवाइस को भारत में 10,000 रूपए से 12,000 रूपए के प्राइस रेंज में लांच कर सकता है। बांग्लादेश में इस फ़ोन को BDT 13,999 यानी लगभग 9,800 रुपये की शुरुआती कीमत पर लांच किया है। 

Infinix ने अपने इस डिवाइस को One-Tap AI Button, Summaries to The Points, The Art of Play, Write With Flow और Sensory Scheduling 2.0 जैसे फीचर्स के साथ भारत में भी लांच करेगा, तो आइये इसके बारे में जानते है।   

Infinix Hot 60i AI Features
Infinix Hot 60i AI Features

Infinix Hot 60i में मिलेंगे एडवांस लेवल के AI फीचर्स

कंपनी ने कन्फर्म किया है कि, Infinix Hot 60i को भारत में कई स्मार्ट AI फीचर्स के लांच करेगा। इसमें यूजर को One-Tap AI Button, Summaries to The Points, The Art of Play, Write With Flow, Sensory Scheduling 2.0 और AI Gaming Engine XBOOST जैसे कई धसू फीचर्स शामिल है।  

  • One-Tap AI Button: यह एक एआई बटन, जिसके माधयम से यूजर सिर्फ एक क्लिक में कई ऑनलाइन काम को कर सकते है। इस फीचर्स के जरिये आप किसी ऐप को खोलना, किसी फ़ंक्शन को या ऑनलाइन प्रक्रिया जैसे काम को कर सकते है।  
  • Summaries to The Points: इस फीचर्स के माध्यम से आप बड़े निबंध, कहानी, या न्यूज़ के महत्वपूर्ण पार्ट को एक बार में ढूंढ सकते है। इससे आपका समय भी बच जायेगा और आपकी सटीक जानाकरी भी प्राप्त हो जायेगा।  
  • The Art of Play: यह फीचर्स बच्चों और कलाकारों के लिए सबसे अच्छा विकल्प सबित हुआ है, जिसके माध्यम से तरह-तरह के आर्ट को तैयार कर सकते है। 
  • Write With Flow: बिना किसी त्रुटि के आप किसी भी निबंध और न्यूज़ को तैयार कर सकते है। इस फीचर्स के माध्यम से आपका काम फ़ास्ट और क्लियर होगा। अगर किसी वॉर्ड में त्रुटि है तो वो ऑटोमेटिक सही हो जायेगा।   
  • Sensory Scheduling 2.0: यह टॉप क्लास का ऑपरेटिंग सिस्टम है, जिसे सेंसर डेटा को प्रोसेस करने और मैनेज करने के लिए बनाया गया है। यह फीचर्स गेमिंग और मल्टी टास्किंग यूजर के लिए भी बेहद खास साबित होगा। इसे भारत में AI Gaming Engine XBOOST नाम से भी लांच किया जा सकता है।  

ये भी पढ़े ! Vivo X Fold5 को मिला NBTC सर्टिफिकेशन, भारत में जल्द देगा दस्तक

Infinix Hot 60i के संभावित स्पेसिफिकेशन्स

यह बजट फ़ोन भारत में Android 15 पर आधारित XOS 15.1 के साथ आ सकता है, जो यूजर को बेहतर पर्फोमन्स प्रदान करेगा। इसमें 8GB तक रैम और 128GB तक इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है। हेवी मल्टी टास्किंग के लिए इस डिवाइस में 12nm ऑक्टा कोर MediaTek Helio G81 अल्टीमेट का चिपसेट दिया जा सकता है। 

Hot 60i Leak Specifications
Hot 60i Leak Specifications

इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, जिसमे f/1.8 अपर्चर वाला 50MP का प्राइमरी कैमरा से लैस होगा। यह सेंसर OIS सपोर्ट के साथ आएगा, जो फोटोग्राफी प्रेमियों के लिए बेहद खास रहने वाला है। इसके आलावा, इस फ़ोन में 2MP का माइक्रो लेंस और  f/2.0 अपर्चर वाला 8MP का सेल्फी सेंसर मिल सकता है।  

Infinix Hot 60i भारत में कब होगा लांच

Infinix Hot 60i को भारत में कब लांच किया जायेगा। अभी तक इसकी जानकारी सामने नहीं आई है। 30 जून 2025 को यह बांग्लादेश में दस्तक दे चूका है। दावा किया जा रहा है कि, सितम्बर 2025 तक इस फ़ोन को भारत म भी लांच किया जायेगा।

ये भी पढ़े ! Poco F7 vs Edge 60 Pro: फीचर्स और कीमत के मामलों में कौनसा फ्लैगशिप फ़ोन है सबसे बेहतर, कम्पेरिजन से समझें


Janvi Singh

जानवी सिंह स्मार्टफोन से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाती हैं। नए मोबाइल फोन और फीचर्स को परखने में इन्हे खास दिलचस्पी है। स्मार्टफोन की दुनिया में क्या नया हो रहा है या फिर कोण सी नयी फ़ोन है, इसकी अपडेट देने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं। इन्हे खाली वक्त में फोटोग्राफी करना और ट्रैवल ब्लॉग पढ़ना पसंद है। मोबाइल कैमरा टेक्नोलॉजी पर इनकी खास नजर रखती हैं।