इन दिनों सोशल मीडिया पर शाओमी का अपकमिंग स्मार्टफोन जमकर सुर्खियां बटोर रहा है। खबर आ रही है कि, Xiaomi 16 Pro को भारत में बहुत जल्द लांच किया जायेगा। यह फ्लैग्शिप फ़ोन भारत में कब लांच होगा। इसके लांच तारीख का अभी तक खुलासा नहीं किया गया है।
इस डिवाइस को Xiaomi 16 सीरीज के अंतर्गत लांच किया जायेगा, जिसमे कुल चार मॉडल शामिल होंगे। इस फ्लैगशिप फ़ोन को HyperOS 3.0 इंटरफेस के साथ पेश किया जायेगा, जो एक तरह का सॉफ्टवेयर अपडेट है, तो आइये इसके बारे में जानते है।

Xiaomi 16 Pro भारत में कब देगा दस्तक
वैसे तो कंपनी ने इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। लेकिन, संकेत मिलेगा है की इस फ्लैगशिप फ़ोन को भारत में साल के आखिरी तक में पेश किया जा सकता है। लीक रिपोर्ट में यही पता चला है कि कंपनी इस डिवाइस को Xiaomi 16 पर आधारित HyperOS 3.0 इंटरफेस के लांच कर सकती है।
ये भी पढ़े ! नए कलर ऑप्शन के साथ खरीदें, 5410mAh बैटरी और 32MP सेल्फी कैमरा वाले Xiaomi का ये स्मार्टफोन
Xiaomi 16 Pro में ये फीचर्स मिलने की उम्मीद
चीन के डिजिटल चैट स्टेशन ने लीक रिपोर्ट में जानकारी देते हुए बताया कि, 16 Pro को 6.85-इंच की LTPO OLED फ़्लैट डिस्प्ले के साथ लांच कर सकती है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और हाई रेज्युलेशन पिक्सल से लैस रहेगा। गेमिंग और मल्टी टास्किंग के लिहाज से इस स्मार्टफोन में Qualcomm का लेटेस्ट Snapdragon 8 Elite 2 चिपसेट के साथ लांच किया जा सकता है। यह प्रोसेसर HyperOS 3.0 सॉफ्टवेयर अपडेट से लैस होगा।

मिल सकता है 50MP कैमरा 7800mAh तक की बड़ी बैटरी
उम्मीद जताई जा रही है कि इस फ़ोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया जायेगा, जो OIS सपोर्ट से लैस रहेगा। सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए भी इस फ़ोन में 50MP का ही फ्रंट कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। इसमें 6500mAh से 7800mAh तक की बड़ी बैटरी दिया जा सकता है, जो 120W फ़ास्ट चार्जिंग, 50W वायरलेस चार्जिंग और 10W रिवर्स चार्जिंग तकनीक से लैस रहेगा। इसमें डाटा स्टोर करने के लिए 8GB रैम + 12GB वर्चुअल रैम और 256GB + 1TB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिल सकता है।
ये भी पढ़े ! AI फीचर्स और 45W फ़ास्ट चार्जर के साथ खरीदें Poco X7 5G, कीमत 20 हज़ार से भी कम