Honor X9c 5G: अगले सफ्ताह भारत में धमाल मचाने आ रहा है हॉनर का बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन, जिसमे नार्मल फीचर्स के साथ-साथ AI फीचर्स भी देखने को मिलेगा। वैसे तो कंपनी ने मेजर स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा नहीं किया है।
लेकिन, दावा किया जा रहा है कि इस अपकमिंग डिवाइस में 6600mAh Silicon-carbon Battery, 108MP OIS Motion Sensing Camera, Risk-free Dimming HONOR Eye Comfort Display और AI, Intelligent Experience का सपोर्ट मिलेगा, जो इस बजट फ़ोन को बेहद खास बनाएगा।

6600mAh सिलिकॉन-कार्बन बैटरी से लैस होगा यह डिवाइस
सिलिकॉन कार्बन बैटरी नए जनरेशन का बैटरी सेल है, जो लिथियम-आयन बैटरी को पावर जनरेट करने के लिए ग्रेफाइट एनोड के बजाय सिलिकॉन एनोड का इस्तेमाल किया है। इन बैटरी में हाई रेज्युलेशन वाले ऊर्जा का भी इतेमाल किया गया है, ताकि बैटरी को लंबे समय तक टिकाऊ बनाया जा सके।
ये भी पढ़े ! लॉन्चिंग से पहले लीक हुए Google Pixel 10 Series के स्पेसिफिकेशन्स, यहाँ जानें डिटेल
IP65 Water Resistance और Magic OS का सपोर्ट
IP65 एक सेफ्टी रेटिंग है, जिसका इस्तेमाल टेक कंपनी अपने डिवाइस को सुरक्षित रखने के लिए करते है। अगर गलती से आप फ़ोन किसी कीचड़ या पानी में गिर जाता है तो उससे बचाव करने का काम Honor X9c 5G करते है।
इसके आलावा, इस फ़ोन में Magic OS का भी सपोर्ट दिया गया है, जो एक तरह का ऑपरेटिंग सिस्टम है। इसका इस्तेमाल ऑनर के डिवाइस में किया जाता है। यह यूजर के नई सुविधाएं, सुरक्षा पैच, और पर्फोमन्स को सुधारने का काम करता है।
मिलेगा 108MP अल्ट्रा-क्लियर AI नाइट मोड का धांसू फीचर्स
कंपनी ने कन्फर्म किया है कि, हॉनर के इस स्मार्टफोन में 108MP का अल्ट्रा-क्लियर AI नाइट मोड कैमरा सेटअप दिया जायेगा, जो हाई रेज्युलेशन और AI नाइट मोड पर आधारित होगा। इसके आलावा, इस फ़ोन में AI-पावर्ड और AI वीडियो रिकॉर्डिंग का भी सपोर्ट दिया जायेगा।

Honor X9c 5G में मिलेंगे ये बेसिक फीचर्स
बेसिक फीचर्स की बात करें तो इस फ़ोन में क्वालकॉम के Snapdragon 6 Gen 1 का पावरफुल प्रोसेसर दिया जा सकता है। इस डिवाइस में AI-बेस्ड टूल्स जैसे AI Motion Sensing और AI Erase का भी सपोर्ट मिलेगा। यह फ़ोन 6.78-इंच कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले के साथ आ सकता है, जो 1.5K रेजोल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और 3,840Hz PWM डिमिंग सपोर्ट के साथ आएगा। इस डिस्ले में TÜV Rheinland सर्टिफिकेशन, फ्लिकर-फ्री और लो ब्लू लाइट स्टैंडर्ड्स का भी फीचर्स मिलेगा।
Honor X9c 5G कब होगा लांच
कंपनी ने प्रेस रिलीज के जरिए बताया कि, Honor X9c 5G को भारत में 7 जुलाई को लॉन्च किया जायेगा। इस फोन को ग्राहक ई-कॉमर्स साइट Amazon पर जाकर खरीद सकते है। इसके आलावा, इस फोन को Jade Cyan और Titanium Black कलर ऑप्शन के साथ उतारा जायेगा।
ये भी पढ़े ! IP69 रेटिंग और 3 कलर्स ऑप्शन के साथ जल्द लांच होगा Realme 15T स्मार्टफोन, जानें डिटेल