Vivo X200 FE भारत में इस तारीख को होगा लॉन्च, मिलेगा दमदार प्रोसेसर और प्रीमियम फीचर्स का तड़का

Vivo X200 FE India Launch: वीवो ने कन्फर्म किया कि, अपकमिंग फ्लैगशिप स्मार्टफोन X200 FE को भारत में 14 जुलाई 2025 को लांच किया जायेगा। यह स्मार्टफोन भारत में आते ही Samsung, OnePlus और   Motorola जैसे ब्रांड को कड़ी टक्कर देगा। इस डिवाइस में यूजर को Funtouch OS 15 का सॉफ्टवेयर अपडेट मिलेगा, जो Android v15 पर बेस्ड होगा। 

लीक रिपोर्ट के मुताबिक, पर्फोमन्स के लिए इस फ़ोन में MediaTek Dimensity 9300+ चिपसेट और 6,500mAh की दमदार बैटरी दिया जा सकता है। अगर आप भी 50,000 हज़ार रूपए से 60,000 हज़ार रूपए के बजट में लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन की तलाश कर रहे है तो वीवो का यह फ़ोन आपके लिए सबसे अच्छा विकल्प साबित होगा। 

Vivo X200 FE कब होगा लांच

पैशनेटगीक्ज के रिपोर्ट के मुताबिक, इस डिवाइस को भारत में 14 जुलाई को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जा सकता है। इसके आलावा, इस डिवाइस को एम्बर येलो और लक्स ब्लैक कलर ऑप्शन्स के साथ मार्केट में उतारा जा सकता है। यह फ़ोन अपने पर्फोमन्स और कैमरा फीचर्स के वजह से जाना जायेगा। वहीँ, कंपनी ने इस फ़ोन को मलेशिया में ब्लैक, ब्लू, पिंक और येलो कलर ऑप्शन में उपलब्ध किया है। 

ये भी पढ़े ! IP69 रेटिंग और 3 कलर्स ऑप्शन के साथ जल्द लांच होगा Realme 15T स्मार्टफोन, जानें डिटेल 

Vivo X200 FE के संभावित स्पेसिफिकेशन्स 

इस फ़ोन में 6.31-इंच का एमोलेड पैनल वाला डिस्प्ले दिया जा सकता ही, जो 120Hz रिफ्रेश रेट, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर तकनीक और अल्ट्रा-स्लिम डिजाइन के साथ आएगा, जो यूजर को प्रीमियम फील देगा। इस फ़ोन में 6500mAh तक की दमदार बैटरी देखने को मिलेगा, जो 90W फ़ास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ आएगा। 

इस फ़ोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जायेगा, जो 50MP Carl Zeiss Sony IMX921 सेंसर, 50MP  Super telephoto लेंस और 8MP ultra-wide-angle  लेंस के साथ आएगा। वीवो का यह फ़ोन फोटोग्राफी प्रेमियों के लिए बहुत खास रहने वाला है। इसके आलावा, सेल्फी के लिए भी इस फ़ोन में 50MP का फ्रंट कैमरा सेटअप दिया जा सकता है।  

Vivo x200 fe  IP68+IP69 Rating
Vivo x200 fe IP68+IP69 Rating

मिलेगा IP68+IP69 रेटिंग्स का सपोर्ट

Vivo x200 fe में IP68+IP69 रेटिंग्स के साथ डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस का फीचर्स दिया जायेगा, जो इस फ़ोन को धुल और पानी से बचाने का काम करती है। उम्मीद जताई जा रही है कि इस फ़ोन को 2.0GHz से लेकर 3.4GHz तक की क्लॉक स्पीड के साथ लांच कर सकती है, जो पर्फोमन्स में कोई कमी नहीं देगा।

ये भी पढ़े ! Nothing Phone 3 Review: iPhone 16 के प्राइस रेंज में मिल रहा यह फ़ोन, जानें आपके लिए कितना है खास


Janvi Singh

जानवी सिंह स्मार्टफोन से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाती हैं। नए मोबाइल फोन और फीचर्स को परखने में इन्हे खास दिलचस्पी है। स्मार्टफोन की दुनिया में क्या नया हो रहा है या फिर कोण सी नयी फ़ोन है, इसकी अपडेट देने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं। इन्हे खाली वक्त में फोटोग्राफी करना और ट्रैवल ब्लॉग पढ़ना पसंद है। मोबाइल कैमरा टेक्नोलॉजी पर इनकी खास नजर रखती हैं।