Vivo X Fold5 and vivo X 200 FE: भारत में एक साथ दो-दो फ्लैगशिप स्मार्टफोन मचाएगा तहलका। कंपनी ने पिछले महीने ही इस फ्लैगशिप फ़ोन को चीन में लांच किया गया था। लेकिन, खबर आ रही है कि इस डिवाइस को अब भारत में भी उतारा जायेगा।
कंपनी ने कन्फर्म किया है कि, दोनों ही मॉडल को 14 जुलाई 2025 को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जायेगा। लॉन्चिंग से बाद से इस फ़ोन को ई-कॉमर्स साइट Flipkart और Vivo के ऑफिशल वेबसाइट पर लिस्ट किया जायेगा।

Vivo X Fold5 के संभावित स्पेसिफिकेशन्स
X Fold 5 स्मार्टफोन में 8.03 इंच का 8T फ्लेक्सिबल मेन इनर डिस्प्ले और 6.53 इंच 8T LTPO आउटर डिस्प्ले देखने को मिल सकता है। इस डिवाइस के डिस्प्ले में 120Hz रिफ्रेश रेट, 4500 तक निट्स पिक की ब्राइटनेस और 413PPI का सपोर्ट के साथ आता है। इस डिवाइस भारतीय बाजार में Android 15 पर बेस्ड OriginOS 5 पर पेश कर सकता है, जो यूजर को समय-समय पर अपडेट प्रदान करता रहेगा।
इसके आलावा, इसमें Snapdragon 8 Gen 3 का पावरफुल प्रोसेसर दिया है, जो 12GB रैम + 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा। यह फ़ोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आ सकता है, जिसमे 50MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा 3x ऑप्टिकल जूम के साथ है। बाकि के दो कैमरा के बारे में कोई जानकरी नहीं मिली है।
ये भी पढ़े ! IP69 रेटिंग और 3 कलर्स ऑप्शन के साथ जल्द लांच होगा Realme 15T स्मार्टफोन, जानें डिटेल
vivo X 200 FE के लीक फीचर्स
चीनी टिप्पर के मुताबिक, इस फ़ोन के बैक पैनल पर एफ/1.88 अपर्चर वाला 50MP का Carl Zeiss Sony IMX921 सेंसर, एफ/2.65 अपर्चर वाला 50MP का super telephoto लेंस और एफ/2.2 अपर्चर वाला 8MP का ultra-wide-angle देखने को मिल सकता है। साथ ही इस फ़ोन में MediaTek Dimensity 9300+ का पावरफुल चिपसेट दिया जा सकता है, जो 12GB तक RAM और 512GB तक की UFS 3.1 स्टोरेज के साथ आएगा।
डिस्प्ले की बात करें तो इस फ़ोन में 6.31 इंच AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है, जो 2200 x 2480 रेज्युलेशन पिक्सल, 120Hz रिफ्रेश रेट और 413PPI सपोर्ट के साथ आएगा। इस फ्लैगशिप फ़ोन में 6500mAh की दमदार बैटरी दिया जा सकता है, जो 90W फ़ास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस रहेगा।

Vivo X Fold5 and vivo X 200 FE कब होगा लांच
लीक रिपोर्ट की मानें तो वीवो के दो अपकमिंग मॉडल X Fold 5 और X200 FE को भारत में 14 जुलाई दोपहर 12 बजे लांच किया जायेगा। लॉन्चिंग के बाद इस डिवाइस को बिक्री के लिए ई-कॉमर्स साइट Flipkart और Vivo के ऑफिशल वेबसाइट पर लिट् किया जायेगा।
इसके आलावा, vivo X 200 FE को Amber Yellow, Frost Blue और Luxe Grey जैसे कलर्स ऑप्शन में उपलब्ध किया जायेगा। वहीँ, X Fold 5 को व्हाइट और Titanium Grey कलर्स में पेश किया जायेगा। फिलहाल इसकी कीमत के बारे में कुछ भी नहीं कहा जा सकता है।
ये भी पढ़े ! Nothing Phone 3 Review: iPhone 16 के प्राइस रेंज में मिल रहा यह फ़ोन, जानें आपके लिए कितना है खास