OnePlus 13 vs Nothing Phone (3): कंपनी ने दोनों फ्लैगशिप स्मार्टफोन को एक ही प्राइस रेंज में लांच किया है। दोनों ही स्मार्टफोन अपने रापचिक फीचर्स और प्रीमियम लुक के वजह से मार्केट में धमाल मचा रहा है। दोनों ही डिवाइस में MIL‑STD‑810H सर्टिफिकेशन और IP69 रेटिंग का सपोर्ट भी दिया गया है, जो इसे मजबूती प्रदान करता है और पानी-कीचड़ जैसे चीजों से बचाव करता है।
OnePlus 13 को 6000mAh बड़ी बैटरी और 100W फ़ास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ पेश किया है। वहीँ, Nothing Phone (3) को 5500mAh बैटरी और 65W चार्जिंग तकनीक के साथ लांच किया है।
OnePlus 13 vs Nothing Phone (3): डिजाइन
वहीँ, OnePlus 13 एक मेटल फ्रेम वाला डिजाइन प्रदान किया है। इसका बैक साइड दिखने में लगभग iPhone 16 जैसा ही लगता है। अगर आप भी बजट रेंज में iPhone जैसे फ्लैग्शिप फ़ोन चाहते है तो OnePlus का यह फ़ोन आपके लिए शानदार विकल्प बन सकता है।

Nothing के इस फ़ोन में यूनीक डिजाइन दिया गया है, जिसे कंपनी ने Glyph Matrix नाम दिया है। साथ ही, इस फ़ोन को Tringular Layout वाला कैमरा सेटअप मिलता है, जो इस फ़ोन को काफी प्रीमियम बनाता है।
OnePlus 13 vs Nothing Phone (3): डिस्प्ले
इस फ़ोन में 6.82 इंच का बड़ा और शानदार डिस्प्ले मिलता है, जो पूरी तरह से iPhone 16 जैसे डिस्प्ले प्रदान करता है। इसके आलावा, इस फ़ोन में 2556×1179 पिक्सल रिजॉल्यूशन का सपोर्ट मिल जाता है, जो यूजर को बेहतरीन अनुभव प्रदान करता है।
नथिंग के इस फ़ोन में 6.67-इंच का 1.5K AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें 120Hz एडेप्टिव रिफ्रेश रेट और 4,500nits तक की पीक ब्राइटनेस सपोर्ट देखने को मिलता है। इसके आलावा, इस फ़ोन के पैनल पर HDR10+ सपोर्ट, 2160Hz PWM डिमिंग और प्रोटेक्शन के लिए Gorilla Glass 7i का सपोर्ट मिलता है।
OnePlus 13 vs Nothing Phone (3): कैमरा
OnePlus के इस फ्लैगशिप फ़ोन में Hasselblad ट्रिपल रियर कैमरा का सपोर्ट मिलता है। इसमें एफ/1.6 अपर्चर वाला 50MP का प्राइमरी कैमरा, एफ/2.0 अपर्चर वाला 50MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा और एफ/2.6 अपर्चर वाला 50MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो सेंसर दिया गया है। इसके फ्रंट में भी 50MP का सेल्फी सेंसर दिया गया है।
वहीँ Nothing Phone (3) में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमे 50MP का प्राइमरी कैमरा, 50MP का Periscope लेंस और 50MP का Ultra-wide एंगल लेंस दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए इस फ़ोन में 50MP का फ्रंट कैमरा सेटअप दिया गया है।
OnePlus 13 vs Nothing Phone (3): प्रोसेसर
कंपनी ने इस फ़ोन को Android 15 पर बेस्ड OxygenOS 15 सॉफ्टवेयर अपडेट के साथ पेश किया है, जो Qualcomm Snapdragon 8 Elite चिपसेट के साथ आता है। यह प्रोसेसर 4.32 GHz तकनीक पर काम करता है, जो 12GB रैम + 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है।
वहीँ, नथिंग के इस फ़ोन को Android 15 पर आधारित Nothing OS 3.5 पर लांच किया हैं, जो 3.2 GHz तकनीक के साथ आता है। इसमें भी qualcomm Snapdragon 8s Gen4 का पावरफुल चिपसेट मिलता है, जो 12GB वर्चुअल रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है।

OnePlus 13 vs Nothing Phone (3): बैटरी
OnePlus 13 को 6000mAh बड़ी बैटरी के साथ मार्केट में उतार है, जो 100W SUPERVOOC चार्जिंग, 50W AIRVOOC वायरलेस चार्जिंग, 10W रिवर्स चार्जिंग और 5W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग तकनीक के साथ आता है।
वहीँ, Nothing Phone 3 को 5500mAh बैटरी के साथ पेश किया है, जो 65W फ़ास्ट चार्जिंग, 15W वायरलेस चार्जिंग, 7.5W रिवर्स चार्जिंग और 5W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है।
OnePlus 13 vs Nothing Phone (3): कीमत
OnePlus के इस फ़ोन को तीन स्टोरेज वैरियंट के साथ लांच किया है, जिसमे 12GB+256GB की कीमत ₹69,997, 16GB+512GB की कीमत ₹76,997 और 24GB+1TB की कीमत ₹89,997 है। वहीँ, Nothing Phone 3 को दो ही स्टोरेज वैरियंट में पेश किया है, जिसमे 12GB+256GB की कीमत ₹79,999 और 16GB+512GB की कीमत ₹89,999 है। दोनों ही फ़ोन ई-कॉमर्स साइट Flipkart और Amazon पर उपलब्ध है।
ये भी पढ़े !
Moto G100 Pro हुआ लांच, मिलेगा 32MP सेल्फी कैमरा के साथ 6720mAh की दमदार बैटरी