Samsung ने लांच से पहले Galaxy S26 Ultra के संभावित फीचर्स को रिवील कर दिया है। X (पूर्व ट्वीटर) के मुताबिक, इस डिवाइस को 70W वायरलेस चार्जिंग और AI Powered के साथ पेश कर सकता है।
वैसे तो कंपनी ने इसके बारे में ज्यादा जानकारी शेयर नहीं किया है। कहा जा रहा है कि साल 2026 तक इस फ्लैगशिप फ़ोन को गलोबल समेत भारत में भी लांच किया जा सकता है। इस डिवाइस को S25 Ultra सीरीज के अपग्रेट वर्जन पर तैयार किया जा रहा है।

70W वायरलेस चार्जिंग तकनीक के साथ आएगा ये डिवाइस
लीक रिपोर्ट की मानें तो, Galaxy S26 Ultra के लॉन्च में अभी 1 साल से ज्यादा का समय लग सकता है। हालाँकि, इसके बैटरी को लेकर जानकारी सामने आई है, जिसमे बताया गया है कि यह डिवाइस 7000mAh की दमदार बैटरी के साथ मार्केट में दस्तक दे सकता है।
इस फ़ोन में सिलिकॉन कॉर्बन (Si/C) बैटरी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जा सकता है, जो यूजर को लंबा बैकअप प्रदान करें। इसके आलावा, सैमसंग के इस फ्लैगशिप फ़ोन में 70W का वायर्ड फास्ट चार्जिंग और वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिलने की संभावना है।
AI Powered के साथ मिलेंगे कई स्मार्ट फीचर्स
सैमसंग के इस मॉडल में दमदार और एडवांस लेवल के AI फीचर्स दिए जा सकते है। हालाँकि, इस बात का पूरी तरह से खुलासा नहीं किया गया है कि, इस फ़ोन में कौन-कौन से फीचर्स दिए जायेंगे। संभावित तौर पर इस फ़ोन में Improved image processing, Better zoom, Automatic scene optimization, AI-enhanced performance, Faster and more efficient performance, Better battery life और Better optimization जैसे स्मार्ट फीचर्स दिए जा सकते है।
Samsung Galaxy S26 Ultra में मिलेंगे ये बेसिक फीचर्स
रिपोर्ट्स में खुलासा हुआ है कि, Galaxy S26 Ultra मॉडल में बैटरी कैपेसिटी को बढ़ाने के लिए S Pen को इस्तेमाल भी किया जा सकता है। यह एक खास तरह का फीचर्स है, जिसका मुख्य काम फ़ोन में लिखने और तस्वीरें बनाने के लिए किया जाता है। इस स्मार्टफोन में S Pen के लिए खास तरह का फोन कवर भी दिया जा सकता है।
कैमरा फीचर्स की बात करें तो इस फ़ोन में 200MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस का सपोर्ट दिया जा सकता है, जो बेहतरीन फोटो क्लिक करने में मदद प्रदान करेगा। इसके आलावा, अंडर-डिस्प्ले में डुअल सेल्फी कैमरा सेंसर का इस्तेमाल किया जा सकता है।

इसमें 6.9 इंच का Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले दिया जा सकता है, जो 1800 x 3440 रेज्युलेशन पिक्सल और 144Hz रिफ्रेश रेट से लैस होगा। इसके प्रोसेसर को लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन, डाटा स्टोर करने के लिए इस फ़ोन में 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट दिया जा सकता है।
लांच डेट व संभावित कीमत
सैमसंग ने इसकी लॉन्चिंग डेट का जिक्र कहीं पर भी नहीं किया है। लीक खबरों की मानें तो इस फ़ोन को 2026 के पहले सप्ताह में लांच किया जा सकता है। इसके कीमत के बारे में बता पाना थोड़ा मुश्किल साबित होगा। संभावित तौर पर इस फ़ोन को ₹1,59,990 की कीमत पर पेश कर सकती है।
ये भी पढ़े !
9 जुलाई को लांच होगा Moto G96 5G, मिलेंगे कई रापचिक फीचर्स (Updated)
iQOO 13 Ace Green वैरियंट जल्द होगा लॉन्च, 50MP कैमरा और 120W फास्ट चार्जिंग का मिलेगा दमदार कॉम्बो
स्टाइलिश लुक और ग्लेमर्स फीचर्स के साथ धूम मचा रहा ओप्पो का ये धांसू फ़ोन, जानें कीमत