Realme Phones Android 16 Update: अगर आप भी रियलमी ब्रांड के फ़ोन इस्तेमाल करते है तो यह खबर आपके लिए बना है। अगर आप भी लंबे समय से Android 16 अपडेट का इंतज़ार कर रहे है तो अब आपका इंतज़ार की घडी समाप्त होने वाली है।
दरअसल, Realme ने ऐलान कर दिया है कि, वो अपने चुनिंदा फ़ोन्स में इस अपडेट को जल्द रिलीज करेगा। इस अपडेट के मिलने के बाद फ़ोन में काफी सारे बदलाव देखने को मिलेंगे, जो आपके पुराने फ़ोन्स को पहले से ज्यादा फ़ास्ट और क्लीन बना देगा।

Realme UI 7 में मिलेगा Android 16 का अपडेट
एंड्रॉयड 16 अपडेट मिलने के बाद फ़ोन्स के एक्सप्रेस डिज़ाइन में भी बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। Realme UI 7 एक सॉफ्टवेर अपडेट है, जिसका इस्तेमाल Realme अपने नए फ़ोन्स को बनाने और पुराने फ़ोन्स को अपग्रेट करने के लिए करते है।
इस अपडेट को मिलने से बाद फ़ोन फ़ास्ट स्पीड से काम करेगा, गेमिंग में किसी भी तरह की अर्चन देखने को नहीं मिलेगा और पर्फोमन्स में बेहतर अनुभव मिलेगा। बैटरी लाइफ से लेकर AI टूल्स में भी बहुत बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है।
Realme के इन प्रमुख फ़ोन में मिलेगा Android 16 का अपडेट

Realme GT Series
- रियलमी जीटी 7
- रियलमी जीटी 7 प्रो
- Realme GT7 प्रो रेसिंग
- रियलमी जीटी 7टी
- रियलमी जीटी 6
- रियलमी जीटी 6टी
Realme Number Series
- रियलमी 14
- रियलमी 14 प्रो
- रियलमी 14 प्रो+
- रियलमी 14T
- रियलमी 14x
- रियलमी 13
- रियलमी 13+
- रियलमी 13 प्रो
- रियलमी 13 प्रो+
Realme Narzo Series
- रियलमी नार्ज़ो 80 प्रो
- रियलमी नारजो 80x
- रियलमी नारजो 70
- रियलमी नार्ज़ो 70 टर्बो
- रियलमी नार्ज़ो 70 प्रो
Realme Neo Series
- रियलमी नियो7
- रियलमी नियो7 एसई
- रियलमी नियो7 टर्बो
- रियलमी नियो7x
Realme P Series
- रियलमी पी3
- रियलमी पी3 प्रो
- रियलमी पी3 अल्ट्रा
- रियलमी P3x
- रियलमी पी2 प्रो
- रियलमी पी1
ये भी पढ़े !
Samsung Android 16 Update: सैमसंग के इन फ़ोन्स को मिलेगा Android 16 का अपडेट
OnePlus यूजर्स की हुई मोज़! इन फ़ोन्स पर मिलेगा Android 16 का लेटेस्ट अपडेट, देखें लिस्ट
Vivo Android 16 Update: वीवो के किन स्मार्टफोन को मिलेगा Android 16 का सपोर्ट, जानें डिटेल्स