Oppo Pad SE: 15,000 हज़ार रूपए के बजट में ओप्पो ने अपना फ्लैगशिप पैड इंडिया में लांच कर दिया है। यह टेबलेट दिखने में भी काफी लाइटवेट है और यूजर को प्रीमियम फील देता है। अगर आप सस्ते कीमत पर दमदार फीचर्स वाला फ़ोन चाहते है तो ओप्पो का Pad SE आप जरूर चुने।
इस बजट टेबलेट में 9340mAh की बड़ी बैटरी दिया गया है, जो 33W SUPERVOOC फ़ास्ट चार्जिंग तकनीक से लेस है। इसके आलावा, इस टेबलेट में 11 इंच का IPS डिस्प्ले दिया गया है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है।

3 स्टोरेज वैरियंट में उपलब्ध है यह डिवाइस
ओप्पो ने अपने मिडरेंज पैड को भारत में तीन स्टोरेज वैरियंट के साथ लांच किया है, जिसमे 4GB+128GB (Wi-Fi), 6+128GB (LTE) और 8+128GB (LTE) शामिल है। कीमत की बात करें तो इसके बेस मॉडल की कीमत ₹13,999, सेकेंड बेस मॉडल की कीमत ₹15,999 और टॉप मॉडल की कीमत ₹16,999 है, जिसे बहुत जल्द ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म और कंपनी की ऑफिशल वेबसाइट पर खरीदारी के लिए उपलब्ध किया जायेगा।
Oppo Pad SE में मिलेंगे ये रापचिक फीचर्स
इस टेबलेट में 11 इंच का Full HD+ LCD डिस्प्ले देखने को मिलता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 500 nits तक की पीक ब्राइटनेस सपोर्ट प्रदान करता है। गेमिंग और मल्टी टास्किंग के लिहाज से Octa Core MediaTek Helio G100 6nm वाला पावरफुल चिपसेट दिया गया है। इसके वैरियंट को हमने ऊपर ही बता दिए है।
Oppo ने अपने इस डिवाइस को Android 15 पर बेस्ड ColorOS 15.0.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर लांच किया है। इस टेबलेट के रियर में 5MP का प्राइमरी कैमरा और 5MP का सेल्फी सेंसर दिया गया है। इसके अलावा, कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करें तो इस टेबलेट में Wi-Fi 802.11 ac, 4G LTE, Bluetooth 5.4 और USB Type-C का सपोर्ट मिल जाता है।

9340mAh बाहुबली बैटरी से लेस है ये टेबलेट
Oppo Pad SE में यूजर को 9340mAh की दमदार बैटरी मिलता है, जो अबतक का सबसे बड़ा बैटरी होने वाला है। दरअसल, इस प्राइस सेगमेंट में किसी भी ब्रांड के टेबलेट में इतना बड़ा डिस्प्ले नहीं दिया गया है। इसके आलावा, पैड को चार्ज करने के लिए 33W का फास्ट चार्जिंग तकनीक का भी सपोर्ट मिलता है। इस पैड का बैटरी यूजर को अच्छा खासा बैकअप भी प्रदान करता है।
पहली सेल में मिलेगा 1 हज़ार रूपए का तगड़ा डिस्काउंट
आपकी जानकारी के लिए बता दूँ कि, 8 जुलाई से Oppo Pad SE टैबलेट की पहली सेल की शुरुआत किया जायेगा। अगर कोई ग्राहक इस टेबलेट को पहली सेल के तहत खरीदारी करते है तो कंपनी इसपर 1 हज़ार रूपए का इंस्टेंट डिस्काउंट देगा। यह ऑफर oppo की ऑफिशल वेबसाइट, Flipkart और ऑफलाइन स्टोर में मिलेगा।
ये भी पढ़े !
Vivo X Fold 5 Price: लॉन्चिंग से पहले लीक हुई X Fold 5 की कीमत, मिलेंगे तीन स्टोरेज वैरियंट
9 जुलाई को लांच होगा Moto G96 5G, मिलेंगे कई रापचिक फीचर्स (Updated)
अगले महीने लांच होगा Realme 15T, मिलेगा AI के साथ कई धांसू फीचर्स