iQOO 13 5G: iQOO ने लांच किया अपना ग्रीन वैरियंट, 120W फ़्लैशचार्जर के साथ मिलेगा वेपर चैंबर कूलिंग का सपोर्ट

iQOO 13 5G: कंपनी ने iQOO 13 5G को मार्केट में नए कलर्स वैरियंट के साथ लांच कर दिया है। कंपनी ने इस डिवाइस को भारत में पिछले साल ही लांच किया है। हालाँकि, इस बार नए कलर वैरियंट के साथ इसे उतारा गया है। दरअसल, कंपनी ने इस फ़ोन को ग्रीन कलर में लॉन्च किया है, जो दिखने में काफी स्टाइलिश और लाइटवेट है। 

पुराने कलर्स से यह फ़ोन दिखने काफी अट्रैक्टिव है, जो यूजर को एक बार में ही अपने ओर आकर्षित कर लेता है। IQOO के इस नए वैरियंट में IP68, IP69 रेटिंग और 7000mm² वेपर चैंबर कूलिंग सिस्टम का सपोर्ट मिलता है, तो चलिए इसके बारे में जानते है। 

iQOO 13 5G Colour Variant
iQOO 13 5G Colour Variant

नए कलर वैरियंट में लांच हुआ iQOO 13 5G

स्मार्टफोन कंपनी IQOO ने अपने iQOO 13 5G मॉडल को भारतीय बाजार में ग्रीन कलर वैरियंट के साथ लांच कर  दिया है, जो यूजर को काफी प्रीमियम फील देगा। अगर आप भी प्रीमियम लुक वाला IQOO के इस फ़ोन को खरीदने का मन बना रहे है तो इसके लिए आपको 12 जुलाई तक इंतज़ार करना होगा। दरअसल, कंपनी ने इस फ़ोन को भारत में लांच तो कर दिया है। लेकिन, इसे बिक्री के लिए 12 जुलाई को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कर दिया जायेगा। 

iQOO 13 5G के दमदार फीचर्स 

कंपनी ने इस फ़ोन को 120W फ़्लैशचार्जर के साथ लांच किया है। यह स्मार्टफोन 6000mAh बड़ी बैटरी के साथ आता है, जो यूजर को अच्छा खासा बैकअप आराम से प्रदान करेगा। 

इसके आलावा, इस डिवाइस में 7000mm² वेपर चैंबर कूलिंग सिस्टम का भी सपोर्ट देखने को मिलता है, जो डिवाइस को गर्मी से बचाने और हैंग जैसे परेशानी से छुटकारा दिलाता है। 

पावरफुल प्रोसेसर और शानदार कैमरा का जबरदस्त कॉम्बिनेशन 

iQOO के इस फ़ोन में Qualcomm Snapdragon 8 Elite का पावरफुल प्रोसेसर देखने को मिलता है, जो 4.32 GHz तकनीक पर रन करता है। इस फ़ोन में डाटा स्टोर करने के लिए 12 GB RAM + 12 GB Virtual RAM और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है।  

फोटोग्राफी के लिए इस फ़ोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमे OIS सपोर्ट के साथ 50MP का प्राइमरी कैमरा, 50MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 50MP का टेलीफोटो लेंस मिलता है। सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए इस फ़ोन में 32MP का सेल्फी सेंसर देखने को मिलता है। इस फ़ोन का मेन कैमरा Sony IMX921 सेंसर के साथ आता है। 

iQOO 13 5G Price
iQOO 13 5G Price

iQOO 13 5G की कीमत 

अभी इस फ़ोन की बिक्री शुरू नहीं हुआ है। लीक खबर की मानें तो इस फ़ोन को 12 जुलाई को रात के 12 बजे से बिक्री के लिए उपलब्ध किया जायेगा। यह फ़ोन तीन स्टोरेज वैरियंट के साथ आता है, जिसमे 12GB+256GB की कीमत ₹54,999, 16GB+512GB की कीमत ₹59,999 और 16GB+1TB की कीमत ₹64,999 है।

ये भी पढ़े !

Vivo X Fold 5 Price: लॉन्चिंग से पहले लीक हुई X Fold 5 की कीमत, मिलेंगे तीन स्टोरेज वैरियंट 

Vivo X200 FE and Vivo X Fold 5 की लांच डेट हुई कन्फर्म, सामने आई कई लाजवाब फीचर्स

9 जुलाई को लांच होगा Moto G96 5G, मिलेंगे कई रापचिक फीचर्स (Updated)


Janvi Singh

जानवी सिंह स्मार्टफोन से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाती हैं। नए मोबाइल फोन और फीचर्स को परखने में इन्हे खास दिलचस्पी है। स्मार्टफोन की दुनिया में क्या नया हो रहा है या फिर कोण सी नयी फ़ोन है, इसकी अपडेट देने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं। इन्हे खाली वक्त में फोटोग्राफी करना और ट्रैवल ब्लॉग पढ़ना पसंद है। मोबाइल कैमरा टेक्नोलॉजी पर इनकी खास नजर रखती हैं।