itel City 100: अगर आप कम बजट में तगड़े फीचर्स वाले फ़ोन का शोक रखते है तो City 100 आपके लिए सबसे अच्छा ऑप्शन साबित होगा। दरअसल, कंपनी ने इस फ़ोन को बीते दिन ही भारत में लांच किया है।
इस फ़ोन की सबसे बड़ी खासियत Aivana 3.0 AI असिस्टेंट फीचर्स और 5200mAh जंबो बैटरी है, जो इस फ़ोन को बेहद खास बनाता है। अगर आप भी 7,000 रूपए से 8,000 के बीच में बेहतरीन फीचर्स वाला फ़ोन चाहते है तो एक बार itel City 100 स्मार्टफोन के बारे में जरूर जान लें।

मिलेगा Aivana 3.0 AI के साथ 5200mAh जंबो बैटरी का सपोर्ट
आईटेल का यह स्मार्टफोन Aivana 3.0 AI फीचर्स के साथ आता है। इस फीचर्स का मेन काम यूजर के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाता है। इसके आलावा, यह फ़ोन के पर्फोमन्स, बैटरी और कैमरा को ऑप्टिमाइज़ करता है। ऐसा करने से फ़ोन फ़ास्ट काम करता है।
इसके आलावा, इस फ़ोन में 5200mAh की दमदार बैटरी दिया गया है, जो 18W USB Type-C फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ आता है। इसमें अलग से भी AI फीचर्स का सपोर्ट मिलता है, जो यूजर को आसान और इंटेलिजेंट बनाते हैं।
itel City 100 के स्पेसिफिकेशन्स
कैमरा फीचर्स की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 13MP का प्राइमरी कैमरा देखने को मिलता है, जो यूजर को ठीक-ठाक अनुभव प्रदान करता है। इसके आलावा, इस फ़ोन में 8MP का फ्रंट कैमरा भी मिलता है, जो अच्छा रिपॉन्स देता है। फ़ोन की सिक्योरिटी के लिए साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर का सपोर्ट भी मिलता है।
कंपनी ने इस फ़ोन को Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर लांच किया है, जो इसे लेटेस्ट सॉफ्टवेयर एक्सपीरियंस प्रदान करता है। इसके आलावा, इस फ़ोन में 4GB + 6GB रैम और 64GB + 128GB तक का इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिल जाता है। यह फ़ोन IP64 रेटिंग से लैस है, जो इस डिवाइस को पानी के छिटको और धुल से बचाने का काम करता है।

itel City 100 की कीमत
यह स्मार्टफोन अभी तक ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध नहीं हुआ है। लीक खबरों की मानें तो बहुत जल्द इसे बिक्री के लिए भी उपलब्ध कर दिया जायेगा। इसके आलावा, इस फ़ोन में फिलहाल दो वैरियंट ही दिए गए है, जिसमे 4GB + 6GB रैम और 64GB + 128GB शामिल है। इस फ़ोन की शुरूआती कीमत ₹7,799 बताई जा रही है।
ये भी पढ़े !
200MP कैमरा के साथ जल्द लांच होगा Galaxy S26 Ultra, मिलेंगे कई स्मार्ट फीचर्स
Lava Blaze AMOLED 5G भारत में हुआ लांच, 16GB रैम के साथ मिलेगा 3D कर्व्ड-एज AMOLED डिस्प्ले
144Hz रिफ्रेश रेट और 250MP कैमरा के साथ लांच हुआ Patanjali 6G स्मार्टफोन, जानें कीमत