Honor X9c 5G AI Features: हॉनर के इस बजट फ़ोन में मिलेगा AI फीचर्स का जबरदस्त तड़का। आज तक जो महंगे फ़ोन में फीचर्स नहीं दिया गया है, वो काम हॉनर ने कर दिखाया। दरअसल, हॉनर के मिडरेंज मॉडल X9c 5G में आपको कई तरह के AI फीचर्स देखने को मिलेंगे।
यह फीचर्स ना सिर्फ आपके काम को सहूलियत देगा, बल्कि आपको महंगे फ़ोन वाला भी फील देगा। इस फ़ोन में आपको AI Night Mode, AI Motion Sensing, AI Deepfake Detection और भी किए तरह के AI फीचर्स देखने को मिलेंगे, तो चलिए इसके बारे में जानते है।

इन AI फीचर्स से लैस है Honor X9c 5G
- AI Night Mode: यह गूगल का नया AI फीचर्स है, जिसका इस्तेमाल आप अँधेरे में भी बेहतरीन फोटो को क्लिक करने के लिए कर सकते है। इतना ही नहीं, अगर आप नाईट में फ़ोन का इस्तेमाल करते है तो आपके आँखों पर असर नही पड़ेगा। इससे आपका आंख फिट और हेल्दी भी रहेगा।
- AI Motion Sensing: इस फीचर्स के माध्यम से आप मोशन को ट्रैक कर सकते है। ऐसा करने के फोटो और वीडियो के सब्जेक्ट में कई तरह के सुधार देखने को मिलेगा। इससे आप अपने फोटो और वीडियो को बेहतर बना सकते है।
- AI Eraser: इस फीचर्स के इस्तेमाल से आप थर्ड पार्ट आदमी और थर्ड पार्टी चीजों को एक क्लीक में हटा सकते है।
- AI Deepfake Detection: अगर कोई आपका फर्जी वीडियो या फोटो बनाता है तो उनके बारे में पता कर सकते है।
- AI Magic Portal 2.0: यह फीचर्स लड़कियों के लिए है, जिससे वह तरह-तरह के फ़िल्टर और इफ़ेक्ट का इस्तेमाल कर सकते है।
- AI Magic Capsule: नोटिफिकेशन और अन्य जानकारी को सही तरीके से आप तक पहुंचाने का काम करता है।

Honor X9c 5G में मिलेंगे ये बेसिक AI फीचर्स
- AI-Powered Camera: इसमें AI कैमरा का सपोर्ट मिलेगा, जिससे आप फ़ोटो और वीडियो की क्वालिटी को पहले के मुकाबले बेहतर बना सकते है।
- AI-Powered Battery Management: फ़ोन के बैटरी लाइफ को बढ़ाने और उन्हें मेंटेन करने के लिए इस फीचर्स का इस्तेमाल कर सकते है।
- AI-Powered Display: यह फीचर्स गेमिंग लवर और एंटरटेनमेंट दोनों यूजर के लिए परफेक्ट रहने वाला है। इससे आप डिस्प्ले की ब्राइटनेस और कलर को अच्छे से कवरअप कर सकते है।
कीमत और वैरियंट
कंपनी ने Honor X9c को दो स्टोरेज वैरियंट में लांच किया है, जिसमे 8GB रैम + 128GB इंटरनल स्टोरेज और 8GB रैम + 256GB इंटरनल स्टोरेज शामिल है। इस फ़ोन के बेस वैरियंट की कीमत ₹19,999 और टॉप वैरियंट की कीमत ₹21,999 रखा गया है।
ये भी पढ़े !
Kirin 710A चिप और 6620mAh बैटरी के साथ धमाल मचाने आ रहा है Huawei Nova Y73, जानें डिटेल्स
Realme का बड़ा धमाका! अब चुटकियों में होगा फोटो और वीडियो एडिट, मिलेंगे दो धांसू फीचर्स
Samsung Tri-Fold की पहली झलक आई सामने, मिलेगा One UI 8 का सॉफ्टवेयर अपडेट