देश के जाने-माने टेक कंपनी गूगल बहुत जल्द अपना फ्लैगशिप फ़ोन Pixel 10 Pro को भारत में लांच करेगा। हालाँकि, कंपनी ने इसके लांच डेट का जिक्र कहीं पर भी नहीं किया है। लॉन्चिंग से पहले ही इस फ्लैगशिप फ़ोन का कलर्स वैरियंट और स्टोरेज वैरियंट लीक हो गए है।
लीक रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि, इस फ़ोन को 3 कलर्स वैरियंट और 1TB इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश करेगा। हालाँकि, इसके आलावा कंपनी ने किसी भी फीचर्स का खुलासा नहीं किया है। लेकिन, उम्मीद है कि बहुत जल्द इसके फीचर्स के बारे में भी जानकारी समाने आ जाएगी।

Pixel 10 Pro में मिलेंगे 3 कलर्स ऑप्शन
गूगल ने अभी तक इसके लांच डेट का जिक्र नहीं किया है। लीक खबरों की मानें तो इस फ्लैगशिप फ़ोन को अगले दो महीनो में लांच किया जा सकता है। लॉन्चिंग से पहले कंपनी ने इसके कलर्स डिटेल को लीक कर दिया है। रिपोर्ट में पता चला इस डिवाइस को तीन कलर्स वैरियंट में लांच कर सकता है, जिसमे Obsidian (ब्लैक), Green, Sterling (ग्रे), और Porcelain (वाइट) शामिल हैं।
स्टोरेज वैरियंट भी आये सामने
Pixel 10 Pro को चार स्टोरेज वैरियंट के साथ लांच किया जा सकता है, जिसमे 128GB, 256GB, 512GB, 1TB इंटरनल शामिल है। कंपनी ने पहले तीन वैरियंट का जिक्र पहले ही किया था। लेकिन, अब इस मॉडल में 1TB तक का सपोर्ट मिलेगा, जिससे आप कई चीजों को एक साथ स्टोर कर सकते है। इस स्टोरेज के वजह से आपको पर्फोमन्स और मल्टी मीडिया में किसी भी तरह का परेशानी देखने को नहीं मिलेगा।
Pixel 10 Pro may come in 3 colors and up to 1TB storage #Pixel10 #Pixel10Pro #Pixel #Google #Android15 pic.twitter.com/u2mXFyd0N5
— TechPP (@techpp) July 8, 2025
Pixel 10 Pro में मिलेंगे कई AI फीचर्स
गूगल के इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन में AI Magic Cue, AI Video Generative ML, AI Speak-to-Tweak और AI Sketch-to-Image जैसे कई स्मार्ट फीचर्स दिए जा सकते है, जो इस फ़ोन को आलराउंडर फ़ोन बनाएगा।

ये फीचर्स मिलने की है उम्मीद
वैसे तो कंपनी ने इसके फीचर्स के बारे में ज्यादा जानकारी शेयर नहीं किया है। लीक रिपोर्ट की माने तो इस फ़ोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, जिसमे OIS सपोर्ट वाला 50MP का प्राइमरी कैमरा, 48MP का अल्ट्रा वाइड लेंस और 48MP का टेलीफोटो लेंस दिया जा सकता है। सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए इस फ़ोन में 48MP का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है।
इसके आलावा, इस फ़ोन में LTPO OLED डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है, जो 120Hz का रिफ्रेश रेट प्रदान करेगा। इसके आलावा, इस फ़ोन में Google का नया Tensor G5 चिपसेट का इस्तेमाल किया जा सकता है, जो ठीक-ठाक पर्फोमन्स प्रदान करेगा।
ये भी पढ़े !
Samsung Tri-Fold की पहली झलक आई सामने, मिलेगा One UI 8 का सॉफ्टवेयर अपडेट
Google Pixel 6a पर मिल रहा है 8500 का धमाकेदार फायदा, देखें कहीं आप इसे मिस तो नहीं कर रहे?
6600mAh बैटरी और 108MP शानदार कैमरा के साथ लांच हुआ Honor X9c 5G, जानें कीमत