Amazon Prime Day Sale: ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon पर प्राइम डे सेल चल रहा है। इस सेल में IQOO के लेटेस्ट फ़ोन पर जबरदस्त डिस्काउंट दिया जा रहा है। अगर आप भी सस्ते में नए फ़ोन लेने का प्लान कर रहे है तो अभी आपके पास सुनहरा मौका है।
इस लिस्ट में कुल 6 फ़ोन्स शामिल है, जिसमे आप 11% से 29% तक ऑफर का लाभ उठा सकते है। इस लिस्ट में जितने भी फ़ोन शामिल है, उन्हें पिछले 2 महीने के अंतराल में पेश किया गया है। सभी फ़ोन में आपको 5G नेटवर्क और AI का सपोर्ट देखने को मिलेगा।

iQOO 13 5G
वर्तमान समय में IQOO 13 के 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज वाले वैरियंट की कीमत ₹61,999 है। अमेज़न प्राइम सेल में इस फ़ोन को 11% की इंस्टेंट छूट पर उपलब्ध किया है। ऑफर के बाद इस फ़ोन को ₹54,999 की कीमत पर खरीदारी कर सकते है। अगर आप इस सेल के तहत इस फ़ोन को खरीदते है तो 7 हज़ार रूपए की भारी बचत कर सकते है। इस फ़ोन में आपको 3 से 6 महीने की No Cost EMI की सुविधा देखने को मिलती है

iQOO Neo 10
अमेज़न पर इस फ़ोन को ₹36,999 की कीमत पर लिस्ट किया है। हालाँकि, इस फ़ोन पर 14% का शानदार छूट दे रहा है। ऑफर के बाद से इस फ़ोन की कीमत घटकर ₹31,999 हो जाती है। अगर आप इस फ़ोन को मासिक EMI पर खरीदने का सोच रहे है तो इसपर 6 महीने की सुविधा मिलती है। इस ऑफर के तहत आप 5,000 रूपए की बचत कर सकते है।

iQOO Z10 5G
अगर आप गेमिंग के लिहाज से बजट स्मार्टफोन चाहते है तो Z10 5G आपके लिए सबसे अच्छा विकल्प साबित होगा। इस फ़ोन को ₹25,999 की कीमत पर लिस्ट किया है। प्राइम डे सेल के तहत आप 4 हज़ार रूपए तक का डिस्काउंट पा सकते है। यह ऑफर आपको 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वाले वैरियंट पर मिलेगा। इसमें भी 6 महीने के लिए No Cost EMI का ऑप्शन मिलता है।

iQOO Neo 10R 5G
लंबी बैटरी और शानदार कैमरा का डिमांड रखता है तो Neo 10R 5G आपके लिए बना है। इस फ़ोन को आप प्राइम डे सेल में 5,000 रूपए की भारी छूट के साथ खरीद सकते है। यह ऑफर आपको 8GB रैम + 128GB इंटरनल स्टोरेज वाले मॉडल पर मिलेगा। इस फ़ोन की कीमत ₹31,999 है। ऑफर के बाद इसे ₹26,999 की कीमत पर खरीद सकते है।

iQOO Z10x 5G
इस स्मार्टफोन को अमेज़न प्राइम डे सेल में 23% की छूट के साथ बेचा जा रहा है। लेकिन, इस फ़ोन की रियल कीमत ₹17,499 है। ऑफर के बाद इस फ़ोन की कीमत घटकर ₹13,499 हो जाती है। आप चाहे तो इस फ़ोन को 15,000 रूपए से कम की कीमत में खरीद सकते है। इसमें आपको किसी भी तरह का NO COST EMI का विकल्प देखने को नहीं मिलता है।

iQOO Z10 Lite 5G
अगर आपका बजट पूरा लोह है और आप नार्मल कालिंग और एंटरटेनमेंट के लिए फ़ोन चाहते है तो iQOO Z10 Lite 5G को जरूर से चुने। इस तो इस फ़ोन की कीमत ₹13,999 है। अमेज़न प्राइम डे सेल में इस फ़ोन पर 29% का जबरदस्त डिस्काउंट दिया जा रहा है। ऑफर के बाद से इस फ़ोन की कीमत ₹9,999 हो जाती है।
ये भी पढ़े !
iQOO ने लांच किया अपना ग्रीन वैरियंट, 120W फ़्लैशचार्जर के साथ मिलेगा वेपर चैंबर कूलिंग का सपोर्ट
9 जुलाई को लांच होगा Moto G96 5G, मिलेंगे कई रापचिक फीचर्स (Updated)
Amazon Prime Day Sale में Realme के इस फ्लैगशिप फ़ोन पर मिल रहा 27% का बंपर छूट
5,000 रूपए सस्ता मिल रहा Samsung Galaxy A36 5G, जानें कीमत और ऑफर डिटेल