OnePlus Pad Lite का मॉडल नंबर और GPU स्कोर हुआ लीक, जल्द होगी एंट्री

OnePlus Pad Lite: वनप्लस का अपकमिंग टेबलेट Pad Lite के मॉडल नंबर और GPU नंबर को लीक कर दिया है। उम्मीद जताई जा रही है कि, इस टेबलेट को बहुत जल्द भारत में लांच किया जायेगा। वैसे तो अभी इसके लांच डेट को फीचर्स को लेकर ज्यादा जानकारी समाने नहीं आई है। कुछ मीडिया वालों का मानना है कि, इस फ़ोन को OxygenOS 15.0.1 सॉफ्टवेयर अपडेट, 9340mAh दमदार बैटरी, MediaTek Helio G100 प्रोसेसर और कई AI फीचर्स के साथ लांच किया जा सकता है। 

OnePlus Pad Lite GPU Score Leak
OnePlus Pad Lite GPU Score Leak

GPU स्कोर और मॉडल नंबर हुआ लीक 

X (पूर्व ट्वीटर) से पता चला है कि, OnePlus Pad Lite को OnePlus OPD2481 मॉडल नंबर पर लिस्ट कर दिया है। GeekBench के मुताबिक इस टेबलेट का Single Core Score  719 और Multi Core Score 1918 बताया जा रहा है। 

इस टेबलेट को GeekBench पर Android AArch64 पर देखा गया है। यानी इस डिवाइस को Android 15 पर लांच कर सकता है। इस डिवाइस का Model-ID भी OnePlus OPD2481 ही रखा गया है। MotherBoard की बात करें तो इसे k6789v1_64 के साथ उतारा जायेगा।  

इन AI फीचर्स से लैस होगा ये टेबलेट 

वनप्लस के इस बजट टेबलेट में एक से बढ़कर एक AI दिए जायेंगे, जो बैटरी, पर्फोमन्स और कैमरा को सहूलियत प्रदान करेगा। संभावित तौर पर इस टेबलेट में AI Writer, AI Summarize, Circle to Search, Google Gemini और Open Canvas जैसे कई स्मार्ट और एडवांस लेवल के फीचर्स मिलेंगे। 

OnePlus Pad Lite में ये फीचर्स मिलने की उम्मीद

लीक फीचर्स की बात करें तो इस बजट टेबलेट में 11 इंच की LCD डिस्प्ले दिया जा सकता है, जिसका रेज्युलेशन  1920 x 1080 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 90Hz है। पर्फोमन्स की बात करें तो इस डिवाइस में MediaTek Helio G100 का पावरफुल चिपसेट दिया जा सकता है, जो 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज से लैस रहेगा। कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई और सेलुलर का सपोर्ट मिल सकता है। 

OnePlus Pad Lite Leak Features
OnePlus Pad Lite Leak Features

बैटरी लाइफ की बात करें तो इस डिवाइस में 9340mAh की दमदार बैटरी दिया जा सकता है, जो 33W फ़ास्ट चार्जिंग तकनीक से लेस रहेगा। फोटोग्राफी के लिए इस टेबलेट में 50MP का प्राइमरी कैमरा और 5MP का फ्रंट कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। इसे Android 15 पर बेस्ड OxygenOS 15 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ लांच किया जा सकता है। 

कब होगी लांच और क्या होगी कीमत

OnePlus के तरफ से इसकी लांच डेट का खुलासा नहीं किया गया है। लेकिन, उम्मीद है कि भारतीय बाजार में इस टेबलेट को बहुत जल्द पेश किया जा सकता है। कंपनी ने इसकी कीमत का भी जिक्र अभी तक नहीं किया है। संभावित तौर पर इस टेबलेट को ₹19,990 की शुरूआती कीमत पर लांच किया जा सकता है।

ये भी पढ़े !

Oppo Pad SE भारत में हुआ लांच, 9340mAh बैटरी के साथ मिलेगा ये धांसू फीचर्स

Xiaomi Redmi Pad Pro: मिडरेंज में यह टेबलेट आपके लिए कितना है खास, इस रिव्यु से समझें

Honor MagicPad 3 हुआ लांच, मिलेगा 165Hz रिफ्रेश रेट के साथ 2TB तक इनबिल्ट स्टोरेज


Janvi Singh

जानवी सिंह स्मार्टफोन से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाती हैं। नए मोबाइल फोन और फीचर्स को परखने में इन्हे खास दिलचस्पी है। स्मार्टफोन की दुनिया में क्या नया हो रहा है या फिर कोण सी नयी फ़ोन है, इसकी अपडेट देने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं। इन्हे खाली वक्त में फोटोग्राफी करना और ट्रैवल ब्लॉग पढ़ना पसंद है। मोबाइल कैमरा टेक्नोलॉजी पर इनकी खास नजर रखती हैं।