Honor X70: स्मार्टफोन की दुनियां में एक बार फिर भौकाल मचाने के लिए हॉनर अपना बजट स्मार्टफोन Honor X70 को उतारेगी। यह स्मार्टफोन पिछले साल अक्टूबर में लांच हुए Honor X60 का अपग्रेट वर्जन साबित होगा। कंपनी ने कन्फर्म किया है कि इस फ़ोन को 15 जुलाई 2025, दोपहर 12 बजे लांच करेगी।
यह फ़ोन OIS सपोर्ट वाला 50MP का प्राइमरी कैमरा, 5800mAH बड़ी बैटरी और 120Hz हाई रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आ सकता है, तो आइये इसके बारे में जानते है।

Honor X70 कब होगा लांच
स्मार्टफोन कंपनी Honor ने कन्फर्म कर दिया है कि, Honor X70 को भारत में 15 जुलाई 2025 दोपहर 12 बजे लांच करेगी। दरअसल, इस फ़ोन को एक इवेंट में पेश किया जायेगा, जिसका आयोजन चीन में ही किया जा रहा है। भारतीय समयनुसार इस डिवाइस को रात्रि के 7 बजे लांच करेगी। इसी इवेंट में इस फोन के फीचर्स और कीमत का खुलासा किया जायेगा।
Honor X70 में मिलेगा 5800mAh की दमदार बैटरी
हॉनर के इस मिडरेंज फ़ोन में 5800mAh की दमदार बैटरी दिया जा सकता है। चार्जिंग फीचर्स की बात करें तो इसमें 33W फ़ास्ट चार्जिंग और 5W रिवर्स चार्जिंग का सपोर्ट दिया जायेगा। इसके आलावा, इस फ़ोन में 6.79 इंच की बड़ी डिस्प्ले मिल सकती है, जिसका रेजोल्यूशन 1.5K और रिफ्रेश रेट 120Hz हो सकता है। इस फ़ोन का डिस्प्ले काफी स्मूद और व्यूइंग एक्सपीरियंस प्रदान करेगा। ‘

Honor X70 के संभावित स्पेसिफिकेशन्स
गेमिंग के पर्पस से इस फ़ोन में Qualcomm Snapdragon 6 Gen 4 प्रोसेसर दिया जा सकता है, जो 8GB वर्चुअल रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज से लैस रहेगा। कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें 50MP का ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, जो OIS सपोर्ट के साथ आएगा। इसके आलावा, इस फ़ोन में 2MP का माइक्रो लेंस भी मिल सकता है। इसमें सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है।
क्या होगी इसकी कीमत
वैसे तो कंपनी ने Honor X70 कीमत को लेकर किसी भी तरह का जानकारी नहीं दिया है। लीक खबरों की माने तो इस फ़ोन को ₹14,990 की शुरूआती कीमत पर लांच किया जा सकता है। फिलहाल इस फ़ोन में 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज देने का दावा किया गया है।
ये भी पढ़े !
6600mAh बैटरी और 108MP शानदार कैमरा के साथ लांच हुआ Honor X9c 5G, जानें कीमत
Samsung Tri-Fold की पहली झलक आई सामने, मिलेगा One UI 8 का सॉफ्टवेयर अपडेट