Vivo X200 FE Review: अगर आप वीवो के अपकमिंग फ्लैगशिप फ़ोन X200 FE को खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। यह फ्लैगशिप फ़ोन भारत में अभी तक लांच नहीं हुआ है। लेकिन, कंपनी ने कन्फर्म किया है कि, इसे 14 जुलाई 2025 को दोपहर 12 बजे लांच कर दिया जायेगा। अब सवाल आता है कि, क्या वीवो का यह फ्लैगशिप फ़ोन 60,000 हज़ार रूपए के बजट में बेस्ट ऑप्शन है।
हालाँकि, इस फ़ोन में आपको 6500mAh की दमदार बैटरी, AI फीचर्स, 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 120Hz का हाई रेज्युलेशन वाली डिस्प्ले भी देखने को मिलेगा। आज हम आपको इसके खास फीचर्स के बारे में जानकरी देंगे, जिससे आप तय कर पाएं कि यह डिवाइस आपके लिए कितना बेहतर है। ‘

Vivo X200 FE का डिस्प्ले
वीवो के इस फ़ोन में 6.31-इंच पंच-होल स्टाइल वाली AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है, जो 1216 x 2640 रेज्युलेशन पिक्सल, 120Hz रिफ्रेश रेट और HDR10+ सपोर्ट के साथ आएगा। इसके डिस्प्ले के बारे में ज्यादा खुलासा नहीं किया गया है। लेकिन, उम्मीद है कि इस फ़ोन का डिस्प्ले मख्खन की तरह काम करेगा।
Vivo X200 FE का कैमरा
फोटोग्राफी के लिहाज से इस स्मार्टफोन में एफ/1.88 अपर्चर वाला 50MP का Carl Zeiss Sony IMX921 सेंसर, एफ/2.65 अपर्चर वाला 50MP का super telephoto लेंस और एफ/2.2 अपर्चर वाला 8MP का ultra wide लेंस दिया जा सकता है। फिलहाल सेल्फी को लेकर किसी भी तरह का कोई जानकारी सामने नहीं आया है।
Vivo X200 FE का पर्फोमन्स
प्रोसेसर की बात करें तो इस फ़ोन में Mediatek Dimensity 9300 Plus चिपसेट का इस्तेमाल किया जा सकता है, जो 3.25 GHz तकनीक पर रन करता है। यह प्रोसेसर गेमिंग और मल्टी टास्किंग दोनों में अच्छा रिपॉन्स देगा। डाटा स्टोर करने के लिए इस फ़ोन में 12GB + 16GB वर्चुअल रैम और 256GB + 512GB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट दिया जा सकता है।
Vivo X200 FE का बैटरी
वीवो के इस फ्लैगशिप फ़ोन में 6500mAh की दमदार बैटरी दिया जा सकता है, जो 90W फ्लैशचार्जर और रिवर्स चार्जिंग तकनीक से लैस रहेगा। हालाँकि, इसके चार्जिंग टाइम को कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दिया है।

Vivo X200 FE के AI फीचर्स
कंपनी इस डिवाइस को Funtouch OS 15 सॉफ्टवेयर अपडेट पर पेश करेगा, जो Android 15 से लेस होगा। यह अपडेट आपको समय-समय पर नए-नए फीचर्स से परिचालित कराएगा। इसमें AI फीचर्स मिलने की भी उम्मीद है, जिसमे AI Captions, Circle to Search, Live Text, और Smart Call Assistant शामिल है।
Vivo X200 FE की संभावित कीमत
अभी तक इसके कीमत को लेकर किसी भी तरह की जानकारी सामने नहीं आई है। कंपनी ने इसके स्टोरेज वैरियंट का भी खुलासा नहीं किया है। ऐसे में इसकी कीमत के बारे में बता पाना थोड़ा मुश्किल साबित होगा। संभावित तौर पर इस फ़ोन को ₹59,999 की शुरूआती कीमत पर लांच किया जा सकता है।
ये भी पढ़े !
मोटोरोला का जादू! पानी में भी चलेगा यह फ़ोन, मिलेगा AI मैजिक एडिटर के साथ कई धांसू फीचर्स
Realme का बड़ा धमाका! अब चुटकियों में होगा फोटो और वीडियो एडिट, मिलेंगे दो धांसू फीचर्स
Infinix GT 30 को मिला FCC सर्टिफिकेशन , सामने आई ये जानकरियां