इन दिनों ट्विटर यानी “X” पर सैमसंग के नए फ़ोन Galaxy S25 FE को लेकर जमकर चर्चा हो रही है। दरअसल, इस डिवाइस को मॉडल नंबर QI-24676 CERTIFIED के साथ WPC सर्टिफिकेशन पर लिस्ट किया गया है। इससे समझ आ रहा है कि, कंपनी बहुत जल्द इस फ़ोन को चीन, बांग्लादेश, साउथ और भारत में पेश करेगी।
फिलहाल इसके फीचर्स और लांच डेट को लेकर किसी भी तरह की जानकारी सामने नहीं आई है। लीक रिपोर्ट से पता चला है कि सैमसंग का यह फ़ोन फ्लैगशिप कैटेगरी में लांच होगा। इसमें सैमसंग का ही Exynos 2400 प्रोसेसर और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज दिया जा सकता है।

Galaxy S25 FE को WPC सर्टिफिकेशन पर देखा गया है
सैमसंग के इस डिवाइस को मॉडल नंबर QI-24676 CERTIFIED पर लिस्ट किया गया है। इसके आलावा, इस फ़ोन का VERSION – 2.1.0 और ब्रांड Samsung Electronics बताया जा रहा है। MANUFACTURER PART NUMBER की बात करे तो इसे SM-S731** के साथ इस सर्टिफिकेशन पर देखा जा चूका है। POWER PROFILE के लिहाज से इसे BPP नाम दिया गया है।
Galaxy S25 FE के लीक स्पेसिफिकेशन्स
लीक खबरों के मुताबिक, इस डिवाइस को सैमसंग अपने ही चिपसेट Samsung Exynos 2400 के साथ मार्केट में उतार सकती है, जो Deca Core Processor से लैस रहेगा। इसके आलावा, इस फ़ोन में 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ लांच किया जा सकता है। गीकबेंच पर लिस्ट हुआ है कि, Galaxy S25 FE को सॉफ्टवेयर अपडेट के लिए Android 16 पर लांच कर सकती है।
इसमें हाई रेज्युलेशन वाली कैमरा सेंसर भी देखने को मिल सकता है, जो बेहतरीन फोटो क्लिक करने में मदद करेगा। रिपोर्ट की मानें तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा, जिसमे 50MP का प्राइमरी सेंसर, 12MP अल्ट्रा वाइड और 8MP टेलीफोटो लेंस शामिल है। इसमें सेल्फी के लिए 12MP का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। बैटरी लाइफ की बात करें तो इसमें 4700mAh की दमदार बैटरी दिया जा सकता है, जिसमे 45W वायर्ड फास्ट चार्जिंग तकनीक को शामिल किया जायेगा।

Galaxy S25 FE कब होगा लांच
कंपनी के तरफ से इसके लॉन्चिंग डेट को लेकर किसी भी तरह का खुलासा नहीं किया गया है। लीक खबरों की माने तो Galaxy S25 FE को सितंबर से अक्टूबर तक में लांच किया जा सकता है। लांच के बाद इस फ़ोन को बिक्री के लिए कंपनी की ऑफिशल वेबसाइट और ई-कॉमर्स साइट Flipkart + Amazon जैसे प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कर दिया जायेगा।
ये भी पढ़े !
Samsung Galaxy S25 FE जल्द होगा लांच, मिलेगा AI के साथ कई धांसू फीचर्स
Samsung Galaxy S25 FE का GPU और AI स्कोर हुआ लीक, मिलेगा 8GB रैम के साथ Android 16 का सपोर्ट
Samsung Galaxy S25 FE का डिजाइन हुआ लीक, जानें क्या होगा इसमें खास