Infinix Hot 60 5G+ भारत में हुआ लांच, गेमिंग यूजर को मिलेंगे जबरदस्त पर्फोमन्स

Infinix Hot 60 5G+: अगर आप भी गेमिंग के यूजर के लेटेस्ट स्मार्टफोन चाहते है, जिसकी कीमत 10,000 रूपए से 12,000 रूपए के आसपास हो। ऐसे में इंफीनिक्स का ये गेमिंग फ़ोन आपके लिए बेस्ट विकल्प साबित होगा, जिसे कंपनी ने आज लांच कर दिया है। 

दरअसल, इस डिवाइस को पिछले साल लांच हुए Infinix Hot 50 5G के अपग्रेट वर्जन पर पेश किया है, पुराने मॉडल की तुलना में शानदार अनुभव प्रदान करेगा। इस फ़ोन को Android v15 पर बेस्ड XOS सॉफ्टवेयर अपडेट के साथ लांच किया है, तो चलिए इसके बारे में जानते है। 

Infinix Hot 60 5G+ Camera
Infinix Hot 60 5G+ Camera

Infinix Hot 60 5G+ में मिलेगा शानदार पर्फोमन्स

कंपनी ने Hot 60 5G+ को भारतीय बाजार में पेश कर दिया है, जो MediaTek Dimensity 7020 प्रोसेसर से लैस है। AnTuTu स्कोर की बात करें तो टेस्टिंग के दौरान इस फ़ोन का स्कोर 5 लाख से ज्यादा बताया गया है। इसमें डाटा स्टोर करने के लिए 12GB तक की LPDDR5x रैम और माइक्रो SSD कार्ड के जरिये 1TB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिल जाता है। यह स्मार्टफोन गेमिंग और मल्टीटास्किंग यूजर के लिए वैल्यू फोर मनी साबित होगा।

इस डिवाइस को इंडियन मार्केट में Android v15 पर बेस्ड XOS टेक्नोलॉजी के साथ लांच किया है। इसके आलावा, इस फ़ोन में आप 90fps तक गेमिंग का लुफ्त उठा सकते है। हाइपर इंजन 5.0 लाइट गेमिंग टेक्नोलॉजी और XBoost AI गेम मोड का सपोर्ट दिया है, जो पर्फोमन्स और गेमिंग के मामलों में किसी भी तरह का रुकावट उत्पन नहीं करेगा।   

इन AI फीचर्स से लैस है Infinix Hot 60 5G+

AI फीचर्स की बात करें तो इस फ़ोन में आपको ‘वन टैप AI बटन’, एक खास तरह का फीचर्स मिलेगा, जिसे आप अपनी जरूरत के हिसाब से इस्तेमाल कर सकते हैं। इस फीचर्स के जरिये आप कुछ कामो को चुटकियों में कर सकते है।

इसके आलावा, इसमें स्मार्ट असिस्टेंट Folax का भी सपोर्ट मिलेगा। अगर आप किसी चीजों को बिना ज्यादा समय बर्बाद किये, उनके बारे में जानकारी चाहते है तो Google का ‘Circle to Search’ फीचर आपके लिए सबसे अच्छा विकल्प साबित होगा।  

Infinix Hot 60 5G+ Features
Infinix Hot 60 5G+ Features

Infinix Hot 60 5G+ की कीमत और उपलब्धता

Hot 60 5G+ को भारतीय बाजार में पेश किया जा चूका है। फिलहाल कंपनी ने इस गेमिंग फ़ोन को दो स्टोरेज वैरियंट में लांच किया है, जिसमे 4GB रैम + 128GB इंटरनल स्टोरेज और 8GB रैम + 128GB इंटरनल स्टोरेज शामिल है। 

इस फ़ोन के बेस वैरियंट की कीमत 9,999 रूपए और इसके टॉप वैरियंट की कीमत 10,999 है। बजट सेगमेंट में Infinix का यह फ़ोन खूब धमाल मचाएगा। अभी तक इसकी बिक्री शुरू नहीं किया गया है। लेकिन, उम्मीद है कि जल्द ही इसे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कर दिया जायेगा।

ये भी पढ़े !

लॉन्चिंग से पहले लीक हुई Redmi 15C की कीमत, देखे फीचर्स 

लॉन्चिंग से पहले लीक हुआ iPhone 17 AIR का कलर वैरियंट, यहाँ जानें लीक फीचर्स व कीमत

Realme 15 Series की लांच डेट हुआ कन्फर्म, सामने आये कई जबरदस्त फीचर्स


Janvi Singh

जानवी सिंह स्मार्टफोन से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाती हैं। नए मोबाइल फोन और फीचर्स को परखने में इन्हे खास दिलचस्पी है। स्मार्टफोन की दुनिया में क्या नया हो रहा है या फिर कोण सी नयी फ़ोन है, इसकी अपडेट देने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं। इन्हे खाली वक्त में फोटोग्राफी करना और ट्रैवल ब्लॉग पढ़ना पसंद है। मोबाइल कैमरा टेक्नोलॉजी पर इनकी खास नजर रखती हैं।