HUAWEI Pura 80 Series भारत में जल्द होगी लांच, मिल सकते है ये धांसू फीचर्स

HUAWEI Pura 80 Series: स्मार्टफोन कंपनी Huawei इन दिनों अपने अपकमिंग सीरीज Pura 80 Series पर काम कर रही है। कंपनी ने इस सीरीज को 11 जून 2025 को गलोबल मार्केट में लांच किया गया है। लेकिन, अब इस सीरीज को भारत में भी लांच किया जा सकता है। इस सीरीज में तीन मॉडल देखने को मिल सकते है, जिसमे Pura 80, Pura 80 Pro और Pura 80 Ultra शामिल है। 

लीक खबरों की मानें तो इस सीरीज में 6.6-इंच से 6.8-इंच तक LTPO OLED डिस्प्ले देखने को मिल सकता है। इस सीरीज को HarmonyOS NEXT ऑपरेटिंग सिस्टम पर लांच कर सकती है। इसके आलावा, फोटोग्राफी के लिए इस सीरीज में TCG ट्रिपल-रियल-टाइम फ्यूजन टेक्नोलॉजी का भी इस्तेमाल किया जायेगा, तो आइये इसके बारे में जानते है। 

HUAWEI Pura 80 सीरीज भारत में कब होगा लांच

कंपनी ने अपने अपकमिंग मॉडल HuaweiPura 80 सीरीज को भारत में लांच करने की कोई घोषणा नहीं किया है। एक अनुमानित तौर पर कह सकते है कि, इस सीरीज को इसी साल भारत में लांच करेगी। इसके आलावा, कीमत को लेकर के कोई अपडेट जारी नहीं किया है। 

HUAWEI Pura 80 स्पेसिफिकेशन्स 

HUAWEI Pura 80 को भारत में 6.6 इंच LTPO OLED डिस्प्ले के साथ लांच कर सकता है, जिसका रेज्युलेशन 2760 × 1256 पिक्सेल है। इसमें 120Hz से 144Hz तक रिफ्रेश रेट का सपोर्ट देखने को मिलेगा। गेमिंग के लिए इस फ़ोन में Maleoon 920 GPU का इस्तेमाल किया जा सकता है। 

कैमरा फीचर्स की बात करें तो इसमें 50MP अल्ट्रा लाइटिंग कैमरा, 13MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 12MP का पेरिस्कोप टेलीफ़ोटो लेंस दिया जा सकता है। इस मॉडल में 5170mAh तक की बड़ी बैटरी और 66W वायर्ड + 50W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट दिया जायेगा।  

HUAWEI Pura 80 Pro स्पेसिफिकेशन्स

HUAWEI Pura 80 Pro में 50MP का अल्ट्रा लाइटिंग कैमरा, 40MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 48 MP ल्ट्रा लाइटिंग मैक्रो टेलीफ़ोटो लेंस दिया जा सकता है, जो 100x डिजिटल के साथ आएगा। इस डिवाइस में 6.8 इंच का LTPO OLED डिस्प्ले मिल सकता है, जो 2848 × 1276 रेज्युलेशन पिक्सेल और 144Hz हाई रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आएगा।  

पावर बैकअप के लिए इस फ़ोन में 5170mAh की बैटरी दिया जा सकता है, जो 100W वायर्ड और 80W वायरलेस चार्जिंग से लेस रहेगा। इसके आलावा, इस फ़ोन में IP68/IP69 रेटिंग का सपोर्ट मिलेगा, जो इस डिवाइस को बारिश के छिटको और धुल-मिटटी से बचाएगा। 

HUAWEI Pura 80 Series Specification
HUAWEI Pura 80 Series Specification

HUAWEI Pura 80 Ultra स्पेसिफिकेशन्स

गेमिंग पर्पस से HUAWEI Pura 80 Ultra स्मार्टफोन में HiSilicon Kirin 9020 का पावरफुल प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जायेगा, जो 16GB वर्चुअल रैम और 512GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा। इसमें OIS सपोर्ट वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, जिसमे 50MP अल्ट्रा लाइटिंग कैमरा, 40MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा, 50MP टेलीफ़ोटो कैमरा शामिल है। 

डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 6.8 इंच का LTPO OLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 2848 × 1276 रेज्युलेशन पिक्सेल से लेस होगा। इसमें भी 5170mAh की बड़ी बैटरी मिल सकता है, जो 100W वायर्ड और 80W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा।

ये भी पढ़े !

Infinix Hot 60 5G+ भारत में हुआ लांच, गेमिंग यूजर को मिलेंगे जबरदस्त पर्फोमन्स

लॉन्चिंग से पहले लीक हुआ iPhone 17 AIR का कलर वैरियंट, यहाँ जानें लीक फीचर्स व कीमत

लॉन्चिंग से पहले लीक हुई Redmi 15C की कीमत, देखे फीचर्स 


Janvi Singh

जानवी सिंह स्मार्टफोन से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाती हैं। नए मोबाइल फोन और फीचर्स को परखने में इन्हे खास दिलचस्पी है। स्मार्टफोन की दुनिया में क्या नया हो रहा है या फिर कोण सी नयी फ़ोन है, इसकी अपडेट देने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं। इन्हे खाली वक्त में फोटोग्राफी करना और ट्रैवल ब्लॉग पढ़ना पसंद है। मोबाइल कैमरा टेक्नोलॉजी पर इनकी खास नजर रखती हैं।