AI Live Photo 2.0 के साथ धूम मचाने आ रहा है Oppo Reno 14 F, जानें डिटेल

Oppo Reno 14 F AI Features: टेक कंपनी Oppo ने जानकारी देते हुए बताया कि, ओप्पो के अपकमिंग फ़ोन Reno 14 F में कई तरह के AI फीचर्स को शामिल किया जायेगा, जो इस डिवाइस को प्रीमियम बनाता है।

अगर आप भी 30,000 रूपए से 35,000 रूपए के प्राइस रेंज में दमदार फीचर्स वाला फ़ोन चाहते है तो Oppo Reno 14 F आपके लिए अच्छा विकल्प बन सकता है। डिस्प्ले की स्मूदनेस को बढ़ाने के लिए 120Hz हाई रिफ्रेश रेट का सपोर्ट मिलेगा, जो Crystal Shield ग्लास सेफ्टी के साथ आता है। 

Reno 14 F AI  Features
Reno 14 F AI Features

Oppo Reno 14 F में मिलेंगे ये AI फीचर्स

Oppo के अपकमिंग मॉडल Reno 14 F में कई तरह के स्मार्ट फीचर्स दिए जायेंगे, जो यूजर के काम को और भी ज्यादा आसान बनाएगा। अगर आप भी ओप्पो के इस अपकमिंग फ़ोन का इंतज़ार कर रहे है, तो अब इसके लिए आपको ज्यादा इंतज़ार करने की भी जरुरत नहीं है। 

  • AI Live Photo 2.0: इस फीचर्स के जरिये आप लाइव फोटो को और भी ज्यादा बेहतर बना सकते है, ताकि फोटो दिखने में क्लीन और नए जैसा हो। 
  • AI Recompose: इसके माध्यम से आप फोटो के कंपोजिशन को एडजस्ट कर सकते है, जिससे फोटो काफी ज्यादा अट्रैक्टिव बन जाता हैं।  
  • AI Style Transfer: यह एक खास तरह का AI टूल है, जिसका इस्तेमाल आप फोटो पर अलग-अलग स्टाइल्स अप्लाई करने के लिए कर सकते है, ताकि अपने फोटो को काफी स्टाइलिश बना सके। 
  • AI Perfect Shot: इस फीचर्स का उपयुक्त आप फोटो लेने के लिए कर सकते है, जो हर एंगेल में बेहतरीन फोटो क्लिक करके देता।  
  • AI Voice Enhancer: यह कालिंग यूजर के लिए बेहद खास फीचर्स रहने वाला है। इसके जरिये आप वॉइस को अच्छे से कैप्चर कर पाएं।  
  • AI Video Editor 2.0: इसके माध्यम से आप वीडियो को एडिटिंग करने के लिए कर सकते हैं।
Oppo Reno 14 F Launch Date
Oppo Reno 14 F Launch Date

Oppo Reno 14 F कब होगा लांच 

ओप्पो ने इसकी लांच डेट का जिक्र अभी तक नहीं किया है। लीक खबरों की मानें तो Reno 14 F को भारतीय बाजार में जल्द ही पेश करेगा। अभी इसके कीमत को लेकर के भी कोई अपडेट सामने नहीं आया है। लीक रिपोर्ट की मानें तो इस फ़ोन को भारतीय बाजार में ₹34,990 की कीमत पर खरीद सकते है।   

ये भी पढ़े !

Unisoc T7250 चिपसेट और शानदार डिस्प्ले के साथ खरीदें Infinix Smart 10, जाने कीमत 

Geekbench पर लिस्ट हुआ Google Pixel 10 Pro Fold, मिलेगा Tensor G5 का पावरफुल प्रोसेसर 

Infinix Hot 60 5G+ भारत में हुआ लांच, गेमिंग यूजर को मिलेंगे जबरदस्त पर्फोमन्स


Janvi Singh

जानवी सिंह स्मार्टफोन से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाती हैं। नए मोबाइल फोन और फीचर्स को परखने में इन्हे खास दिलचस्पी है। स्मार्टफोन की दुनिया में क्या नया हो रहा है या फिर कोण सी नयी फ़ोन है, इसकी अपडेट देने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं। इन्हे खाली वक्त में फोटोग्राफी करना और ट्रैवल ब्लॉग पढ़ना पसंद है। मोबाइल कैमरा टेक्नोलॉजी पर इनकी खास नजर रखती हैं।