Lenovo Yoga Tab Plus भारत में हुआ लांच, 10,200mAh बैटरी के साथ मिलेगा ये धांसू फीचर्स

लेनोवो ने Lenovo Yoga Tab Plus को भारतीय बाजार में लांच कर दिया है। यह एक फ्लैगशिप टेबलेट है, जिसमे आपको 10,200mAh की बाहुबली बैटरी और Qualcomm Snapdragon 8 Gen3 का पावरफुल प्रोसेसर देखने को मिलता है। अगर आप भी 50,000 रूपए से 60,000 रूपए के प्राइस रेंज में प्रीमियम फीचर्स वाला टेबलेट की तलाश कर रहे है तो लेनोवो का लेटेस्ट मॉडल आपके लिए सबसे अच्छा ऑप्शन साबित होगा। 

Lenovo Yoga Tab Plus Launch with 10,200mAh Battery
Lenovo Yoga Tab Plus Launch with 10,200mAh Battery

Lenovo Yoga Tab Plus में मिलेगा 10,200mAh की दमदार बैटरी

लेनोवो ने अपने इस डिवाइस में 10200mAh दमदार बैटरी का इस्तेमाल किया है, जो 45W Quick चार्जर के साथ आता है। यह बैटरी लाइफ आपको कई दिनों का बैकअप आराम से दे देगा। इसके आलावा, Quick चार्जर के मदद से इस टेबलेट को कम समय में फुल चार्ज कर सकते है। 

Lenovo Yoga Tab Plus के स्पेसिफिकेशन्स

इस टेबलेट में आपको 12.7 इंच का 3K एंटी-रिफ्लेक्शन प्योरसाइट प्रो वाला डिस्प्ले देखने को मिलता है, जो 2944×1840 रेज्युलेशन पिक्सेल के साथ आता है। इसके आलावा, इस डिवाइस में 144Hz रिफ्रेश रेट और 900 निट्स तक की पिक ब्राइटनेस का सपोर्ट मिलता है। इस डिस्प्ले को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ लांच किया है।

हेवी गेमिंग और मल्टीटास्किंग के लिए इस डिवाइस में Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जा सकता है, जो पावर्ड, Lenovo Yoga Tab Plus क्वॉलकॉम के Hexagon NPU और Adreno GPU से लैस है। कंपनी ने इस डिवाइस को Android 14 पर लांच किया है, जो Android 17 के OS अपग्रेड्स और 2029 तक सिक्योरिटी पैचेस के साथ आता है।

शानदार कैमरा के साथ मिलेगा AI का भरपूर सपोर्ट

इसमें आपको 13MP प्राइमरी सेंसर और 2MP का सेकेंडरी सेंसर देखने को मिलता है। इसके आलावा, सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए इस डिवाइस में 13MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। स्मार्ट फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको Harman Kardon-ट्यून्ड 6-स्पीकर सिस्टम का सपोर्ट मिलता है। AI फीचर्स की बात करें तो इसमें ऑन-डिवाइस पर्सनल AI असिस्टेंट, Google Gemini, AI Note और AI ट्रांस्क्रिप्ट जैसे कई तरह के AI टूल्स देखने को मिल जाते हैं।

Lenovo Yoga Tab Plus Price
Lenovo Yoga Tab Plus Price

Lenovo Yoga Tab Plus की कीमत और वैरियंट 

कंपनी ने इस टेबलेट को भारत में दो स्टोरेज वैरियंट में लांच किया है, जिसमे 16GB+256GB की कीमत ₹44,999 और 16GB+512GB की कीमत ₹47,999 हैं। यह डिवाइस आप टाइडल टील कलर ऑप्शन में देखने को मिल जायेगा। 

ये भी पढ़े !

Acer Iconia Tab iM11: Acer ने लांच किया अपना नया टेबलेट, मिलेगा 11.45 इंच डिस्प्ले के साथ कई धांसू फीचर्स

Xiaomi Tablet 7S Pro लॉन्च को तैयार, 144Hz डिस्प्ले और 120W चार्जिंग के साथ मचाएगा धमाल


Janvi Singh

जानवी सिंह स्मार्टफोन से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाती हैं। नए मोबाइल फोन और फीचर्स को परखने में इन्हे खास दिलचस्पी है। स्मार्टफोन की दुनिया में क्या नया हो रहा है या फिर कोण सी नयी फ़ोन है, इसकी अपडेट देने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं। इन्हे खाली वक्त में फोटोग्राफी करना और ट्रैवल ब्लॉग पढ़ना पसंद है। मोबाइल कैमरा टेक्नोलॉजी पर इनकी खास नजर रखती हैं।