Realme C71: मिडरेंज स्मार्टफोन कंपनी Realme ने अपना बजट स्मार्टफोन C71 को गलोबल मार्केट में लांच कर दिया है। इस डिवाइस को अब भारत में भी लांच करने की मंजूरी मिल गई है। कंपनी ने कन्फर्म किया है कि, इस फ़ोन को 15 जुलाई 2025 को भारत में दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा।
इसमें गेमिंग के पर्पस से Unisoc T7250 का पावरफुल प्रोसेसर और 6300mAh की दमदार बैटरी देखने को मिलेगा। इसके आलावा, इस फ़ोन में कई तरह के AI फीचर्स देखने को मिल सकते है, तो आइये इसके बारे में जानते है।

Realme C71 में मिलेंगे कई तरह के AI फीचर्स
इसमें आपको AI कैमरा, AI बैटरी और कई तरह के AI टूल्स देखने को मिलेंगे, जो आपको डिवाइस को प्रीमियम बनाएगा। AI टूल्स की बात करें तो इसमें AI-supported camera, AI-based beautification, AI-powered image processing, AI Scene Recognition, AI Edit Jenny, AI party और AI ultra-clear photos जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे।
Realme C71 के संभावित स्पेसिफिकेशन्स
संभावित स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इस फ़ोन में आपको कई तरह ले लज़री फीचर्स देखने को मिलेंगे, जो आपके बेसिक डिमांड को पूरा करेंगे। इसमें 1604 × 720 रेजोल्यूशन पिक्सल वाली 6.67-इंच की एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है, जो IPS LCD पैनल पर बना हुआ है। इस डिस्प्ले में आपको 120Hz का हाई रिफ्रेश रेट और ArmorShell ग्लास का लेयर दिया गया है, जो डिस्प्ले की स्मूदनेस को बरकरा रखता है।
दमदार पर्फोमन्स के लिए इस डिवाइस को एंड्रॉयड 15 आधारित Realme UI 6.0 पर लांच कर सकता है। प्रोसेसिंग के लिए इस फ़ोन में Unisoc T250 SoC चिपसेट का इस्तेमाल किया जा सकता है, जो 1.8GHz तकनीक पर रन करता है। इसमें ग्राफिक्स के लिए Mali-G57 MP1 जीपीयू का सपोर्ट मिलता है। यह डिवाइस 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आ सकता है।

Realme C71 के लांच डेट
रियलमी के ऑफिशल वेबसाइट के मुताबिक, Realme C71 को भारत में 15 जुलाई 2025 दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। लॉन्चिंग के बाद ही इस फ़ोन की सेल का भी आगाज किया जायेगा। अभी तक इसकी कीमत का खुलासा नहीं हुआ है। लीक खबरों की मानें तो इसके 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज की कीमत ₹7,999 हो सकता है। यह फ़ोन सीधे तौर पर शाओमी, लावा, ओप्पो और वीवो के बजट फ़ोन को टक्कर देगा।
ये भी पढ़े !
AI Live Photo 2.0 के साथ धूम मचाने आ रहा है Oppo Reno 14 F, जानें डिटेल
लॉन्चिंग से पहले लीक हुआ Tecno Phantom Ultimate G Fold का डिजाइन, जानें लांच डेट