Vivo X Fold 5 and Vivo X200 FE हुआ लांच, मिलेंगे कई शानदार फीचर्स

Vivo X Fold 5 and Vivo X200 FE: Vivo ने अपना Fold Phone को लांच कर दिया है। इस फोल्ड फ़ोन में आपको दो मॉडल देखने को मिलेंगे, जिसमे Vivo X Fold 5 और Vivo X200 FE शामिल है। दोनों ही डिवाइस के पर्फोमन्स, कैमरा और बैटरी के मामलों में किसी भी तरह का परेशानी देखने को नहीं मिलेगा। 

अगर आप 1 लाख से कम में आलराउंडर फीचर्स वाले फोल्डेबल फ़ोन की तलाश कर रहे है तो वीवो का ये दोनों ही हेडसेट आपके लिए सबसे अच्छा विकल्प साबित होगा। 

Vivo X Fold 5 Specifications
Vivo X Fold 5 Specifications

Vivo X Fold 5 के स्पेसिफिकेशन्स

X Fold 5 में आपको 8.03 इंच के 8T LTPO फ्लेक्सिबल मेन डिस्प्ले और 6.53 इंच का 8T LTPO सेकेंडरी डिस्प्ले देखने को मिलता है। दोनों ही डिस्प्ले 120Hz हाई रिफ्रेश रेट और 4500 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस से लेंस हैं। पर्फोमन्स की बात करें तो इसमें लेटेस्ट Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है, जो 16GB LPDDR5X रैम और 1TB तक UFS 4.1 स्टोरेज के सात आता है। 

यह डिवाइस Android 15 पर बेस्ड OriginOS 5 पर चलता है। इसके बैक पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमे 50MP का मेन कैमरा, 50MP का पेरीस्कोप लेंस और 50MP का अल्ट्रा वाइड लेंस शामिल है। सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए इस फ़ोन में 20MP का फ्रंट कैमरा मिलता है।

Vivo X200 FE के फीचर्स

X200 FE में 6,500mAh की बाहुबली बैटरी दिया गया है, जो 90W फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस है। कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करें तो इसमें Bluetooth, GPS, Beidou, Wi-Fi, GPS, Qzss और USB Type-C पोर्ट का सपोर्ट दिया गया है। इसमें MediaTek Dimensity 9300+ चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है, जो 12GB तक RAM और 512GB तक की UFS 3.1 स्टोरेज से लैस है। 

यह फ़ोन 6.31 इंच के AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट से लैस है। फोटोग्राफी और विडिओग्राफी के लिए इस फ़ोन में Zeiss लेंस का इस्तेमाल किया गया है, जिसमे 50MP का Zeiss IMX921 प्राइमरी कैमरा, 50MPका टेलीफोटो कैमरा और 8MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस दिया गया है। सेल्फी के लिए इस फ़ोन में 50MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। 

Vivo X Fold 5 and Vivo X200 FE Price
Vivo X Fold 5 and Vivo X200 FE Price

Vivo X Fold 5 and Vivo X200 FE के कीमत

X Fold 5 को चार स्टोरेज वैरियंट में पेश किया है, जिसमे 12GB RAM + 256GB की कीमत 83,000 रुपये, 12GB RAM + 512GB की कीमत 96,000 रुपये, 16GB RAM + 512GB की कीमत 1,02,000 रुपये और 16GB RAM + 256GB की कीमत 1,14,000 रुपये है। 

वहीँ, X200 FE को दो वैरियंट में ही लांच किया है, जिसमे 12GB+256GB की कीमत ₹59,999 और 12GB+512GB की कीमत ₹64,999 है।

ये भी पढ़े !

Unisoc T7250 प्रोसेसर और 4GB रैम के साथ जल्द लांच होगा Realme Note 70T, जानें डिटेल

Realme P3x 5G: 23% सस्ता हुआ रियलमी का ये धांसू फ़ोन, Flipkart दे रहा है खरीदने का सुनहरा मौका


Janvi Singh

जानवी सिंह स्मार्टफोन से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाती हैं। नए मोबाइल फोन और फीचर्स को परखने में इन्हे खास दिलचस्पी है। स्मार्टफोन की दुनिया में क्या नया हो रहा है या फिर कोण सी नयी फ़ोन है, इसकी अपडेट देने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं। इन्हे खाली वक्त में फोटोग्राफी करना और ट्रैवल ब्लॉग पढ़ना पसंद है। मोबाइल कैमरा टेक्नोलॉजी पर इनकी खास नजर रखती हैं।