लॉन्चिंग से पहले लीक हुआ Oppo K13 Turbo Series के डिज़ाइन और कलर वैरियंट, जानें डिटेल

Oppo K13 Turbo Series: Oppo ने कुछ दिन पहले ही कन्फर्म किया है कि Oppo K13 Turbo Series 21 जुलाई को चीन में लॉन्च किया जायेगा। कंपनी ने X (ट्वीटर) पर एक प्रोमोशनल वीडियो को पोस्ट किया है, जिसमे इस सीरीज की फ़ोन यानि (Oppo K13 Turbo और Oppo K13 Turbo Pro) का कलर वैरियंट और स्टोरेज वैरियंट को रिवील कर दिया है, और इसके साथ ही इस सीरीज के सभी मॉडल में कूलिंग फैन टेक्नोलॉजी का सपोर्ट मिलेगा, जो गेमिंग यूजर के लिए बेहतर विकल्प साबित होगा। 

Oppo K13 Turbo Series Colour Variant
Oppo K13 Turbo Series Colour Variant

Oppo K13 Turbo Series के डिज़ाइन 

Oppo के इस सीरीज में आपको दो मॉडल देखने को मिल सकते है, जिसमे Oppo K13 Turbo और Oppo K13 Turbo Pro शामिल है। ओप्पो के पहले मॉडल K13 Turbo को गोल आकार के कैमरा आइलैंड और एलईडी फ्लैश लाइट के साथ लांच कर सकता है। इसका कैमरा मोडूयल लगभग iPhone जैसा होगा। यह फ़ोन दिखने में भी काफी फ्लैगशिप होगा। 

वहीँ, K13 Turbo Pro के बैक पैनल पर डुअल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा। इसके आलावा, इसमें आपको RGB लाइट का भी सपोर्ट देखने को मिलेगा, जो गेमर्स के लिए परफेक्ट विकल्प साबित होगा। इसमें अलग से एलईडी फ्लैश और प्रीमियम वॉल्यूम बटन देखने को मिलेगा। 

Oppo K13 Turbo Series के कलर वैरियंट

कलर वैरियंट की बात करें तो Oppo K13 Turbo को तीन कलर ऑप्शन में लांच कर सकता है, जिसमे ब्लैक, व्हाइट, पर्पल शामिल है। वहीँ, Oppo K13 Turbo Pro को भी सिल्वर, ब्लैक और पर्पल जैसे कलर वैरियंट के साथ लांच कर सकता है। दोनों ही फ़ोन्स दिखने में काफी प्रीमियम और लाइटवेट रहने वाला है। 

Oppo K13 Turbo Series AI Features
Oppo K13 Turbo Series AI Features

Oppo K13 Turbo Series लांच डेट व AI फीचर्स

Oppo ने ऑफिशल रूप से ऐलान किया है कि Oppo K13 Turbo सीरीज को 21 जुलाई 2025 को लांच किया जा सकता है। हालाँकि, कंपनी ने इसके स्टोरेज वैरियंट और फीचर्स के बारे में ज्यादा जानकारी शेयर नहीं किया है। लेकिन, दावा किया जा रहा है कि इस मिडरेंज फ़ोन में कई तरह के AI फीचर्स भी दिए जा सकते है, जो यूजर को प्रीमियम फील देगा।

वैसे तो इसके AI फीचर्स के बारे में ज्यादा खुलासा नहीं किया गया है। लीक रिपोर्ट के मुताबिक, इसमें AI Linkboost, AI Clear Voice, AI Summary, AI Toolbox और AI Speak जैसे कई सारे फीचर देखने को मिल सकते है। साथ ही इस डिवाइस में आपको RGB लाइटिंग और कूलिंग फैन जैसे फीचर्स भी दिया जा सकता है।

ये भी पढ़े !

Vivo X Fold 5 AI Features: AI Image Studio और AI Circle to Search के साथ खरीदें वीवो का ये फ्लैगशिप फ़ोन 

सस्ते में धमाल मचाने आ रहा है iPhone 17e, लांच से पहले सामने आई ये फीचर्स

लॉन्चिंग से पहले लीक हुआ Google Pixel 10 Series की कीमत, iPhone को मिलेगी कड़ी टक्कर


Janvi Singh

जानवी सिंह स्मार्टफोन से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाती हैं। नए मोबाइल फोन और फीचर्स को परखने में इन्हे खास दिलचस्पी है। स्मार्टफोन की दुनिया में क्या नया हो रहा है या फिर कोण सी नयी फ़ोन है, इसकी अपडेट देने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं। इन्हे खाली वक्त में फोटोग्राफी करना और ट्रैवल ब्लॉग पढ़ना पसंद है। मोबाइल कैमरा टेक्नोलॉजी पर इनकी खास नजर रखती हैं।