HONOR X70 Launched: हॉनर ने आधिकारिक तौर पर HONOR X70 को चीन में लॉन्च कर दिया गया है। यह डिवाइस ₹16,000 रूपए की कीमत पर लांच हुआ है। इसमें आपको स्टाइलिश लुक के साथ-साथ Snapdragon 6 Gen4 का पावरफुल प्रोसेसर, 8300mAh की बाहुबली बैटरी और 50MP का शानदार कैमरा सेंसर देखने को मिल जाता है, जो बजट फ्रेंडली ग्राहकों के लिए बेस्ट विकल्प साबित होगा।
अगर आप सस्ते में दमदार पर्फोमन्स, पावरफुल बैटरी और शानदार कैमरा वाला फ़ोन चाहते है तो इससे बेस्ट ऑप्शन शायद ही कोई होगा।

HONOR X70 का डिज़ाइन और डिस्प्ले
इस फोन में 6.79 इंच की बड़ी और फ्लैट AMOLED डिस्प्ले देखने को मिलता है, जिसका रेज्युलेशन पिक्सल 2640×1200 है। यह डिस्प्ले काफी स्मूदनेस 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है। अगर आप मूवी और सोशल मीडिया के शौकीन है तो यह फ़ोन आपके लिए उपयुक्त साबित होगा।
Snapdragon 6 Gen 4 के साथ बेहतर पर्फोमन्स
इसमें Snapdragon 6 Gen 4 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है, जो गेमिंग और मल्टीटास्किंग दोनों के लिए बेहतर विकल्प साबित होगा। यह प्रोसेसर गेम खेलते समय, वीडियो एडिट और सोशल मीडिया पर एक्टिव में बेहतरीन अनुभव प्रदान करता है।
50MP OIS कैमरा के साथ प्रोफेशनल फील
कैमरा फीचर्स की बात करें तो इसमें 50MP का मेन कैमरा मिलता है, जो OIS (Optical Image Stabilization) के साथ आता है। इसके आलावा, सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए इस फ़ोन में 8MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। यह सेंसर decent फोटो क्लीक करने की सुविधा प्रदान करता है।
8300mAh का जानदार बैकअप
यह डिवाइस 8300mAh की बड़ी बैटरी से लेस है, जो यूजर को लंबा बैकअप प्रदान करता है। इतना ही नहीं, इसमें आपको 80W वायर्ड और 80W वायरलेस चार्जिंग दोनों का सपोर्ट मिल जाता है। हॉनर का यह फ़ोन IP69K रेटेड है से लेंस है, जो डिवाइस को धूल और पानी से अच्छी तरह सुरक्षित रखता है।

HONOR X70 की कीमत और उपलब्धता
हॉनर ने इस फ़ोन को भारत में अभी तक लांच नहीं किया है। उम्मीद है कि अगले महीने इसे भारत में भी लांच किया जा सकता है। लेकिन, चीन में इस फ़ोन को लांच कर दिया गया है। चीन में इस फ़ोन की शुरूआती कीमत CNY 1399 रखी गई है, जो कि करीब ₹16,000 (भारतीय रुपए) होती है। यह डिवाइस 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज से लेंस है। वंही 8GB+256GB की कीमत 1599 yuan है जो की भारत में करीब Rs. 19,155 है। 12GB+256GB की कीमत ( 1799 yuan/Rs. 21,550) है और व 12GB+512GB की कीमत (1999 yuan/ Rs. 23,950) है।
HONOR X70 को कंपनी ने चार शानदार रंगों में लॉन्च किया है, जो हर वर्ग के यूजर की पसंद को ध्यान में रखकर बनाए गए हैं: Cinnabar Red (लाल रंग) जो की काफी बोल्ड और क्लासी लुक है, खासतौर पर आज कल के यूथ के लिए बनाया गया है। Bamboo Green (हरा रंग) नेचुरल और सॉफ्ट टोन, जो शांति का अहसास देता है, वंही Moon White (सफेद रंग) में एकदम कूल और सोबर लुक, जो हर स्टाइल के साथ चल जाता है और आखरी रंग Midnight Black (काला रंग) जो की सबसे ज़्यादा क्लासिक और प्रोफेशनल लुक से हमेशा इन ट्रेंड में रहता है।
ये भी पढ़े !
Vivo X200 FE Review: 60,000 रूपए के बजट में यह फ्लैगशिप फ़ोन आपके लिए कितना है बेहतर, रिव्यु से समझे
Lava Shark 5G पर मिल रहा 5% का बैंक डिस्काउंट, Unisoc T765 चिपसेट के साथ मिलेगा शानदार कैमरा
लांच से पहले लीक हुआ Realme GT 8 Pro के फीचर्स, 200MP टेलीफोटो लेंस के साथ मिलेगा पावरफुल प्रोसेसर