देश की प्रमुख स्मार्टफोन कंपनी Lava इस समय Agni सीरीज के नए फ़ोन लाने की तैयारी कर रहा है। कंपनी इस फ़ोन को भारत में Lava Agni 4 के नाम से लांच करेगा। फिलहाल इसके बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है।
कई रिपोर्ट से हमे पता चला है कि Lava Agni 4 में Mediatek Dimensity 8350 चिपसेट का इस्तेमाल किया जायेगा, जो यूजर को बेहतरीन अनुभव प्रादन करेगा। लीक रिपोर्ट में यह भी खुलासा हुआ है कि इसका लुक लगभग Google Pixel के जैसा ही होगा।

Mediatek Dimensity 8350 प्रोसेसर से लेस होगा ये डिवाइस
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, लावा के इस फोन में MediaTek Dimensity 8350 चिपसेट का इस्तेमाल किया जायेगा। यह चिपसेट यूजर को बेहतरीन और नया अनुभव प्रदान करेगा। इसके आलावा, इस प्रोसेसर Android v15 बेस्ड 3.35 GHz क्लॉउड स्पीड पर काम करेगा। इसमें 8GB + 12GB तक वर्चुअल रैम मिल सकता है। इसके आलावा, इस डिवाइस में 128GB + 1TB तक इंटरनल स्टोरेज का भी सपोर्ट मिलेगा।
Lava Agni 4 का लुक और डिजाइन
इंडिया के एक टिप्सटर में Agni 4 के डिजाइन का भी खुलासा कर दिया है। यह स्मार्टफोन हॉरिजॉन्टल तरीके के कैमरा सेटअप के साथ आएगा, जो Google Pixel में इस्तेमाल किया गया है। इसमें आपको पिल-शेप कैमरा आइलैंड भी देखने को मिलेगा। इतना ही नहीं, दोनों कैमरा के बीच में LED फ्लैश का सपोर्ट मिलेगा। इस फ़ोन के साइड में मेटल फ्रेम का उपयोग किया जायेगा। फिलहाल यह फ़ोन वाइट और सिल्वर कलर में आ सकता है।
Lava Agni 4 के लीक स्पेसिफिकेशन्स
इसमें 1,200 x 2,652 रेज्युलेशन पिक्सल्स वाली 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले मिलेगा, जो 120Hz रिफ्रेश रेट से लैस होगा। इसे Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर लॉन्च कर सकता है। सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जायेगा। ताकि, अपने महत्वपूर्ण चीजों को सेफ रख सके। फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है, जिसमे OIS सपोर्ट वाला 50MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP का अल्ट्रा वाइड और 8MP का टेलीफोटो लेंस मिल सकता है।

कब होगा लांच व संभावित कीमत
91मोबाइल रिपोर्ट के अनुसार इस फ़ोन को अक्टूबर 2025 तक लांच किया जा सकता है। हालाँकि, कंपनी ने इसके कीमत का खुलासा नहीं किया है। अनुमानित तौर पर इस फ़ोन के बेस वैरियंट की कीमत 20,999 रुपये और टॉप वैरियंट की कीमत 24,999 रुपये हो सकता है।
ये भी पढ़े !
Vivo X200 FE में मिलेगा 50MP सेल्फी कैमरा और 4K वीडियो रिकॉर्डिंग, जानें कीमत
Samsung Galaxy S26+ इस बार नहीं होगा लांच, Ultra मॉडल में मिलेगा 200MP शानदार कैमरा मिलने की उम्मीद