लाइटवेट लुक, IP64 रेटिंग और MIL-STD-810H के तबाही मचाएगा Vivo Y19s GT, जानें लीक कीमत

Vivo Y19s GT: अब वीवो के बजट फ़ोन में भी मजबूत बिल्ड क्विलटी और IP रेटिंग का भरपूर सपोर्ट देखने को मिलेगा। पिछले कई दिनों से वीवो अपने अपकमिंग फ़ोन Y19s GT को लेकर चर्चाओं में आ रहा है। वीवो ने बताया कि इस स्मार्टफोन में IP64 रेटिंग और MIL-STD-810H बिल्ड क्विलटी का सपोर्ट दिया जायेगा, जो इस डिवाइस को बारिश, धुल-मिटटी और टूटने से बचाएगा। ताकि, यूजर लंबे समय तक टिकाऊ बना सके। इतना ही नहीं, इस बजट फ़ोन में कई बेहतरीन फीचर्स भी देखने को मिलेगा, जो आपके अनुभव को नेक्स्ट लेवल तक पहुंचा देगा। 

Vivo Y19s GT Processor
Vivo Y19s GT Processor

IP64 रेटिंग और MIL-STD-810H का मिलेगा जबरदस्त कॉम्बिनेशन

Vivo Y19s GT में पानी के छिटकों और धुल-मिट्टी से बचाव के लिए IP64 रेटिंग का फीचर्स मिलेगा। इस फीचर्स के माध्यम से आप डिवाइस को सुरक्षित रख सकते है और बारिश में भी फ़ोन का लुफ्त उठा सकते है। 

इसके आलावा, फ़ोन की मजबूती के लिए MIL-STD-810H का सपोर्ट मिलेगा, जो इस डिवाइस को लंबे समय के लिए टिकाऊ बनाता है। अगर गलती से आपका फ़ोन गिर जाये या किसी चीज से ठोकर खाये तो इससे फ़ोन को ज्यादा नुकसान नहीं होगा। 

Vivo Y19s GT में क्या हो सकता है अलग

इस फ़ोन में MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर दिया जा सकता है, जो 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज से लैस होगा। इसे Android 15 पर बेस्ड फनटच ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ लांच किया जा सकता है। इसके Antutu Score के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है। 

कैमरा फीचर्स की बात करें तो इसमें ड्यूल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है, जिसमे 64MP का प्राइमरी कैमरा और 8MP का माइक्रो लेंस शामिल होगा। इसमें सेल्फी के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा मिल सकता है। फिलहाल इसमें वीडियो रिकॉर्डिंग का ऑप्शन देने का बात नहीं कहा गया है। पावर बैकअप के लिए इस फ़ोन में 6000mAh तक की दमदार बैटरी मिल सकता है, जो फ़ास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस होगा।  

Vivo Y19s GT  AI Features
Vivo Y19s GT AI Features

Vivo Y19s GT में AI फीचर्स मिलने की उम्मीद

वीवो के Y19s GT फोन में आपको कई तरह के AI फीचर्स देखने को मिल सकते है, जो आपके अनुभव को बढ़ाने के साथ-साथ प्रीमियम फील भी देगा। हालाँकि,  फ़ोन अभी तक लांच नहीं हुआ है। ऐसे में इसके कुछ ही फीचर्स सामने आये है, जिसमे AI-powered camera tools, AI Eraser, AI Photo Enhancement, AI Document Maker और AI Screen Translation शामिल है। उम्मीद है कि इस फ़ोन को इसी साल लांच किया जा सकता है। 

ये भी पढ़े !

Vivo V60 AI Features हुआ लीक, मिलेंगे AI Image Enhancement और AI Notes जैसे दमदार फीचर्स 

Vivo Y400 5G भारत में हुआ लाइनअप, कलर ऑप्शन और प्राइस हुआ लीक

DSLR कैमरा के साथ तबाही मचाने आ रहा Vivo X300, लांच से पहले सामने आई ये डिटेल


Janvi Singh

जानवी सिंह स्मार्टफोन से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाती हैं। नए मोबाइल फोन और फीचर्स को परखने में इन्हे खास दिलचस्पी है। स्मार्टफोन की दुनिया में क्या नया हो रहा है या फिर कोण सी नयी फ़ोन है, इसकी अपडेट देने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं। इन्हे खाली वक्त में फोटोग्राफी करना और ट्रैवल ब्लॉग पढ़ना पसंद है। मोबाइल कैमरा टेक्नोलॉजी पर इनकी खास नजर रखती हैं।