Samsung Galaxy G Fold: कुछ दिन पहले ही Tecno ने भी अपना ट्राई-फोल्ड स्मार्टफोन को भारत में पेश किया है। इसी को करारा जवाब देने के लिए Samsung इस समय Galaxy G Fold मॉडल पर काम कर रहा है। दावा किया जा रहा है कि इस फ़ोन को बात जल्द भारतीय बाजार में उतारा जायेगा।
यह सैमसंग का पहला ट्राई-फोल्ड स्मार्टफोन होगा, जिसमे सबसे बड़ी स्क्रीन देखने को मिलेगी। लीक हुई मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस डिवाइस में सिलिकॉन-कार्बन बैटरी का भी इस्तेमाल किया जायेगा, जो यूजर को लंबा बैकअप प्रदान करेगा।

Samsung Galaxy G Fold में मिलेगा 9.96 इंच की बड़ी डिस्प्ले
सैमसंग के अपकमिंग ट्री-फोल्ड फ़ोन में 9.96 इंच (ओपन) और 6.54 इंच (फोल्डेड) डिस्प्ले मिल सकता है। लीक खबरों के मुताबिक, इसमें Snapdragon 8 Gen 2 या 8 Gen 3 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जा सकता है, जो यूजर को दमदार पर्फोमन्स प्रदान करेगा। इसमें 12GB + 16GB तक वर्चुअल रैम और 256GB + 512GB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिल सकता है। यह रैम+स्टोरेज के वजह से यूजर को मल्टीटास्किंग करने में कोई अर्चन देखने को नहीं मिलेगा।
Samsung Galaxy G Fold में मिलेंगे कई AI फीचर्स
सैमसंग के Galaxy G Fold में एडवांस लेवल के AI फीचर्स दिए जायेंगे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस डिवाइस में Note Assist, Composer, PDF Overlay Translation, Circle to Search, Chat Translation, Note Assist, Photo Editing, Camera Features, Call Translation, Voice Recording Transcription और Wallpaper Sync जैसे स्मार्ट फीचर्स मिल सकते है।
सिलिकॉन-कार्बन बैटरी से लैस होगा यह डिवाइस
बैटरी लाइफ की बात करें तो Galaxy G Fold में कोई फिक्स बैटरी लाइफ का खुलासा नहीं किया है। लीक रिपोर्ट के मुताबिक, इस डिवाइस में 4400mAh से 5000mAh तक की दमदार बैटरी मिल सकता है, जो फ़ास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ आएगा।

लांच डेट व संभावित कीमत
कंपनी के तरफ से Samsung Galaxy G Fold के लांच डेट का खुलासा नहीं किया गया है। लीक रिपोर्ट के मुताबिक, इस डिवाइस को बहुत जल्द भारत में लांच किया जा सकता है। फिलहाल इसके सटीक लांच डेट का खुलासा नहीं किया गया है। अभी तक इसके कैमरा डिटेल के बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है।
ये भी पढ़े !
20 अगस्त को लांच होगा Google Pixel 10 Series, बजेगा Android 16 और AI का जबरदस्त डंका
भारत में 24 जुलाई को दस्तक देगा iQOO Z10R, मिलेगा Funtouch OS 15 के साथ कई बेहतरीन फीचर्स