TECNO PHANTOM Ultimate G Fold: पिछले छह महीनो में फोल्डेबल फ़ोन का क्रेज काफी ज्यादा बढ़ गया है। इसी को देखते हुए कई स्मार्टफोन कम्पनीज फोल्डेबल फ़ोन को लाने की तैयारी में है। खबर मिली है कि Samsung से पहले Tecno अपने ट्राई फोल्ड को लांच करने वाला है।
कंपनी ने आज ही इस डिवाइस को सोशल मीडिया पर लाइनअप किया है, जिसमे पता चला है कि यह फ़ोन काफी पतला और स्लिम लुक के साथ एंट्री करेगा। अभी तक इसके फीचर्स और कीमत को लेकर किसी भी तरह की जानकारी सामने नहीं आई है।

Tecno लांच करेगा दुनिया का पहला और सबसे पतला ट्राई-फोल्ड फ़ोन
दरअसल, टेक्नो ने अपने ऑफिशियल X हैंडल पर आज Tecno Phantom Ultimate G Fold Concept को पूरी तरीके से लाइनअप कर दिया है। इस खबर को सुनते ही Apple और Samsung के तो होश उड़ गए। फिलहाल कंपनी इस डिवाइस पर काम शुरू कर दिया है। इसकी लॉन्चिंग डेट के बारे में बता पाना थोड़ा मुश्किल होगा। लेकिन, एक अनुमान लगाया गया है कि इस ट्राई फोल्ड फोन को 2026 के पहले सप्ताह में लांच किया जा सकता है।
TECNO PHANTOM Ultimate G Fold में क्या होगा नया
वैसे तो कंपनी के तरफ से इसके खास फीचर्स के बारे में खुलासा नहीं किया गया है। लेकिन, संभावित तौर पर इस ट्राई फोल्ड फोन में इनवर्ड फोल्डिंग डिजाइन के साथ Dual-hinge mechanism का सपोर्ट मिल सकता है।
इसके आलावा, इस डिवाइस में 9.94 इंच का अनफोल्ड डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसका डिजाइन Samsung के ट्राई-फोल्ड फोन के जैसा हो सकता है। पावर बैकअप के लिए इस डिवाइस में 5000mAh दमदार बैटरी के साथ फ़ास्ट चार्जर का सपोर्ट मिल सकता है।

TECNO ट्राई फोल्ड फोन में कई AI फीचर्स मिलने की उम्मीद
उम्मीद जताई जा रही है कि टेक्नो के इस डिवाइस में कई तरह के AI फीचर्स भी दिए जा सकते है, जो आपके काम को और भी आसान बनाएगा। लीक रिपोर्ट के मुताबिक, इसमें तत्काल के लिए AI Assistant Ella, AI-powered Signal Hub, AI-powered Smart Features और अन्य AI Features मिल सकते है।
2026 में लांच होने की उम्मीद
Techno के ऑफिशियल X हैंडल के मुताबिक, TECNO PHANTOM Ultimate G Fold Concept को अगले साल लांच किया जा सकता है। इस डिवाइस का थिकनेस 3.49mm हो सकता है। हालाँकि, इसकी सटीक लांच डेट का खुलासा नहीं किया है।
ये भी पढ़े !
लॉन्चिंग से पहले लीक हुआ Tecno Phantom Ultimate G Fold का डिजाइन, जानें लांच डेट
9.96 इंच डिस्प्ले और 8K वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ जल्द दस्तक देगा Samsung Galaxy G Fold, जानें डिटेल