आप सब को बता दे की भारतीय टेक कंपनी Infinix अपने अपकमिंग फ़ोन Infinix Hot 60 Pro+ को गलोबल मार्केट में लांच करने का ऐलान कर दिया है। लीक खबरों के मुताबिक, इस बजट फ़ोन को 25 जुलाई 2025 दोपहर 12 बजे लांच किया जायेगा।
इसमें आपको 3D कर्व्ड अमोलेड डिस्प्ले, 5160mAh की बड़ी बैटरी और 144Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट देखने को मिल सकता है। अगर आप म्यूजिक लवर है तो इस डिवाइस में JBL के स्पीकर का सपोर्ट देखने को मिलेगा, तो चलिए इस फ़ोन के लांच डिटेल और फीचर के बारे में जानते है।

Infinix Hot 60 Pro+ के संभावित स्पेसिफिकेशन्स
कंपनी ने जानकारी दिया है कि बजट रेंज में यह दुनिया का पहला और सबसे पतला फ़ोन साबित होने वाला है। इसमें आपको 3D कर्व्ड डिस्प्ले का सपोर्ट मिलेगा, जो इस्तेमाल करने में काफी स्मूद फील देगा। यह फ़ोन 6.78-इंच के डिस्प्ले के साथ आ सकता है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट, 4,500 निट्स पीक ब्राइटनेस और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7i प्रोटेक्शन से लैस होगा।
गेमिंग और मल्टीटास्किंग के लिहाज से इस फ़ोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G200 का प्रोसेसर मिलेगा, जो 8GB LPDDR4X रैम और 256GB तक UFS 2.2 ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ आएगा। कंपनी इस फ़ोन को एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड XOS 15 सॉफ्टवेयर अपडेट पर लांच करेगा, जो AI से कनेक्टेड होगा।
शानदार कैमरा के साथ मिलेगा AI का सपोर्ट
अगर आप फोटोग्राफी लवर है तो इस फ़ोन में OIS सपोर्ट के साथ 50MP का Sony IMX882 प्राइमरी सेंसर मिल सकता है, जो बेहतरीन फोटो खींचने में मदद करेगा। इसमें सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए 13MP का फ्रंट कैमरा मिल सकता है। इसमें म्यूजिक लवर के लिए डुअल JBL स्पीकर का सपोर्ट मिलेगा, जिसकी साउंड क्विलटी काफी बेस्ट है। धुल और पानी से बचाव के लिए IP65 रेटिंग का सपोर्ट मिलता है।

इसमें AI Voice Assistant, AI Camera Features, AI Gaming Mode, AI Translation और One-Tap AI Button जैसे कई AI फीचर्स देखने को मिल सकते है। इस डिवाइस में 5160mAh की बड़ी बैटरी और 45W का फ़ास्ट चार्जिंग तकनीक भी देखने को मिलेगा।
लांच डेट व संभावित कीमत
Infinix ने ऐलान कर दिया है कि इस स्मार्टफोन को गलोबल बाजार में 25 जुलाई को लांच किया जा सकता है। गलोबल लॉन्चिंग के बाद ही इस फ़ोन को भारत में लांच किया जायेगा। इसमें कोरल टाइड्स, मिस्टी वायलेट, मोको साइबर ग्रीन, स्लीक ब्लैक, सोनिक येलो और टाइटेनियम सिल्वर जैसे कई कलर ऑप्शन्स देखने को मिलेंगे। कंपनी के तरफ से इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया गया है।
ये भी पढ़े !
9.96 इंच डिस्प्ले और 8K वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ जल्द दस्तक देगा Samsung Galaxy G Fold, जानें डिटेल
Lava Agni 5 में मिलेगा Dimensity 810 चिप और 12 AI मोड, लॉन्च से पहले जानें सभी खूबियां