अगर आप OnePlus 13 Series के फ़ोन इस्तेमाल करते है तो यह खबर आपके लिए है। दरअसल, कंपनी ने इसके सभी मॉडल में OxygenOS 15 सॉफ्टवेयर अपडेट को शामिल किया है, जिसके वजह से कैमरा क्विलटी, बैटरी पर्फोमन्स और AI फीचर्स में बहुत बदलाव देखने को मिल रहा है।
इस अपडेट के मिलने से यूजर को नया अनुभव देखने को मिलेगा। हालाँकि, कंपनी ने इस फ़ोन को फ्लैगशिप कैटगरी में पेश किया है, जिसके लुक से लेकर फीचर्स तक में कोई कमी देखने को नहीं मिलेगा, तो आइये इसके बारे में जानते है।

OnePlus 13 सीरीज में मिला OxygenOS 15 अपडेट का सपोर्ट
कंपनी ने पिछले महीने ही OxygenOS 15 के लिए रोल आउट रोडमैप किया था। लेकिन, आज इस फ़ोन में OS अपडेट को पूरी तरफ से रिवील कर दिया है। इस अपडेट से पहले यूजर को बीटा वर्जन का भी सपोर्ट मिला था।
इस सॉफ्टवेयर अपडेट के मिलने से मेमोरी यूज को ऑप्टिमाइज करने में आसानी होगी, अपने फोटो, म्यूज़िक और डाक्यूमेंट्स को अच्छे से रिकवर कर सकते है। इसके एलिमेंट या ऑब्जेक्ट को करने का भी मौका मिलता है। इस अपडेट के मिलने से Dynamic Island का भी फीचर्स देखने को मिलेगा।
OnePlus 13 सीरीज के AI फीचर में हुआ Improvement
इस सीरीज में OxygenOS 15 अपडेट मिलने से इसके बैटरी, पर्फोमन्स और कैमरा में काफी सुधार देखने को मिला है। अगर आप OnePlus 13 सीरीज के फ़ोन इस्तेमाल करते है तो आपको AI में भी काफी सुधार देखने को मिलेगा। कहने का मतलव है कि पहले की तुलना में काफी फ़ास्ट और प्रीमियम फील देगा यह फीचर। इस AI टूल्स के माध्यम से चुटकियों में काम को कर सकते है।

AI फीचर्स की बात करें तो इसमें AI translate, AI Call Assistant, AI Retouch, AI Notes, AI Speak, AI Reframe, AI Best Face 2.0, AI Plus Mind, Plus Key AI Search जैसे कई दमदार फीचर्स देखने को मिलेंगे। इतना ही नहीं, अपडेट के मिलने से AI Camera, AI Call Summary, AI Text Extraction Smart Clipboard और Voice-based Note Assistant में भी बहुत कुछ बदलाव हुआ है।
OnePlus 13 सीरीज की कीमत
इस सीरीज में टोटल दो मॉडल शामिल है, जिसमे OnePlus 13 और OnePlus 13R शामिल है। इसके पहले मॉडल को भारत में तीन स्टोरेज वैरियंट में लांच किया है, जिसमे 12GB+256GB की कीमत ₹69,997, 16GB+512GB की कीमत ₹76,997 और 24GB+1TB की कीमत ₹89,997 है।
वहीँ, OnePlus 13R को दो स्टोरेज मॉडल के साथ लांच किया है, जिसमे 12GB+256GB और 16GB+512GB शामिल है। इसके बेस वैरियंट की कीमत ₹42,997 और टॉप वैरियंट की कीमत ₹47,997 है।
ये भी पढ़े !
OnePlus 13 Series में मिलेगा Plus Mind AI फीचर्स, नोट्स और स्क्रीनशॉट को चुटकियों में करेगा स्टोर