Infinix Hot 60 Pro+ AI Features: अगर आप 20,000 रूपए के बजट में AI फीचर्स वाले फ़ोन की तलाश कर रहे है तो Hot 60 Pro+ आपके लिए एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है। हालाँकि, कंपनी ने इस फ़ोन को अभी तक मार्केट में पेश नहीं किया है।
कुछ मीडिया रिपोर्ट से पता चला है कि इस फोन को 25 जुलाई को लांच किया जा सकता है। Infinix के इस बजट फ़ोन में आपको कई तरह के AI फीचर्स देखने को मिलेंगे, जो आपको नया अनुभव प्रदान करेगा। यह फीचर्स ना सिर्फ आपके काम को आसान बनाएगा, बल्कि रोजमर्रा जीवन में आने वाले काम को चुटकियों में कर देगा।

Infinix Hot 60 Pro+ में मिलेंगे एडवांस लेवल के AI फीचर्स
- Customized AI Button: यह खास तरह का AI बटन है, जिसका इस्तेमाल आप ऐप्स या फंक्शंस को आसानी से एक्सेस कर सकते हैं।
- 30+ Apps Support: इस फीचर्स के माध्यम से 30 से ज्यादा ऐप्स को एक साथ सेट कर सकते है, जिससे आप AI का भरपूर लाभ उठा सकते हैं।
- In-built AI Assistant: इसे लंबे समय तक लॉन्ग-प्रेस करने पर इन-बिल्ट AI असिस्टेंट, Folax को भी एक्टिवेट कर सकता है।
- Circle to Search: यह फीचर्स सभी यूजर के लिए बेहद खास है। अगर आपको किसी चीज को जानकारी चाहिए तो स्क्रीन पर उन्हें सर्कल करके जानकारी को प्राप्त कर सकते है।
- AI Voice Assistant: यह फीचर्स कालिंग और भाषा के लिए तैयार किया गया है, जिसके माध्यम से आप भाषा को अपने अनुसार रिमाइंडर कर सकते है।
- AI Writing Assistant: इस फीचर के माध्यम से मेसेज का रिप्लाई देना, टेक्स्ट तैयार करने या टेक्स्ट सजाने के लिए कर सकते है।
- AI Portrait Enhancer: अगर आप फोटोग्राफी लवर है तो यह AI टूल्स आपके लिए है, जिसके माध्यम से फोटो और वीडियो की क्विलटी को बढ़ा सकते है।

क्यों खरीदें यह स्मार्टफोन
वैसे तो Infinix Hot 60 Pro+ को खरीदने के कई वजह है, जिसमे इसके कैमरा, AI फीचर्स, बैटरी, पर्फोमन्स और पर्फोमन्स भी शामिल है।
- इसमें ड्यूल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा, जिसमे 50MP का Sony IMX882 सेंसर और 8MP का पोट्रेड कैमरा शामिल होगा। इसके फ्रंट में 16MP का सेल्फी सेंसर देखने को मिल सकता है।
- यह डिवाइस AI Call Assistant, AI Voice Assistant, AI Writing Assistant, Circle to Search, One-Tap AI Button, AI Portrait Enhancer और AI Cam जैसे कई AI फीचर्स मिलेंगे।
- पावर बैकअप के लिए इस फ़ोन में 5130mAh की दमदार बैटरी मिल सकती है, जो 45W फ़ास्ट चार्जर से लैस रहेगा।
- मल्टीटास्किंग के लिए इस फ़ोन में Mediatek Helio G200 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जा सकता है, जो 2.2 GHz तकनीक से लैस रहेगा।
ये भी पढ़े !
25 जुलाई को लांच होगा Infinix Hot 60 Pro+, मिलेगा 5160mAh दमदार बैटरी के साथ कई धांसू फीचर्स
9.96 इंच डिस्प्ले और 8K वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ जल्द दस्तक देगा Samsung Galaxy G Fold, जानें डिटेल
Lava Agni 5 में मिलेगा Dimensity 810 चिप और 12 AI मोड, लॉन्च से पहले जानें सभी खूबियां