OPPO K13 Review: 18,000 रूपए के बजट में आपके लिए कितना है बेस्ट ?, यहां समझें

OPPO K13 Review: भारतीय स्मार्टफोन बाजार में 18,000 रूपए से 20,000 रुपये के बजट में स्मार्टफोन्स की भरमार है। ऐसे में Oppo ने भी अपना मिडरेंज फ़ोन OPPO K13 को हाल ही में पेश किया है। हालाँकि, इस फ़ोन का डिजाइन से फीचर्स तक में कोई कमी देखने को नहीं मिला है। अब सवाल आता है कि क्या ओप्पो का यह फ़ोन आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन बन सकता है तो चलिए इस रिव्यु से समझते है। 

OPPO K13: डिजाइन और डिस्प्ले

OPPO ने इस बजट फ़ोन का डिज़ाइन कुछ इस तरह से किया है की अगर आप दोनों हाथों से पकड़ कर लैंडस्केप मोड मैं गेम को खेल सकते है। गलती से अगर आपका फ़ोन गिर भी जाता है तो फ़ोन पर ज्यादा प्रभाव नहीं दिखेगा।

वहीँ, इस फ़ोन में 6.67 इंच की FHD+ AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz के रिफ्रेश रेट और 1200nits की पीक ब्राइटनेस से लैस है। इस बजट फ़ोन का 92.2% Screen to Body रेश्यो गेमिंग और व्यूइंग एक्सपेरियंस काफी जबरदस्त है। 

OPPO K13 Design and Display
OPPO K13 Design and Display

OPPO K13: प्रोसेसर और स्टोरेज 

गेमिंग करने के लिए इस फ़ोन में लेटेस्ट Qualcomm Snapdragon 6 Gen 4 का पावरफुल प्रोसेसर मिल जाता है, जो 4 नैनोमीटर टेक्नोलॉजी पर रन करने की क्षमता रखता हैं। सोशल मीडिया चलाने, वीडियो देखने, चैटिंग करने और ब्राउजिंग जैसे कामों को करने में बेहतर अनुभव प्रदान करता हैं।

इसमें डाटा स्टोर करने के लिए दो स्टोरेज मिलते है, जिसमे 8GB रैम +128GB इंटरनल स्टोरेज और 8GB रैम + 256GB इंटरनल स्टोरेज शामिल है। साथ ही, इस डिवाइस में BGMI, Free Fire या Call of Duty Mobile जैसे गेम्स मीडियम का भी सपोर्ट मिल जाता है। 

OPPO K13: रियर कैमरा और फ्रंट कैमरा 

कैमरा फीचर्स की बात करें तो इस स्मार्टफोन में दो कैमरा मिलते हैं, जिसमे 50MP का f/1.9 अपर्चर और 2MP का डेप्थ सेंसर शामिल है। दोनों ही कैमरा सेंसर फोटो को कैप्चर करने के लिए बेहतरीन विकल्प सबित हुआ है। इसमें सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। इसमें वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए 4K @ 30 fps तक का सपोर्ट मिल जाता है।  

OPPO K13: बैटरी लाइफ और चार्जिंग फीचर

पावर बैकअप के लिए इस स्मार्टफोन में 7000mah की विशालकाय बैटरी मिल जाता है। यह बैटरी 30 मिनट में 0 से 58% चार्ज होने की क्षमता रखता है। इसमें आपको 80W का फ़ास्ट चार्जर देखने को मिलता है, हो 55 मिनट में फ़ोन को फुल चार्ज करने की ताकत रखता है।

OPPO K13 Battery Performance
OPPO K13 Battery Performance

OPPO K13: कीमत

ओप्पो ने अपने इस किफायती स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में दो स्टोरेज वैरियंट में लांच किया है। इसके 8GB रैम +128GB इंटरनल स्टोरेज की कीमत ₹17,898 और 8GB रैम + 256GB इंटरनल स्टोरेज की कीमत ₹19,999 है। दोनों ही मॉडल आपको ई-कॉमर्स साइट Flipkart और Amazon पर देखने को मिल जायेगा। इसके आलावा, इस डिवाइस को आप कंपनी की ऑफिशल साइट और ऑफलाइन स्टोर से भी खरीद सकते है।

ये भी पढ़े !

Super AMOLED डिस्प्ले और 50MP कैमरा के साथ खरीदें Samsung Galaxy F36, कीमत 18 हज़ार से कम

Vivo T4R 5G का कलर वैरियंट और डिजाइन हुआ लीक, जानिए पूरा डिटेल्स

120W फ़ास्ट चार्जर और 144Hz हाई रिफ्रेश रेट के साथ आ रहा Xiaomi 16 Pro, जानें सबकुछ


Janvi Singh

जानवी सिंह स्मार्टफोन से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाती हैं। नए मोबाइल फोन और फीचर्स को परखने में इन्हे खास दिलचस्पी है। स्मार्टफोन की दुनिया में क्या नया हो रहा है या फिर कोण सी नयी फ़ोन है, इसकी अपडेट देने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं। इन्हे खाली वक्त में फोटोग्राफी करना और ट्रैवल ब्लॉग पढ़ना पसंद है। मोबाइल कैमरा टेक्नोलॉजी पर इनकी खास नजर रखती हैं।