सैमसंग ने ऑफिशल रूप से अपने मिडरेंज स्मार्टफोन Galaxy A33 के साथ-साथ कई फ़ोन्स में One UI 8 अपडेट को शामिल कर दिया है। इस अपडेट के मिलने से फ़ोन के पर्फोमन्स, कैमरा फीचर्स और बैटरी लाइफ में काफी सुधार देखने को मिलेगा।
ऐसे में अगर आप भी सैमसंग का फ़ोन्स इस्तेमाल करते है तो यह खबर आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित होगा। दरअसल, कंपनी ने One UI 8 अपडेट को Android 16 पर आधारित बीटा वर्जन के साथ लांच किया है। इस अपडेट में यूजर को नए फीचर्स का भी अनुभव देखने को मिलेगा, तो आइये इसके बारे में विस्तार से जानते है।
Galaxy A33 को मिला बीटा वर्जन One UI 8 अपडेट
अगर आप सैमसंग का बजट फ़ोन Samsung Galaxy A33 का इस्तेमाल करते है तो इसमें आपको Android 16 पर बेस्ड One UI 8 का अपडेट मिल जाता है। इस अपडेट के मिलने से AI-फीचर्स, बेहतर ऑटोमेशन, और मजबूत बिल्ड क्विलटी व सिक्योरिटी में बहुत बड़ा बदलाव हुआ है। इससे यूजर को नया अनुभव और फीचर्स का लाभ देखने को मिल जाता है।

Samsung के इन फ़ोन्स को भी मिला Android 16 बेस्ड One UI 8 अपडेट
सैमसंग ने सिर्फ Galaxy A33 में इस अपडेट को शामिल नहीं किया है। बल्कि, कई मिडरेंज और फ्लैगशिप फ़ोन भी है, जिनमे आप इस फीचर्स का सपोर्ट मिलेगा तो आइये इस लिस्ट के बारे में जानते है।
- Galaxy S25 lineup
- Galaxy S24 series
- Galaxy S23 and S23 FE
- Galaxy Z Fold 6, Fold 5, Fold 4
- Galaxy Z Flip 6, Flip 5, Flip 4
- Galaxy A series
- Galaxy M and F series
- Galaxy Tab series
One UI 8 अपडेट में शामिल हुए कई नए फीचर्स
- इस अपडेट के मिलने से AI को रियल टाइम में ऑन-स्क्रीन कंटेंट पहचानने और ‘नैचुरल इंटरैक्शन्स’ की क्षमता और बेहतर हो जाता है।
- वहीं, UX को Galaxy प्रोडक्ट्स के अलग-अलग फॉर्म फैक्टर्स के लिए तैयार किया गया है, ताकि प्रोडक्टिविटी और एफिशिएंसी को यूजर अपने रोजाना रूटीन के लिए ऑप्टिमाइज्ड इंटरैक्शन्स कर सके।
- इसके आलावा, इस अपडेट में आपको Now Bar और Now Brief फीचर्स जॉब मैनेजमेंट, पर्सनलाइज्ड ग्रीटिंग्स और सजेशन्स का भी सपोर्ट मिल जाता है।
- इस अपडेट को बीटा वर्जन के साथ लाया है, जो Samsung Galaxy S25 सीरीज के कैमरा क्विक को स्वाइप अप या डाउन कर सकते है।
- Reminder ऐप में प्रीसेट टेम्पलेट्स और ऑटो-कम्प्लीट रिकवर करने की सुविधा प्रदान करता हैं। इसमें यूजर्स टू-डू लिस्ट जैसे फाइल्स को सिंगल टैप कवरअप कर सकते है, जिससे आप ऑनलाइन के जाइये अपनों से जुड़ सकते है और वॉयस-बेस्ड कमांड्स से नोटिफिकेशन्स ऐड कर सकते हैं।
ये भी पढ़े !
Galaxy F17 में मिलेगा One UI 7 सॉफ्टवेयर अपडेट और AI फीचर्स का भरपूर सपोर्ट, जानें डिटेल
Xiaomi 16 Ultra: 200MP Leica कैमरा और XRING O1 प्रोसेसर के साथ धूम मचाएगा शाओमी का ये फ्लैगशिप फ़ोन
AI Call Assistant और AI Voice Assistant फीचर्स से लैस होगा Infinix Hot 60 Pro+, जानें डिटेल