Vivo Y37t: स्मार्टफोन कंपनी Vivo अपने Y सीरीज को गलोबल मार्केट में लाने की तैयारी कर रहा है। वर्तमान समय में इस सीरीज को गूगल प्ले कंसोल सपोर्टेड पर देखा गया है। हालाँकि, आज हम आपको इस सीरीज के अपकमिंग मॉडल Vivo Y37t के बारे में जानकारी दे रहे है।
दरअसल, इस अपकमिंग स्मार्टफोन को मॉडल नंबर V2443A के साथ गूगल प्ले कंसोल पर लिस्ट किया गया है। कहा जा रहा है कि चीन के बाद ही भारत में फ़ोन को लांच किया जायेगा। इसके फीचर्स और लांच डेट के बारे में अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

गूगल प्ले कंसोल सपोर्टेड पर नज़र आया यह डिवाइस
Vivo Y37t को Google Play कंसोल सपोर्टेड डिवाइसेस में देखा जा चूका है। इससे कन्फर्म हो गया है कि इस डिवाइस को बहुत जल्द चीन समेत गलोबल बाजार में उतारा जायेगा। दरअसल, इस डिवाइस को ‘V2443A’ मॉडल नंबर के साथ देखा गया है। यह डिवाइस मिडरेंज बजट में लांच हो सकता है।
Vivo Y37t के संभावित स्पेसिफिकेशन्स
वैसे तो कंपनी के तरफ से इसके फीचर्स के बारे में कोई खुलासा नहीं किया गया है। एक रिपोर्ट में कहा गया है कि इस डिवाइस को Vivo Y37 5G के अपग्रेट वर्जन पर तैयार किया जा रहा है। इसमें 6.56 इंच के LCD डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है, जिसका रेज्युलेशन 1612 x 720 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 90Hz हो सकता है। इस डिवाइस को Android 14 या Android 15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर लांच किया जा सकता है। इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर का भी सपोर्ट मिलेगा।
बेहतरीन पर्फोमन्स के लिए इस डिवाइस में MediaTek Dimensity 6300 का पावरफुल प्रोसेसर मिल सकता है। यह प्रोसेसर 12GB RAM और 256GB तक की इनबिल्ट स्टोरेज से लैस रहेगा। इसके स्टोरेज को आप माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए एक्सपेंड भी कर सकते हैं। फोटोग्राफी और विडिओग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, जिसमे 13MP का मेन और एक सेकेंडरी कैमरा शामिल होगा।

Vivo Y37t कब होगा लांच
अभी Vivo Y37t फ़ोन का लिस्टिंग किया गया है। लेकिन, इसके लांच डेट, फीचर्स और कीमत के बारे में अच्छे तरीके से खुलासा नहीं किया गया है। लीक खबरों की माने तो दिसंबर 2025 या 2026 के शुरुआत तक इस डिवाइस को पेश किया जा सकता है।
ये भी पढ़े !
Vivo X200 5G: 9 हज़ार रूपए सस्ता मिल रहा वीवो का ये फ्लैगशिप फ़ोन, जानें ऑफर डिटेल
5700mAh बैटरी, 32MP सेल्फी कैमरा और 8GB रैम के साथ खरीदें iQOO Z10R, कीमत सिर्फ इतना
Huawei Mate XT 2 के प्रोसेसर और कैमरा में होगा बड़ा बदलाव, जानें डिटेल्स