HMD Crest 2 भारत में जल्द करेगा एंट्री, प्रीमियम लुक के साथ मिलेगा 50MP AI कैमरा 

HMD Crest 2: पिछले एक साल से HMD अपने बजट स्मार्टफोन पोर्टफोलियो को आगे बढ़ाने के लिए एक से बढ़कर एक बजट डिवाइस को पेश कर रहा है। ऐसे में खबर आ रही है कि, HMD एक और नया स्मार्टफोन HMD Crest 2 को पेश कर सकती है। 

हालाँकि, इसकी लांच डेट को लेकर किसी भी तरह का खुलासा नहीं किया गया है। लेकिन, उम्मीद जताई जा रही है इसी साल इस डिवाइस को पेश किया जायेगा। इस फ़ोन में Unisoc T760 का पावरफुल प्रोसेसर और 5000mAh की दमदार बैटरी देखने को मिल सकता है, तो चलिए इसके बारे में जानते है।  

HMD Crest 2 Design
HMD Crest 2 Design

HMD Crest 2 में मिलेगा प्रीमियम डिजाइन

इस स्मार्टफोन में प्लेन बैक के साथ एक सिंपल और सोफिस्टिकेटेड डिजाइन दिया जा सकता है। साथ ही, इस डिवाइस में आपको टेक्सचर्ड फिनिश का भी सपोर्ट मिलेगा। वहीँ, इसके रियर पैनल के लेफ्ट कॉर्नर में एक रेक्टेंगुलर और बीच में लोगो, जो दिखने में पंचहोल कटआउट के तरह होगा। कुल मिलाकर इस फ़ोन का लुक काफी शानदार होने वाला है।

50MP AI कैमरा सेटअप के साथ आएगा यह स्मार्टफोन 

फोटोग्राफी और विडिओग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन में 50MP का AI कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। इस स्मार्टफोन में सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए भी 50MP का फ्रंट कैमरा सेटअप मिलेगा, जो फोटोग्राफर्स के    लिए काफी शानदार विकल्प रहने वाला है। इसमें वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए 4K का सपोर्ट मिल सकता है।

HMD Crest 2 के संभावित स्पेसिफिकेशन्स

चीनी टिपस्टर के मुताबिक, HMD CREST 2 को UNISOC T8300 5G प्रोसेसर के साथ लांच किया जा सकता है। यह प्रोसेसर Android 14 या Android 15 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ लांच किया जा सकता है। ग्राफ़िक्स के लिए इसमें Mali-G57 MC4 GPU का इस्तेमाल किया जायेगा।  

HMD Crest 2 Specification
HMD Crest 2 Specification

लांच डेट व संभावित कीमत

कंपनी ने HMD Crest 2 के लॉन्चिंग डेट और कीमत को लेकर किसी भी तरह का खुलासा नहीं किया है। लेकिन, उम्मीद जताई जा रही है कि इसी साल इस डिवाइस को लांच किया जा सकता है। लॉन्चिग के बाद इस फ़ोन को कंपनी की ऑफिशल वेबसाइट और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कर दिया जायेगा। इसमें 5000mAh की दमदार बैटरी के साथ 33W का फ़ास्ट चार्जर दिया जा सकता है।

ये भी पढ़े !

Galaxy F17 में मिलेगा One UI 7 सॉफ्टवेयर अपडेट और AI फीचर्स का भरपूर सपोर्ट, जानें डिटेल

AI Call Assistant और AI Voice Assistant फीचर्स से लैस होगा Infinix Hot 60 Pro+, जानें डिटेल

25 जुलाई को भारत में दस्तक देगा Lava Blaze Dragon, 10 हज़ार से कम में मिलेगा सबकुछ


Janvi Singh

जानवी सिंह स्मार्टफोन से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाती हैं। नए मोबाइल फोन और फीचर्स को परखने में इन्हे खास दिलचस्पी है। स्मार्टफोन की दुनिया में क्या नया हो रहा है या फिर कोण सी नयी फ़ोन है, इसकी अपडेट देने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं। इन्हे खाली वक्त में फोटोग्राफी करना और ट्रैवल ब्लॉग पढ़ना पसंद है। मोबाइल कैमरा टेक्नोलॉजी पर इनकी खास नजर रखती हैं।